Republic Day 2026: मेटा एआई की मदद से खास बनाएं गणतंत्र दिवस, सेकंड्स में तैयार करें यूनीक स्टिकर, जानें कैसे
WhatsApp AI Stickers: एआई के इस दौर में 26 जनवरी पर सिर्फ Happy Republic Day लिखना पुराना स्टाइल हो जाएगा। इसलिए इस बार गणतंत्र दिवस 2026 को खास बनाने के लिए व्हाट्सएप का मेटा एआई फीचर आपकी मदद करेगा। अब आप साधारण मैसेज के बजाय खुद के डिजाइन किए हुए एआई स्टिकर्स भेज सकेंगे। बस एक प्रॉम्प्ट और आपका कस्टमाइज्ड स्टिकर तैयार। जानें कैसे...
विस्तार
अगर आप साधारण हैप्पी रिपब्लिक डे मैसेज से हटकर कुछ अलग करना चाहते हैं, तो व्हाट्सएप का एआई स्टीकर जेनरेटिव आपके बहुत काम आ सकता है। मेटा एआई की मदद से यूजर्स कुछ सेकंड में कस्टम देशभक्ति स्टिकर्स बना सकते हैं और दोस्तों-परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर एआई से रिपब्लिक डे स्टिकर्स कैसे बनाएं?
अगर आपके व्हाट्सएप में मेटा एआई फीचर उपलब्ध है, तो इन स्टेप्स को फॉलो करके आप गणतंत्र दिवस पर कुछ अलग तरीके से शुभकामनाएं भेज सकते हैं। इसके लिए:
- चैट बॉक्स खोलें: सबसे पहले व्हाट्सएप पर किसी भी चैट को ओपन करें।
- क्रिएट ऑप्शन: इमोजी आइकन पर जाकर स्टीकर टैब चुनें और वहां क्रियेट पर क्लिक करें।
- अपनी कल्पना लिखें: जेनरेटिव विड एआई पर टैप करें और अपना प्रॉम्प्ट डालें। जैसे Indian flag with glowing neon Ashoka Chakra।
- रिजल्ट: इतना करते ही व्हाट्सएप आपके सामने 4-5 विकल्प रखेगा। पसंद आने पर उसे टैप करें और इसे सेव या शेयर कर सकते हैं।
मेटा एआई के लिए बेस्ट रिपब्लिक डे प्रॉम्प्ट्स
व्हाट्सएप पर एआई स्टीकर बनाने के लिए आप उन पर Cute Indian child saluting with tricolour background, Ashoka Chakra glowing neon style, Republic Day 2026 futuristic text art, Indian map made of saffron, white and green flowers, Tiger running with Indian flag cape इन प्रॉम्प्ट्स को ट्राय कर सकते हैं। इसके बाद इसे सेव कर लें और शेयर करें।
अगर मेटा एआईफीचर न मिले तो क्या करें?
अगर आपके व्हाट्सएप में एआई स्टिकर फीचर अभी उपलब्ध नहीं है या आप मेटा एआई के साथ डेटा शेयर नहीं करना चाहते, लेकिन आप स्टीकर वाला संदेश भेजना चाहते हैं। तो आप इन एप्स का इस्तेमाल करके कूल स्टीकर भेज सकते हैं।
- Sticker.ly: इसके ऑटो कट फीचर से आप अपनी फोटो का स्टिकर बना सकते हैं।
- Picsart: अगर आप खुद एडिटिंग के शौकीन हैं, तो टेक्स्ट और फिल्टर्स जोड़ने के लिए यह बेस्ट है।
- Stickify: इसमें पहले से बने हजारों रिपब्लिक डे स्टिकर्स की लाइब्रेरी मौजूद है।