{"_id":"695fea5bc5c7481aec0905b8","slug":"wifi-8-vs-wifi-7-features-comparison-ces-2026-news-update-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"CES 2026: टेक मेले में Wi-Fi 8 राउटर ने खींचा सबका ध्यान, जानिए Wi-Fi 7 से कितना होगा अलग, कब तक खरीद पाएंगे?","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
CES 2026: टेक मेले में Wi-Fi 8 राउटर ने खींचा सबका ध्यान, जानिए Wi-Fi 7 से कितना होगा अलग, कब तक खरीद पाएंगे?
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 09 Jan 2026 07:01 AM IST
विज्ञापन
सार
CES 2026 Updates: Wi-Fi 7 को आए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ, लेकिन दुनिया अब Wi-Fi 8 की ओर बढ़ चुकी है। CES 2026 में कई कंपनियों ने इसके कॉन्सेप्ट राउटर दिखाकर उत्सुकता बढ़ा दी है। सवाल यह है कि आखिर Wi-Fi 8 में क्या खास होगा?
WiFi 8 पर काम हुआ शुरू
- फोटो : AI जनरेटेड
विज्ञापन
विस्तार
CES 2026 में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा Wi-Fi 8 को लेकर रही। भले ही Wi-Fi 7 को ऑफिशियल तौर पर 2024 में लॉन्च किया गया था और अभी यह हर यूजर तक नहीं पहुंचा है, लेकिन उससे पहले ही कई टेक कंपनियों ने Wi-Fi 8 पर काम शुरू कर दिया है। Asus समेत कई ब्रांड्स ने इस इवेंट में Wi-Fi 8 राउटर के कॉन्सेप्ट पेश किए हैं। हालांकि, अभी इसे आधिकारिक मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन इसके डेमो और टीजर ने लोगों की दिलचस्पी जरूर बढ़ा दी है।
Wi-Fi 7 से कितना अलग होगा Wi-Fi 8?
स्पीड के मामले में Wi-Fi 8, मौजूदा Wi-Fi 7 जैसा ही रहेगा। यानी दोनों में अधिकतम स्पीड लगभग समान होगी। फर्क असल में पावर एफिशिएंसी और कनेक्टिविटी में देखने को मिलेगा। डेमो के मुताबिक, Wi-Fi 8 में दूर से भी ज्यादा स्टेबल और भरोसेमंद कनेक्शन मिलेगा। इसका मतलब यह है कि राउटर से दूरी बढ़ने पर भी सिग्नल कमजोर नहीं होगा।
Wi-Fi 8 में सिग्नल ड्रॉप का खतरा कम रहेगा, जिससे स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग और वीडियो कॉल जैसी एक्टिविटी बिना रुकावट चल सकेंगी। Wi-Fi 7 पहले ही 46Gbps तक की स्पीड, कम लेटेंसी और मल्टी-लिंक ऑपरेशन जैसे फीचर्स देता है। माना जा रहा है कि Wi-Fi 8 इन सभी खूबियों को और बेहतर बनाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि 2028 तक यह तकनीक हमारे घरों और दफ्तरों का हिस्सा बन पाएगी।
कौन-कौन सी कंपनियां कर रही हैं Wi-Fi 8 पर काम?
Asus ने CES 2026 में Wi-Fi 8 राउटर का कॉन्सेप्ट दिखाया है। कंपनी का कहना है कि इसमें Wi-Fi 7 जैसी स्पीड मिलेगी, लेकिन ज्यादा थ्रूपुट के साथ। इससे नेटवर्क कंजेशन कम होगा और हैवी टास्क के दौरान लैग की समस्या नहीं आएगी।
इसके अलावा, ब्रॉडकॉम ने भी Wi-Fi 8 से जुड़े नए कंपोनेंट पेश किए हैं, जो भविष्य के रेजिडेंशियल Wi-Fi 8 राउटर में इस्तेमाल किए जाएंगे। वहीं, मीडियाटेक ने Filogic 8000 नाम की Wi-Fi 8 चिप्स पेश की हैं। इन चिप्स पर आधारित पहला डिवाइस इसी साल लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है।
Trending Videos
Wi-Fi 7 से कितना अलग होगा Wi-Fi 8?
स्पीड के मामले में Wi-Fi 8, मौजूदा Wi-Fi 7 जैसा ही रहेगा। यानी दोनों में अधिकतम स्पीड लगभग समान होगी। फर्क असल में पावर एफिशिएंसी और कनेक्टिविटी में देखने को मिलेगा। डेमो के मुताबिक, Wi-Fi 8 में दूर से भी ज्यादा स्टेबल और भरोसेमंद कनेक्शन मिलेगा। इसका मतलब यह है कि राउटर से दूरी बढ़ने पर भी सिग्नल कमजोर नहीं होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Wi-Fi 8 में सिग्नल ड्रॉप का खतरा कम रहेगा, जिससे स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग और वीडियो कॉल जैसी एक्टिविटी बिना रुकावट चल सकेंगी। Wi-Fi 7 पहले ही 46Gbps तक की स्पीड, कम लेटेंसी और मल्टी-लिंक ऑपरेशन जैसे फीचर्स देता है। माना जा रहा है कि Wi-Fi 8 इन सभी खूबियों को और बेहतर बनाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि 2028 तक यह तकनीक हमारे घरों और दफ्तरों का हिस्सा बन पाएगी।
कौन-कौन सी कंपनियां कर रही हैं Wi-Fi 8 पर काम?
Asus ने CES 2026 में Wi-Fi 8 राउटर का कॉन्सेप्ट दिखाया है। कंपनी का कहना है कि इसमें Wi-Fi 7 जैसी स्पीड मिलेगी, लेकिन ज्यादा थ्रूपुट के साथ। इससे नेटवर्क कंजेशन कम होगा और हैवी टास्क के दौरान लैग की समस्या नहीं आएगी।
इसके अलावा, ब्रॉडकॉम ने भी Wi-Fi 8 से जुड़े नए कंपोनेंट पेश किए हैं, जो भविष्य के रेजिडेंशियल Wi-Fi 8 राउटर में इस्तेमाल किए जाएंगे। वहीं, मीडियाटेक ने Filogic 8000 नाम की Wi-Fi 8 चिप्स पेश की हैं। इन चिप्स पर आधारित पहला डिवाइस इसी साल लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है।