{"_id":"696399e168f9165d8804bdf5","slug":"car-essential-gadgets-for-safe-driving-india-dash-cam-tpms-tyre-inflator-details-2026-01-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Car Gadgets: कार नई हो या पुरानी, जरूर लगवाएं ये 5 स्मार्ट गैजेट्स, हर सफर होना आसान","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Car Gadgets: कार नई हो या पुरानी, जरूर लगवाएं ये 5 स्मार्ट गैजेट्स, हर सफर होना आसान
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sun, 11 Jan 2026 06:09 PM IST
सार
Top 5 Car Gadgets: सड़क पर ड्राइविंग का अनुभव अब सिर्फ अच्छी कार से तय नहीं होता, बल्कि कार में सही गैजेट्स का साथ होना भी जरूरी है। कुछ जरूरी गैजेट्स ऐसे हैं, जो हादसों से बचाने के साथ हर सफर को आसान और सुकून भरा बना देते हैं।
भारत में ड्राइविंग के दौरान कब क्या हो जाए, कहना मुश्किल है। कभी टायर अचानक पंक्चर हो जाता है, तो कभी सड़क पर बेवजह के विवाद में आपकी गलती न होने पर भी आपको दोषी मान लिया जाता है। ऐसे में आपकी कार में लगे कुछ गैजेट्स मुश्किल समय में आपका साथ दे सकते हैं। ये न केवल आपकी कार को इंटेलिजेंट बनाते हैं, बल्कि आने वाले खतरों से भी बचाते हैं। कार गैजेट्स की दुनिया इतनी बड़ी है कि अक्सर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि क्या खरीदें। इसलिए, हमने आपके लिए 5 ऐसे गैजेट्स चुने हैं जो हर कार मालिक को जरूर लगवाने चाहिए।
Trending Videos
2 of 6
कार डैशकैम
- फोटो : Citroen
1. डैशकैम (Dashcam)
डैश कैम आज के समय का सबसे जरूरी कार गैजेट माना जाता है। यह ड्राइविंग के दौरान सड़क पर होने वाली हर गतिविधि को रिकॉर्ड करता है। एक्सीडेंट, रोड रेज या बीमा क्लेम के दौरान यह वीडियो आपके लिए सबसे बड़ा सबूत बन सकता है। कई डैश कैम नाइट विजन और पार्किंग मोड के साथ भी आते हैं, जो कार खड़ी होने पर भी रिकॉर्डिंग करते हैं। कई बार गलत चालान या इंश्योरेंस क्लेम के समय यह गैजेट आपको हजारों रुपयों के नुकसान से बचा लेता है।
2. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
गलत टायर प्रेशर कई हादसों की बड़ी वजह बनता है। आजकल की नई गाड़ियां टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम यानीTPMS के साथ आती हैं, लेकिन बजट कारों में ये फीचर नहीं मिलता। हालांकि, आप इसे मार्केट से खरीद सकते हैं। TPMS सेंसर कार के टायर में आसानी से फिट हो जाता है और टायरों की हवा और तापमान पर हर सेकंड नजर रखता है। यह हवा कम या ज्यादा होने पर तुरंत अलर्ट देता है। इससे टायर फटने का खतरा कम होता है और माइलेज भी बेहतर रहता है।
4 of 6
टायर इन्फ्लेटर
- फोटो : Adobe Stock
3. पोर्टेबल टायर इन्फ्लेटर (Portable Tyre Inflator)
कल्पना कीजिए कि आप फैमिली के साथ किसी सुनसान रास्ते पर हैं और गाड़ी का टायर पंक्चर हो जाए। ऐसे में पोर्टेबल टायर इन्फ्लेटर किसी फरिश्ते से कम नहीं है। यह एक छोटा सा डिवाइस है जो कार के पावर सॉकेट से चलता है और कुछ ही मिनटों में टायर में हवा भर देता है। आपको भारी टायर बदलने की मेहनत नहीं करनी पड़ती और आप आसानी से रिपेयर शॉप तक पहुंच सकते हैं।
विज्ञापन
5 of 6
जीपीएस ट्रैकर
- फोटो : Freepik
4. जीपीएस ट्रैकर (GPS Tracker)
भले ही आपकी कार में कंपनी का इन-बिल्ट सिस्टम हो, लेकिन एक अलग से लगा जीपीएस ट्रैकर सुरक्षा की एक एक्स्ट्रा लेयर जोड़ता है। कार चोरी होने की स्थिति में आप अपने फोन पर उसकी लाइव लोकेशन देख सकते हैं। कुछ एडवांस ट्रैकर आपको जियो-फेंसिंग की सुविधा भी देते हैं, यानी अगर आपकी कार तय इलाके से बाहर जाएगी, तो आपके पास तुरंत अलर्ट आ जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।