मेटा से 1500 कर्मचारियों की छंटनी: ये शख्स बोला- बढ़िया फैसला; कभी जुकरबर्ग ने इन्हें भी नौकरी से किया था बाहर
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 15,000 कर्मचारियों वाले इस डिविजन से 1,000 से अधिक लोगों की छंटनी की जा रही है। प्रभावित कर्मचारियों को चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर एंड्रयू बोसवर्थ की एक आंतरिक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी गई।
विस्तार
मेटा ने हाल ही में अपने रियलिटी लैब्स डिविजन से 1,000 से ज्यादा पदों में कटौती का एलान किया है। इसे वर्चुअल रियलिटी (वीआर) और मेटावर्स से पीछे हटने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। वहीं ऑक्युलस के संस्थापक पामर लकी ने इस फैसले का समर्थन किया है। लकी का कहना है कि यह कदम लंबे समय में वीआर इकोसिस्टम को मजबूत कर सकता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबी पोस्ट में लकी ने कहा कि उनका नजरिया वीआर इंडस्ट्री और मीडिया में चल रही आम धारणा से अलग है। उन्होंने लिखा, 'यह कोई आपदा नहीं है। मेटा के पास अब भी वीआर पर काम करने वाली सबसे बड़ी टीम है और कोई भी इसके आसपास भी नहीं है।'
ये भी पढ़ें: UKPSC Lecturer: लेक्चरर के 808 पदों पर भर्ती, 1.51 लाख तक सैलरी; तुरंत भर दें फॉर्म, कल है अंतिम तिथि
बढ़ा-चढ़ाकर पेश हो रहा आंकड़ा- पामर लकी
उन्होंने कहा, 'मेटा वीआर छोड़ रहा है, वाला नैरेटिव साफ तौर पर गलत है। संख्यात्मक रूप से देखें तो 1500 कमर्चारियों (15000 कर्मचारियों के मुकाबले) 10 प्रतिशत की छंटनी छह महीने के सामान्य कर्मचारियों के घटने-बढ़ने को 60 दिनों में समेटने जैसी है।' लकी ने तर्क दिया कि रियलिटी लैब्स में अनुमानित 10 प्रतिशत छंटनी को जरूरत से ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर देखा जा रहा है। उन्होंने माना कि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कटौती से झटका और दर्द जरूर होता है, लेकिन इससे वीआर विकास में मेटा की प्रमुख स्थिति नहीं बदलती।
उन्होंने यह भी कहा कि रियलिटी लैब्स से हटाए गए करीब 1,500 पदों में से अधिकांश फर्स्ट-पार्टी कंटेंट टीमों से जुड़े थे, यानी मेटा के अपने गेम स्टूडियो, जो थर्ड-पार्टी डेवलपर्स से सीधे प्रतिस्पर्धा कर रहे थे। लकी के मुताबिक यह आंतरिक प्रतिस्पर्धा बाजार को विकृत कर रही थी।
ये भी पढ़ें: RRB Group D: 21 जनवरी से नहीं भर सकेंगे ग्रुप डी भर्ती का फॉर्म; रेलवे ने किया संशोधन, नोट करें नई तिथियां
2017 में पामर को कंपनी से निकाला गया था
- उन्होंने कहा, 'पूरे इकोसिस्टम को दबा देना और भी कम तर्कसंगत है। छोटे-बड़े हर डेवलपर को मेटा के स्वामित्व वाली टीमों से मुकाबला करने में बेहद मुश्किल हुई है, जिनके पास ऐसे बजट थे जो उनकी कमाई की क्षमता से कहीं ज्यादा थे।'
- पामर लकी कभी मेटा की वीआर महत्वाकांक्षाओं का अहम हिस्सा थे, लेकिन एक राजनीतिक विवाद के बाद उन्हें 2017 में कंपनी से निकाल दिया गया था।
- हालांकि, 2026 तक लकी और मेटा के बीच आधिकारिक रूप से सुलह हो चुकी है और दोनों सैन्य तकनीक परियोजनाओं पर साथ काम कर रहे हैं।
अन्य वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadget news and mobile reviews, apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news in hindi from Tech and more Hindi News.