{"_id":"696f2d1d6e82eada7e0e80e6","slug":"7-must-have-smartphone-accessories-for-better-protection-and-power-2026-01-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Accessories: आपका स्मार्टफोन कितना भी महंगा हो, ये 7 जरूरी एक्सेसरीज न हों तो अधूरा है फोन","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Accessories: आपका स्मार्टफोन कितना भी महंगा हो, ये 7 जरूरी एक्सेसरीज न हों तो अधूरा है फोन
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Tue, 20 Jan 2026 12:52 PM IST
सार
Smartphone Accessories: स्मार्टफोन एक्सेसरीज फोन के उपयोग को आसान बनाने में मदद करते हैं। आपका स्मार्टफोन सस्ता हो या महंगा, हमारी सलाह रहेगी कि यहां बताए जाने वाले 7 एक्सेसरीज को आप जरूर खरीदें।
विज्ञापन
1 of 8
स्मार्टफोन एक्सेसरीज
- फोटो : AI जनरेटेड
Link Copied
आज के समय में स्मार्टफोन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन सिर्फ अच्छा फोन खरीदना ही काफी नहीं होता। फोन से साथ यदि सही एक्सेसरीज भी लिए जाएं तो ये आपके डिवाइस को न केवल कई काम के लिए यूजफुल बना देते हैं, बल्कि डिवाइस को भी सुरक्षित रखते हैं। अगर आप अपने फोन का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं, तो ये 7 एक्सेसरीज आपके पास जरूर होनी चाहिए।
Trending Videos
2 of 8
टेम्पर्ड ग्लास
- फोटो : AI
1. फोन केस और स्क्रीन प्रोटेक्टर
फोन को गिरने, खरोंच और स्क्रीन टूटने से बचाने के लिए मजबूत केस और टेम्पर्ड ग्लास बेहद जरूरी हैं। आजकल स्लिम लेकिन मजबूत केस और हाई-क्वालिटी स्क्रीन प्रोटेक्टर आसानी से मिल जाते हैं, जो फोन की सेफ्टी के साथ लुक भी बनाए रखते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 8
पावर बैंक
- फोटो : AI जनरेटेड
2. पावर बैंक
बाहर रहते समय बैटरी खत्म होना सबसे बड़ी परेशानी होती है। एक अच्छा पावर बैंक आपको इस चिंता से बचाता है। हल्का और फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट वाला पावर बैंक ट्रैवल और ऑफिस दोनों के लिए काम का होता है। बेहतर होगा कि आप 10,000 mAh बैटरी कैपिसिटी वाला पावरबैंक खरीदें।
4 of 8
इयरफोन
- फोटो : Freepik.com
3. वायरलेस ईयरबड्स या हेडफोन्स
कॉल, म्यूजिक और वीडियो देखने के लिए वायरलेस ईयरबड्स आज एक जरूरत बन चुके हैं। ट्रेन, बस या फ्लाइट में सफर करते समय आप ईयरबड्स या हेडफोन्स लगाकर बिना दूसरे को परेशान किए फोन पर कंटेंट देखने का मजा ले सकते हैं। वायरलेस ईयरबड्स में तार की झंझट नहीं होती इसलिए ये सफर के दौरान काफी सुविधाजनक होते हैं।
विज्ञापन
5 of 8
मोबाइल चार्जर
- फोटो : Adobe Stock
4. अच्छी क्वालिटी चार्जिंग केबल और अडैप्टर
कई स्मार्टफोन्स के साथ अब चार्जर नहीं मिलता। ऐसे में फास्ट-चार्जिंग वाला चार्जर और अच्छी क्वालिटी का चार्जिंग केबल बेहद जरूरी है। चार्जर खरीदते समय ध्यान रखें कि आपका फोन कितने वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यदि फोन कम पॉवर की चार्जिंग को सपोर्ट करता है, तो अधिक पॉवर वाला फास्ट चार्जर लेना पैसे की बर्बादी होगी। बेहतर होगा कि आप फोन की चार्जिंग कैपिसिटी के मुताबिक की चार्जर खरीदें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।