Intel: सब-2 नैनोमीटर चिप; क्या अमेरिका ने चीन को सेमीकंडक्टर रेस में हरा दिया?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चिप निर्माता इंटेल की 'मेड इन यूएस' सेमीकंडक्टर उपलब्धि की जमकर सराहना की है। इंटेल द्वारा पूरी तरह अमेरिका में डिजाइन, निर्माण और पैक की गई एडवांस्ड चिप को ट्रंप ने अमेरिकी इंडस्ट्री की बड़ी जीत बताया।
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चिप निर्माता कंपनी इंटेल की जमकर तारीफ की है। इंटेल ने हाल ही में एक ऐसा एडवांस्ड सेमीकंडक्टर प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसका निर्माण पूरी तरह से अमेरिका में हुआ है। ट्रंप ने इसे अमेरिकी इंडस्ट्री के लिए बड़ी उपलब्धि बताया और इसे अपनी सरकार की आक्रामक व्यापार और मैन्युफैक्चरिंग नीतियों की जीत करार दिया।
इंटेल सीईओ के साथ 'शानदार बैठक'
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि उन्होंने इंटेल के सीईओ लिप-बू तान के साथ 'शानदार बैठक' की। उन्होंने कंपनी की तकनीकी प्रगति और घरेलू मैन्युफैक्चरिंग के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की। ट्रंप ने बताया कि इंटेल ने पहला 'सब-2 नैनोमीटर' सीपीयू प्रोसेसर लॉन्च किया है। इस चिप को पूरी तरह से अमेरिका में ही डिजाइन, निर्माण और पैक किया गया है।
सरकार को हुआ अरबों का मुनाफा
ट्रंप ने यह भी साफ किया कि अमेरिकी सरकार इंटेल में एक हिस्सेदार है। उन्होंने दावा किया कि इस हिस्सेदारी के जरिए सरकार ने अमेरिकी जनता के लिए सिर्फ चार महीनों में ही दस अरब डॉलर से ज्यादा की कमाई कर ली है। ट्रंप ने कहा, "अमेरिका की सरकार इंटेल की शेयरहोल्डर होने पर गर्व करती है... हमने एक शानदार डील की है और इंटेल ने भी"। उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन चिप मैन्युफैक्चरिंग को वापस अमेरिका लाने के लिए दृढ़ है और यह उपलब्धि उसी दिशा में एक कदम है।
इंटेल सीईओ ने जताया आभार
इंटेल के सीईओ लिप-बू तान ने भी अमेरिकी नेतृत्व से मिले समर्थन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इंटेल अब अपने नवीनतम 'कोर अल्ट्रा सीरीज 3' सीपीयू प्रोसेसर की शिपिंग कर रहा है, जो सबसे उन्नत तकनीक से अमेरिका में ही बने हैं।
भारत और टैरिफ नीति पर ट्रंप का रुख
राष्ट्रपति ट्रंप ने इन विकास कार्यों को अपनी टैरिफ नीतियों से जोड़ा है। अपने दूसरे कार्यकाल में, ट्रंप ने घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए आक्रामक कदम उठाए हैं, जिसमें अन्य देशों पर टैरिफ (आयात शुल्क) लगाना शामिल है। ट्रंप ने भारत और चीन जैसे बड़े निर्यातक देशों पर टैरिफ लगाए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने अगस्त 2025 से अमेरिका में आने वाले भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा रखा है।
अर्थव्यवस्था पर बड़ा दावा
ट्रंप ने हालिया आर्थिक आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि टैरिफ ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है और राष्ट्रीय सुरक्षा को सुधारा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने 2009 के बाद से सबसे कम व्यापार घाटा दर्ज किया है। उन्होंने जीडीपी के 5 प्रतिशत से ऊपर रहने का अनुमान जताया है। ट्रंप ने इन नतीजों का श्रेय सीधे अपनी टैरिफ नीतियों को दिया और सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया कि वे अपने फैसले से पहले इन 'ऐतिहासिक उपलब्धियों' पर ध्यान दें।