TRAI: ट्राई का बड़ा फैसला, अब इमारतों की इंटरनेट क्वालिटी की जांच से तय होगी 'डिजिटल रेटिंग'
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने RANext Technologies को डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग एजेंसी (DCRA) के रूप में पैनल में शामिल किया है। अब यह एजेंसी इमारतों और परिसरों में मौजूद डिजिटल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर का मूल्यांकन करेगी।
विस्तार
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने 'RANext Technologies' को डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग एजेंसी (DCRA) के रूप में पैनल में शामिल किया है। बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, यह एजेंसी अब इमारतों और संपत्तियों के डिजिटल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर का मूल्यांकन करेगी।
क्या होगा एजेंसी का काम?
RANext का मुख्य काम यूजर के नजरिए और वास्तविक दुनिया के अनुभवों के आधार पर रेटिंग प्रदान करना होगा। इसमें इन प्रमुख क्षेत्रों का आकलन किया जाएगा।
- फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर के मानक
- इन-बिल्डिंग कनेक्टिविटी (इमारत के अंदर नेटवर्क की स्थिति)
- परिसर के भीतर ब्रॉडबैंड और वाई-फाई का प्रदर्शन
- भविष्य की स्मार्ट तकनीकों के लिए इमारत की तैयारी
क्यों है इसकी जरूरत?
विज्ञप्ति में बताया गया है कि भारत तेजी से एक 'डिजिटल-फर्स्ट इकोनॉमी' बन रहा है। आज काम, शिक्षा, बैंकिंग, स्वास्थ्य सेवा और मनोरंजन के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी बेहद जरूरी हो गई है। देश में लगभग एक अरब लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं। स्मार्ट होम और स्मार्ट ऑफिस अब सामान्य होते जा रहे हैं। ऐसे में किसी इमारत की वैल्यू अब इस बात से भी तय होती है कि वहां डिजिटल परफॉरमेंस कैसी है। हालांकि समस्या यह है कि आज भी अधिकांश संपत्तियां डिजिटल प्रदर्शन के लिए डिज़ाइन या मूल्यांकित नहीं की जाती हैं।
स्टार-रेटिंग सिस्टम से होगा फायदा
DCRA फ्रेमवर्क एक मानकीकृत स्टार-रेटिंग सिस्टम के माध्यम से इस कमी को पूरा करेगा। यह डेवलपर्स, प्रॉपर्टी मैनेजरों, सर्विस प्रोवाइडर्स और घर खरीदारों के लिए एक पारदर्शी और निष्पक्ष बेंचमार्क स्थापित करेगा। इससे डेवलपर्स को डिजाइन चरण में ही मजबूत डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। खरीदार, किरायेदार और कंपनियां यह जानकर बेहतर निर्णय ले सकेंगी कि वह बिल्डिंग डिजिटल रूप से कितनी सक्षम है।
कंपनी का बयान
RANext की पैरेंट कंपनी, स्पेस वर्ल्ड ग्रुप के चेयरमैन और संस्थापक, अंकित गोयल ने कहा, "यह RANext के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह हमें न केवल कनेक्टिविटी इनेबलर के रूप में, बल्कि डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के मूल्यांकन में एक भरोसेमंद अथॉरिटी के रूप में स्थापित करता है"।