सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   elon musk xai hiring talent engineer salary package details

xAI: एलन मस्क दे रहे हैं 2.18 करोड़ के पैकेज वाली नौकरी... बस आना चाहिए ये काम

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Sun, 25 Jan 2026 06:21 PM IST
विज्ञापन
सार

xAI Talent Engineers Hiring: एलन मस्क अपनी xAI टीम का विस्तार कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें 'टैलेंट इंजीनियर्स' की तलाश है। इस पोजिशन में चुने गए इंजीनियर्स सीधे मस्क को रिपोर्ट करेंगे।

elon musk xai hiring talent engineer salary package details
xAI - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दुनिया के सबरे रइस बिजनेसमैन एलन मस्क ने अपनी एआई कंपनी xAI में नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। इस नौकरी के लिए कितनी सैलरी मिल रही है, यह सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। कंपनी एक छोटी लेकिन बेहद प्रभावशाली टीम तैयार कर रही है और इसमें शामिल होने वाले लोगों को वह रुतबा और पैसा मिलेगा जिसकी लोग केवल कल्पना करते हैं। आखिर क्या है यह जॉब और क्यों मस्क इसके लिए इतने पैसे देने को तैयार हैं, आइए जानते हैं।
Trending Videos


किसे ढूंढ रहे हैं एलन मस्क?
एलन मस्क की कंपनी xAI इस समय अपनी एलीट टीम का विस्तार कर रही है और इसके लिए उन्हें 'टैलेंट इंजीनियर' की तलाश है। यह पद किसी साधारण भर्ती करने वाले या एचआर प्रोफेशनल के लिए नहीं है। मस्क को ऐसे इंजीनियर्स की जरूरत है जो सिर्फ कोडिंग तक सीमित न रहें, बल्कि कोडिंग के पीछे के विचार और गहराई को भी समझ सकें। इस रोल के लिए वही व्यक्ति फिट बैठ सकता है जो तकनीकी रूप से इतना सक्षम हो कि वह दुनिया के बेहतरीन एआई एक्सपर्ट्स के आइडिया, स्किल्स और उनकी सोच को बारीकी से परख सके। कंपनी का लक्ष्य अपने एआई ऑपरेशन्स को बहुत बड़े स्तर पर ले जाना है, जिसके लिए उसे सबसे बेहतरीन  की जरूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सैलरी और सुविधाओं का अंबार
इस जॉब की खास बात यह है कि चुने गए टैलेंट इंजीनियर्स सीधे एलन मस्क को रिपोर्ट करेंगे। इसका मतलब है कि इस रोल में काम करने वाले लोग कंपनी के सबसे अहम फैसलों और AI से जुड़ी रणनीतियों का सीधा हिस्सा होंगे। टेक इंडस्ट्री में यह मौका बहुत कम लोगों को मिलता है। xAI ने इस पद के लिए सालाना $120,000 से $240,000 तक की सैलरी तय की है। भारतीय रुपये में यह रकम करीब ₹1 करोड़ से ₹2.18 करोड़ के बीच बैठती है। यह नौकरी अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के पालो ऑल्टो में होगी। सैलरी के अलावा कंपनी इक्विटी, हेल्थ इंश्योरेंस और रिटायरमेंट प्लान जैसे अतिरिक्त फायदे भी दे रही है।

क्यों खास है यह जिम्मेदारी?
इस नौकरी की सबसे बड़ी खासियत इसकी रिपोर्टिंग स्ट्रक्चर में छिपी है। चुने गए टैलेंट इंजीनियर्स को किसी मध्यम स्तर के मैनेजर के बजाय सीधे एलन मस्क को रिपोर्ट करना होगा। इसका मतलब है कि मस्क खुद इस टीम की प्रगति पर नजर रखेंगे। यह भूमिका उन लोगों के लिए है जो टेक्नोलॉजी और टैलेंट को जोड़ने वाली बड़ी तस्वीर देख सकते हैं। करोड़ों की सैलरी और सीधे मस्क के साथ काम करने का अवसर इस जॉब को उन एलीट इंजीनियर्स के लिए एक सपना सच होने जैसा बनाता है जो भविष्य की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को विकसित होते हुए देखना और उसका हिस्सा बनना चाहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed