सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   wifi 8 vs wifi 7 features comparison ces 2026 news update

CES 2026: टेक मेले में Wi-Fi 8 राउटर ने खींचा सबका ध्यान, जानिए Wi-Fi 7 से कितना होगा अलग, कब तक खरीद पाएंगे?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Fri, 09 Jan 2026 07:01 AM IST
विज्ञापन
सार

CES 2026 Updates: Wi-Fi 7 को आए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ, लेकिन दुनिया अब Wi-Fi 8 की ओर बढ़ चुकी है। CES 2026 में कई कंपनियों ने इसके कॉन्सेप्ट राउटर दिखाकर उत्सुकता बढ़ा दी है। सवाल यह है कि आखिर Wi-Fi 8 में क्या खास होगा?

wifi 8 vs wifi 7 features comparison ces 2026 news update
WiFi 8 पर काम हुआ शुरू - फोटो : AI जनरेटेड
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

CES 2026 में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा Wi-Fi 8 को लेकर रही। भले ही Wi-Fi 7 को ऑफिशियल तौर पर 2024 में लॉन्च किया गया था और अभी यह हर यूजर तक नहीं पहुंचा है, लेकिन उससे पहले ही कई टेक कंपनियों ने Wi-Fi 8 पर काम शुरू कर दिया है। Asus समेत कई ब्रांड्स ने इस इवेंट में Wi-Fi 8 राउटर के कॉन्सेप्ट पेश किए हैं। हालांकि, अभी इसे आधिकारिक मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन इसके डेमो और टीजर ने लोगों की दिलचस्पी जरूर बढ़ा दी है।
Trending Videos


Wi-Fi 7 से कितना अलग होगा Wi-Fi 8?
स्पीड के मामले में Wi-Fi 8, मौजूदा Wi-Fi 7 जैसा ही रहेगा। यानी दोनों में अधिकतम स्पीड लगभग समान होगी। फर्क असल में पावर एफिशिएंसी और कनेक्टिविटी में देखने को मिलेगा। डेमो के मुताबिक, Wi-Fi 8 में दूर से भी ज्यादा स्टेबल और भरोसेमंद कनेक्शन मिलेगा। इसका मतलब यह है कि राउटर से दूरी बढ़ने पर भी सिग्नल कमजोर नहीं होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


Wi-Fi 8 में सिग्नल ड्रॉप का खतरा कम रहेगा, जिससे स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग और वीडियो कॉल जैसी एक्टिविटी बिना रुकावट चल सकेंगी। Wi-Fi 7 पहले ही 46Gbps तक की स्पीड, कम लेटेंसी और मल्टी-लिंक ऑपरेशन जैसे फीचर्स देता है। माना जा रहा है कि Wi-Fi 8 इन सभी खूबियों को और बेहतर बनाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि 2028 तक यह तकनीक हमारे घरों और दफ्तरों का हिस्सा बन पाएगी।

कौन-कौन सी कंपनियां कर रही हैं Wi-Fi 8 पर काम?
Asus ने CES 2026 में Wi-Fi 8 राउटर का कॉन्सेप्ट दिखाया है। कंपनी का कहना है कि इसमें Wi-Fi 7 जैसी स्पीड मिलेगी, लेकिन ज्यादा थ्रूपुट के साथ। इससे नेटवर्क कंजेशन कम होगा और हैवी टास्क के दौरान लैग की समस्या नहीं आएगी।

इसके अलावा, ब्रॉडकॉम ने भी Wi-Fi 8 से जुड़े नए कंपोनेंट पेश किए हैं, जो भविष्य के रेजिडेंशियल Wi-Fi 8 राउटर में इस्तेमाल किए जाएंगे। वहीं, मीडियाटेक ने Filogic 8000 नाम की Wi-Fi 8 चिप्स पेश की हैं। इन चिप्स पर आधारित पहला डिवाइस इसी साल लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed