Gmail Schedule : क्या आप भी जरूरी ईमेल भेजना भूल जाते हैं ? इस ट्रिक से तय समय पर अपने आप पहुंच जाएगा आपका मेल
Gmail : डिजीटल वर्क कल्चर में समय पर ईमेल भेजना उतना ही जरूरी होता है, जितना की टाइम पर ऑफिस पहुंचना, लेकिन कभी-कभी हम काम में इतना उलझ जाते हैं कि समय पर ईमेल नहीं भेज पाते। इसके बाद बॉस की डांट सुननी पड़ती है। इसी समस्या का समाधान है जीमेल का Schedule Send फीचर, जिसकी मदद से यूजर पहले से ईमेल लिखकर तय तारीख और समय पर भेजने के लिए शेड्यूल कर सकते हैं। जानिए ये कैसे काम करेगा?
विस्तार
अगर आप भी सुबह की मीटिंग रिपोर्ट या जरूरी ईमेल भेजना भूल जाते हैं, तो जीमेल का शेड्यूल सेंड फीचर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। ये आपको एडवांस में ईमेल सेट करने की सुविधा देता है जो तय समय पर अपने आप डिलीवर हो जाता है। ये सुविधा मोबाइल और लैपटॉप दोनों पर उपलब्ध है और ऑफिस रिपोर्ट, फॉलो-अप और जरूरी कम्युनिकेशन को आसान बनाती है।
क्या है Gmail का Schedule Send फीचर?
शेड्यूल सेंड जीमेल का एक इनबिल्ट फीचर है, जिसकी मदद से आप ईमेल को पहले से लिखकर किसी भविष्य की तारीख और समय पर भेजने के लिए सेट कर सकते हैं। तय समय आते ही Gmail खुद-ब-खुद वो ईमेल भेज देता है, चाहे उस वक्त आपका फोन बंद ही क्यों न हो।
ये भी पढ़े: Shorts Timer Feature: अब शॉर्ट्स में नहीं जाया होगा आपका वक्त! यूट्यूब का ये फीचर रोकेगा लत, जानें कैसे ?
मोबाइल में Gmail Schedule Send कैसे इस्तेमाल करें?
मोबाइल यूजर्स के लिए यह फीचर बेहद आसान है। इसके लिए आपको बस कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा। सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में जीमेल एप खोलें। इसके बाद कंपोस पर टैप करें और ईमेल लिखें। इसमें अपना रिसीवर की ईमेल ID और सब्जेक्ट डालें। ऊपर दाईं ओर दिख रहे तीन डॉट पर टैप करें। शेड्यूल सेंड विकल्प चुनें और दिए गए समय जैसे सुबह, दोपहर या कस्टम डेट-टाइम चुनकर कंफर्म कर दें। अब आपका ईमेल तय समय पर अपने-आप भेज दिया जाएगा।
लैपटॉप या कंप्यूटर से कैसे करें ईमेल शेड्यूल?
अगर आप लैपटॉप या डेस्कटॉप से काम करते हैं, तो आपको पहले ब्राउजर में जीमेल खोलना होगा। फिर कंपोज पर क्लिक करें और ईमेल लिखें। रिसीवर और सब्जेक्ट डालने के बाद नीले सेंड बटन के पास बने ऐरो पर क्लिक करें। शेड्यूल सेंड चुनें और समय सेट कर दें।
ये भी पढ़े: Camera Tips: सिर्फ फोटो-वीडियो नहीं, कमाल का मल्टीटूल है स्मार्टफोन कैमरा, जानें इसके 5 जबरदस्त इस्तेमाल
किन लोगों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद?
यह फीचर खासतौर पर ऑफिस कर्मचारियों, फ्रीलांसर, रिमोट वर्कर्स, मैनेजर्स और टीम लीड्स के लिए अधिक फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके अलावा स्टूडेंट्स जो असाइनमेंट मेल करते हैं वो भी बिना देरी के समय पर भेज सकते हैं।
https://youtu.be/caFBpMBDvOs?si=SdQyOpHZ3j_ha5hz