सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   CES 2026 Atlas robot danced K-pop tunes became showstopper will now work alongside humans in factories homes

CES 2026: टेक शो में के-पॉप गानों पर थिरका रोबोट, फैक्ट्रियों से लेकर घरों तक इंसानों के साथ करेगा काम

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Wed, 07 Jan 2026 04:36 PM IST
विज्ञापन
सार

Humanoid Robot: दुनिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी इवेंट में रोबोटिक्स मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। यहां रोबोट्स ने न केवल लोगों का मनोरंजन किया, बल्कि रोजमर्रा के घरेलू कामों से उन्हें हैरान भी किया। जानें उनके बारे में विस्तार से..

CES 2026 Atlas robot danced  K-pop tunes became  showstopper will now work alongside humans in factories homes
एटलस रोबोट। - फोटो : @GoogleDeepMind
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दुनिया के सबसे बड़े कंज्यूमर टेक इवेंट CES 2026 में इस बार टॉप इलेक्ट्रॉनिक्स और रोबोटिक्स कंपनियों के कई शानदार नए लॉन्च देखने को मिले। इनमें सबसे ज्यादा ध्यान रोबोट्स ने खींचा। अमेरिका के लास वेगास में आयोजित इस टेक शोकेस में रोबोट्स ने के-पॉप गानों की धुन पर नाचकर और कपड़े धोने जैसे रोजमर्रा के काम सटीकता से करके दर्शकों को हैरान कर दिया।

Trending Videos


CES 2026 में ह्यूंदै मोटर ग्रुप के स्वामित्व वाली बोस्टन डायनेमिक्स ने अपने ह्यूमनॉइड रोबोट एटलस (Atlas) को पेश किया। कंपनी के अनुसार, एटलस को विकसित करने में करीब तीन दशक की रिसर्च लगी है। इसके अलावा कंपनी ने अपने डॉग रोबोट्स का भी प्रदर्शन किया, जहां छह रोबोट्स एक साथ के-पॉप म्यूजिक पर डांस करते नजर आए।

विज्ञापन
विज्ञापन

किस कंपनी ने बनाया है एटलस?

एटलस (Atlas) एक एडवांस्ड ह्यूमनॉइड रोबोट है, जिसे बूस्टन डायनेमिक्स ने विकसित किया है। यह कंपनी अब ह्यूंदै मोटर्स ग्रुप के अधीन है। CES 2026 में एटलस का नया, पूरी तरह इलेक्ट्रिक और प्रोडक्शन-रेडी वर्जन पेश किया गया, जिसे आने वाले वर्षों में फैक्ट्रियों और इंडस्ट्रियल साइट्स पर तैनात करने की तैयारी है। कंपनी का दावा है कि एटलस को इस स्तर तक पहुंचाने में लगभग 30 साल की रिसर्च और डेवलपमेंट लगी है।


ये भी पढ़े: CES 2026: टेक्नोलॉजी शो में पेश हुआ ये मासूम रोबोटिक पिल्ला, बुजुर्गों और मरीजों का अकेलापन करेगा दूर

एटलस क्या-क्या काम कर सकता है?

एटलस को खासतौर पर ऐसे कामों के लिए डिजाइन किया गया है, जो इंसानों के लिए भारी, जोखिम भरे या बार-बार दोहराए जाने वाले होते हैं। यह रोबोट भारी सामान उठाने, फैक्ट्री में पार्ट्स को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने, असेंबली लाइन पर मदद करने और इंडस्ट्रियल ऑपरेशंस में इंसानों के साथ मिलकर काम कर सकता है।
 

 

इंसान जैसी फुर्ती और सटीक पकड़

एटलस की सबसे बड़ी खासियत इसकी इंसान जैसी मूवमेंट और बैलेंस क्षमता है। इसमें कई जॉइंट्स और एडवांस्ड सेंसर लगे हैं, जो इसे दौड़ने, मुड़ने, झुकने, सीढ़ियां चढ़ने और असंतुलित जगहों पर भी संतुलन बनाए रखने में मदद करते हैं। इसके हाथों में मजबूत और सटीक ग्रिप है, जिससे यह भारी वस्तुओं को उठाने के साथ-साथ नाजुक काम भी कर सकता है। यही वजह है कि ये रोबोट फैक्ट्री के माहौल में इंसानों के साथ सुरक्षित रूप से काम कर सकता है।

कितनी देर तक काम कर सकता है एटलस?

एटलस एक पूरी तरह इलेक्ट्रिक रोबोट है। सामान्य स्थिति में यह लगभग 4 घंटे तक लगातार काम कर सकता है। इसकी खास बात ये है कि इसकी बैटरी पैक को बदला जा सकता है, जिससे इसे बार-बार लंबे समय तक ऑपरेशन में रखा जा सकता है। बैटरी स्वैप की सुविधा इसे इंडस्ट्रियल इस्तेमाल के लिए और भी व्यावहारिक बनाती है, जहां बिना ज्यादा ब्रेक के काम करना जरूरी होता है।

ये भी पढ़े: CES 2026: दुनिया के सबसे बड़े टेक शो में बढ़ा भारत का दबदबा, आयोजकों ने की भारतीय स्टार्टअप्स की तारीफ

एटलस के अलावा दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने भी अपना नया एआई-पावर्ड रोबोट होम असिस्टेंट LG CLOiD पेश किया। ये रोबोट कपड़े धोने, फ्रिज से जूस का जार निकालकर टेबल पर रखने और तौलिया मोड़ने जैसे घरेलू काम बेहद सटीकता से करता दिखाई दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed