Creators: सरकार ने लॉन्च किया 'क्रिएटर्स कॉर्नर', एक करोड़ युवाओं को क्रिएटर्स इकोनॉमी से जोड़ने का लक्ष्य
सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन ने नई दिल्ली में 'क्रिएटर्स कॉर्नर' का उद्घाटन किया। यह पहल प्रसार भारती के माध्यम से शुरू की गई है।
विस्तार
सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन ने आज नई दिल्ली में 'क्रिएटर्स कॉर्नर' का उद्घाटन किया। प्रसार भारती के जरिए शुरू की गई इस पहल का मुख्य उद्देश्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रचनात्मक सामग्री को शोकेस करना और उसे बढ़ावा देना है।
1 करोड़ युवाओं को जोड़ने का बड़ा लक्ष्य
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य 1 करोड़ युवाओं को क्रिएटर्स इकोनॉमी से जोड़ना है। यह कदम भारत में तेजी से बढ़ रहे डिजिटल कंटेंट क्रिएशन को नई दिशा देगा।
मंत्रालय में होगा बड़ा बदलाव
अश्विनी वैष्णव ने यह भी जानकारी दी कि इस वर्ष सूचना और प्रसारण मंत्रालय में पूर्ण पुनर्गठन किया जाएगा। इसके तहत एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम भी विकसित करने की योजना है।
टेक्नोलॉजी और क्रिएटर्स पर रहेगा फोकस
अश्विनी वैष्णव ने स्पष्ट किया कि इस नए सिस्टम के माध्यम से मंत्रालय, प्रसार भारती और संबंधित संगठनों का रुझान अब इंडस्ट्री, प्रतिभागियों, नई पीढ़ी के क्रिएटर्स और टेक्नोलॉजी की तरफ मोड़ा जाएगा। इससे कंटेंट क्रिएटर्स को बेहतर सुविधाएं और प्लेटफॉर्म मिल सकेंगे।