{"_id":"695e0808726f11d8540eaea9","slug":"ces-2026-technologies-owl-camera-wallpaper-tv-to-self-battery-changing-ai-robot-details-2026-01-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"CES 2026: उल्लू जैसा कैमरा, अपनी बैटरी खुद बदलने वाला रोबोट... तकनीक के मेले में दिखी अजब-गजब चीजें","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
CES 2026: उल्लू जैसा कैमरा, अपनी बैटरी खुद बदलने वाला रोबोट... तकनीक के मेले में दिखी अजब-गजब चीजें
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 07 Jan 2026 12:53 PM IST
सार
CES 2026 Latest Tehnologies: अमेरिका के लास वेगास में तकनीक का सबसे बड़ा मेला यानी CES 2026 शुरू हो चुका है। यहां दुनिया भर की नामी कंपनियां ऐसे गैजेट्स और मशीनें पेश कर रही हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि हम भविष्य की दुनिया में कदम रख चुके हैं।
विज्ञापन
CES 2026 में पेश हुए कई स्मार्ट डिवाइसेज
- फोटो : CES 2026
CES 2026: अमेरिका के लास वेगास में तकनीक का महाकुंभ यानी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो-2026 (CES 2026) का आगाज हो गया है। 6 से 9 जनवरी के बीच चलने वाले इस शो में दुनिया भर की दिग्गज कंपनियां अपने टेक प्रोडक्ट्स पेश कर रही हैं। सैमसंग, एलजी, लेनोवो समेत कई कंपनियां इस शो में शामिल हुई हैं। इस शो में भविष्य के तकनीक की झलकियां भी देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं इस टेक शो में कौन से खास प्रोडक्ट्स देखने को मिल रहे हैं।
Trending Videos
OwlGuard CCTV Camera
- फोटो : Lockly
घर की निगरानी करेगा उल्लू जैसा सीसीटीवी
अमेरिका की कंपनी लॉकली ने OwlGuard नाम का सिक्योरिटी कैमरा पेश किया है। यह कैमरा उल्लू की आंखों जैसा दिखता है और हथेली जितना छोटा है। इसकी सबसे खास बात ये है कि यह कैमरा 2K रिजॉल्यूशन में अल्ट्रा क्लियर वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें कलर नाइट विजन, वाई-फाई, ब्लूटूथ और क्लाउड स्टोरेज की भी सुविधा दी गई है। चोर जैमर लगाकर कैमरा को वाई-फाई से डिस्कनेक्ट न कर सकें, इसलिए इसमें जैमर को डिसेबल करने का फीचर भी दिया गया है। बिजली चले जाने पर ज्यादातर सिक्योरिटी कैमरा बंद हो जाते हैं, लेकिन OwlGuard सीसीटीवी कैमरा में बैकअप के लिए बैटरी दी गई है जो इसे डिस्कनेक्ट नहीं होने देता।
अमेरिका की कंपनी लॉकली ने OwlGuard नाम का सिक्योरिटी कैमरा पेश किया है। यह कैमरा उल्लू की आंखों जैसा दिखता है और हथेली जितना छोटा है। इसकी सबसे खास बात ये है कि यह कैमरा 2K रिजॉल्यूशन में अल्ट्रा क्लियर वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें कलर नाइट विजन, वाई-फाई, ब्लूटूथ और क्लाउड स्टोरेज की भी सुविधा दी गई है। चोर जैमर लगाकर कैमरा को वाई-फाई से डिस्कनेक्ट न कर सकें, इसलिए इसमें जैमर को डिसेबल करने का फीचर भी दिया गया है। बिजली चले जाने पर ज्यादातर सिक्योरिटी कैमरा बंद हो जाते हैं, लेकिन OwlGuard सीसीटीवी कैमरा में बैकअप के लिए बैटरी दी गई है जो इसे डिस्कनेक्ट नहीं होने देता।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे हल्का लैपटॉप
- फोटो : Asus
सबसे हल्का लैपटॉप
ताईवान की टेक कंपनी ASUS ने CES 2026 में दुनिया का सबसे हल्का लैपटॉप ASUS ProArt PZ14 पेश किया है। इसका वजह महज 0.79 kg (790 ग्राम) है और 9 मिमी पतला है। कंपनी ने इसे हल्का बनाने के लिए एयरोस्पेस ग्रेड अलुमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया है। इसमें 75Wh की बैटरी और 100W का फास्ट चार्जर दिया गया है। इसमें 32GB की रैम के साथ 1TB का SSD स्टोरेज मिलता है। यह लैपटॉप इस साल की दूसरी तिमाही में ग्लोबल लेवल पर लॉन्च हो सकता है।
ताईवान की टेक कंपनी ASUS ने CES 2026 में दुनिया का सबसे हल्का लैपटॉप ASUS ProArt PZ14 पेश किया है। इसका वजह महज 0.79 kg (790 ग्राम) है और 9 मिमी पतला है। कंपनी ने इसे हल्का बनाने के लिए एयरोस्पेस ग्रेड अलुमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया है। इसमें 75Wh की बैटरी और 100W का फास्ट चार्जर दिया गया है। इसमें 32GB की रैम के साथ 1TB का SSD स्टोरेज मिलता है। यह लैपटॉप इस साल की दूसरी तिमाही में ग्लोबल लेवल पर लॉन्च हो सकता है।
एलईडी फेस और आई मास्क
- फोटो : LoReal
एलईडी फेस और आई मास्क
ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी लोरियल ने चहरे और आंखों के लिए LED मास्क पेश किया है, जो फ्लेक्सिबल सिलिकन से बना है। यह फेस मास्क लाइट के अलग अलग वेवलेंथ की मदद से चहरे के टिश्यू को रिपेयर करता है और त्वचा को स्मूथ बनाता है। इसमें डेली स्किन केयर रूटीन के लिए 10 मिनट का ऑटोमैटिक टाइम सेट किया हुआ है।
ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी लोरियल ने चहरे और आंखों के लिए LED मास्क पेश किया है, जो फ्लेक्सिबल सिलिकन से बना है। यह फेस मास्क लाइट के अलग अलग वेवलेंथ की मदद से चहरे के टिश्यू को रिपेयर करता है और त्वचा को स्मूथ बनाता है। इसमें डेली स्किन केयर रूटीन के लिए 10 मिनट का ऑटोमैटिक टाइम सेट किया हुआ है।
विज्ञापन
एलजी वॉलपेपर टीवी
- फोटो : LG
मोबाइल जितना पतला वालपेपर टीवी
एलजी ने टीवी सेगमेंट में रेवोलुशनरी टेक्नोलॉजी पेश की है। कंपनी ने दुनिया का सबसे पतला OLED टीवी EVO AI W6 का खुलासा किया। यह टीवी की बॉडी 9 मिमी पतली है जो स्मार्टफोन की मोटाई से बस थोड़ी अधिक है। जब इस टीवी को दीवार पर लगाया जाता है तो यह वॉलपेपर जैसा अनुभव देता है। इसलिए कंपनी इसे वॉलपेपर टीटी कह रही है।
दुनिया का पहला 130-इंच टीवी
मोबाइल और टेक कंपनी सैमसंग ने भी CES 2026 में अपनी एडवांस Micro RGB टीवी को पेश किया है। इस टीवी का स्क्रीन साइज 130-इंच है, जो कंपनी का सबसे बड़ा माइक्रो आरजीबी पैनल है। इस टीवी में इमेज बनाने के लिए माइक्रो एलईडी का इस्तेमाल किया गया है जिससे इमेज और अधिक शार्प और कलरफुल नजर आती है। यह एआई की मदद से इमेज को प्रोसेस करता है।
एलजी ने टीवी सेगमेंट में रेवोलुशनरी टेक्नोलॉजी पेश की है। कंपनी ने दुनिया का सबसे पतला OLED टीवी EVO AI W6 का खुलासा किया। यह टीवी की बॉडी 9 मिमी पतली है जो स्मार्टफोन की मोटाई से बस थोड़ी अधिक है। जब इस टीवी को दीवार पर लगाया जाता है तो यह वॉलपेपर जैसा अनुभव देता है। इसलिए कंपनी इसे वॉलपेपर टीटी कह रही है।
दुनिया का पहला 130-इंच टीवी
मोबाइल और टेक कंपनी सैमसंग ने भी CES 2026 में अपनी एडवांस Micro RGB टीवी को पेश किया है। इस टीवी का स्क्रीन साइज 130-इंच है, जो कंपनी का सबसे बड़ा माइक्रो आरजीबी पैनल है। इस टीवी में इमेज बनाने के लिए माइक्रो एलईडी का इस्तेमाल किया गया है जिससे इमेज और अधिक शार्प और कलरफुल नजर आती है। यह एआई की मदद से इमेज को प्रोसेस करता है।