सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Major change in release schedule Find out when iPhone 18 will released and why launch being delayed

iPhone 18: क्या न्यू आईफोन लॉन्च करने की पुरानी परंपरा तोड़ देगी एपल? आईफोन 18 को लेकर सामने आई बड़ी खबर

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Tue, 13 Jan 2026 01:58 PM IST
विज्ञापन
सार

iPhone 18: एपल अपने आईफोन को लॉन्च करने के पारंपरिक तरीके में इस साल बड़ा बदलाव कर सकती है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी iPhone 18 के प्रीमियम मॉडल्स को पहले लॉन्च करेगी, जबकि बेसिक मॉडलों को 2027 में लॉन्च किया जाएगा।

Major change in release schedule Find out when iPhone 18 will released and why launch being delayed
iPhone के लॉन्च की ये परंपरा टूट सकती है। - फोटो : apple.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दुनियाभर में iPhone के फैन्स हर साल सितंबर में नए आईफोन के आने का इंतजार करते हैं। लगभग एक दशक से एपल सितंबर-अक्तूबर में अपने नए iPhone को लॉन्च करने की इसी परंपरा का पालन करती आ रही है। लेकिन इस बार ग्राहकों को थोड़ी निराशा हो सकती है। यह इसलिए क्योंकि एपल की ये पुरानी परंपरा अब टूटने वाली है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो एपल (Apple) अपने आने वाले मॉडल्स की लॉन्चिंग को अलग-अलग समय पर बांटने की तैयारी कर रही है। इसका मतलब है कि अब सभी आईफोन एक साथ बाजार में नहीं आएंगे।
Trending Videos


2026 में नहीं आएगा स्टैंडर्ड iPhone 18
मैकरूमर्स (MacRumors) ने खुलासा किया है कि साल 2026 में हमें iPhone 18 का स्टैंडर्ड मॉडल देखने को नहीं मिलेगा। एपल के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि कंपनी अपने फ्लैगशिप आईफोन की नई जनरेशन को एक पूरे कैलेंडर वर्ष लॉन्च नहीं करेगी। ऐसे में, साल 2025 में लॉन्च हुआ iPhone 17 ही अगले 18 महीनों तक एपल का सबसे लेटेस्ट स्टैंडर्ड मॉडल बना रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़े: Google-Apple Partnership: एपल और गूगल की ऐतिहासिक डील, अब सिरी में मिलेगा जेमिनी का सपोर्ट

क्या है एपल का नया गेम प्लान?
एपल अब अपनी लॉन्चिंग विंडो को दो हिस्सों में बांटने जा रहा है। नई रणनीति के तहत कंपनी 2026 (सितंबर-अक्टूबर) के दौरान केवल अपने हाई-एंड मॉडल्स जैसे iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max और अपना पहला फोल्डेबल आईफोन (Foldable iPhone) लॉन्च करेगी। वहीं, सस्ते और स्टैंडर्ड मॉडल्स जैसे iPhone 18, iPhone 18e और iPhone Air 2 को साल 2027 की शुरुआत (मार्च-अप्रैल) में उतारा जाएगा।

आखिर क्या है इस फैसले की वजह?
मैकरूमर्स के मुताबिक, एपल के इस कदम के पीछे कई बड़ी वजहें हैं। सबसे बड़ी वजह है आईफोन की बढ़ती हुई लंबी लिस्ट। साल 2026 के अंत तक बाजार में कम से कम आठ अलग-अलग आईफोन मॉडल्स बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। ऐसे में एपल चाहती है कि उसके महंगे मॉडल्स और सस्ते मॉडल्स के बीच सीधा मुकाबला न हो और हर फोन को बाजार में अपनी जगह बनाने का पूरा समय मिले।

यह भी पढ़ें: 10 दोस्तों की खुदकुशी ने झकझोर कर रख दिया, अब सोशल मीडिया की लत छुड़ा रही है यह 24 साल की लड़की

इसके अलावा, खबरें यह भी हैं कि सप्लाई चेन की दिक्कतों को कम करने के लिए भी कंपनी ने यह फैसला लिया है। अलग-अलग समय पर लॉन्चिंग करने से कंपनी को पार्ट्स की कमी और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी दिक्कतों को संभालने में आसानी होगी। इससे कंपनी की कमाई भी साल भर स्थिर बनी रहेगी।

iPhone 18 में क्या बदलाव हो सकते हैं?
iPhone 18 सीरीज में डिजाइन और हार्डवेयर के स्तर पर बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। CNET के मुताबिक, आईफोन 18 बेस मॉडल में पिछले मॉडल्स की तुलना में काफी छोटा कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। एपल फेस आईडी सेंसर को डिस्प्ले के नीचे शिफ्ट कर सकती है, जिससे डायनामिक आइलैंड छोटा हो जाएगा और केवल एक छोटा पिनहोल' कैमरा कटआउट नजर आएगा। यह सीरीज एपल की सबसे एडवांस और एफिशिएंट 2nm प्रोसेसर तकनीक पर आधारित होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed