{"_id":"696e6ea0b87bacb81f09727a","slug":"china-smartphone-market-apple-gains-top-position-xiaomi-huawei-down-2026-01-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"अपने ही घर में मात खा रहे चीनी स्मार्टफोन्स: इस अमेरिकन फोन ने सबको पछाड़ा, Xiaomi-Huawei भी पीछे छूटे","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
अपने ही घर में मात खा रहे चीनी स्मार्टफोन्स: इस अमेरिकन फोन ने सबको पछाड़ा, Xiaomi-Huawei भी पीछे छूटे
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Tue, 20 Jan 2026 07:31 AM IST
सार
दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार चीन में Apple ने बड़ा उलटफेर कर दिया है। जहां चीनी कंपनियां दबाव में दिख रही हैं, वहीं iPhone की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है। मेमोरी चिप संकट के बीच भी Apple ने नंबर-1 पोजिशन हासिल कर ली।
विज्ञापन
1 of 3
Apple iPhone 17
- फोटो : Apple
Link Copied
दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार यानी चीन में इस बार एपल ने अपना झंडा गाड़ दिया है। ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, पिछली तिमाही में एपल की बिक्री में 28% का जबरदस्त उछाल देखा गया। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि एपल ने यह मुकाम तब हासिल किया जब पूरी दुनिया के टेक सेक्टर में चिप की किल्लत मची हुई है। आलम यह रहा कि दिसंबर की तिमाही में चीन में बिकने वाला हर पांचवां फोन सिर्फ और सिर्फ iPhone था। वहीं दूसरी ओर, शाओमी और हुवावे जैसी कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट आई है।
Trending Videos
2 of 3
iPhone 17
- फोटो : Apple
चिप का संकट और एपल पर असर
स्मार्टफोन इंडस्ट्री इस वक्त मेमोरी चिप की भारी कमी से जूझ रही है। असल में, चिप बनाने वाली कंपनियां अब अपना सारा ध्यान AI चिप्स की तरफ लगा रही हैं, क्योंकि वहां ज्यादा मुनाफा है। इससे स्मार्टफोन के लिए जरूरी मेमोरी चिप की कीमतें आसमान छूने लगी हैं।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि 2026 की पहली तिमाही तक इन चिप्स के दाम 40-50% तक और बढ़ सकते हैं। लेकिन यहां एपल को एक बड़ा फायदा मिला। चूंकि एपल के फोन प्रीमियम कैटेगरी में आते हैं, इसलिए उन पर बढ़ी हुई कीमतों का ज्यादा असर नहीं पड़ता। दूसरी तरफ, शाओमी जैसी कंपनियां जो सस्ते और मिड-रेंज फोन बनाती हैं, उनके लिए सप्लाई और कीमत का तालमेल बिठाना मुश्किल हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 3
iPhone 17 Air
- फोटो : Apple
iPhone 17 सुपरहिट, लेकिन Air पड़ा ठंडा
एपल की इस जीत में सबसे बड़ा हाथ iPhone 17 सीरीज का रहा है। हालांकि, iPhone Air मॉडल कंपनी के लिए एक कमजोर कड़ी साबित हुआ। इसे चीन में काफी देर से लॉन्च किया गया और फोन को पतला बनाने की होड़ में एपल ने इसके फीचर्स के साथ काफी समझौता कर दिया था, जिसे ग्राहकों ने पसंद नहीं किया। लेकिन iPhone 17 के बाकी मॉडल्स ने ऐसी धूम मचाई कि एपल सीधे टॉप पर पहुंच गया।
आने वाला समय शाओमी और हुवावे जैसी कंपनियों के लिए और भी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। हुवावे और एपल दोनों का मार्केट शेयर फिलहाल 17-17% के आसपास है, लेकिन एपल की सालाना ग्रोथ (7.5%) उसे बढ़त दिला रही है। अब मिड-रेंज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों को अपनी रणनीति बदलनी होगी, वरना महंगे फोन बेचने वाली कंपनियां इस चिप संकट के दौर में बाजी मार ले जाएंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।