{"_id":"695f679ff1047d04740c4806","slug":"smart-home-gadgets-must-have-in-2026-ai-lock-lighting-thermostat-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Smart Gadgets: 2026 में नए घर में हो रहे हैं शिफ्ट? ये 5 जादुई गैजेट्स आपके घर को बना देंगे सुपर स्मार्ट","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Smart Gadgets: 2026 में नए घर में हो रहे हैं शिफ्ट? ये 5 जादुई गैजेट्स आपके घर को बना देंगे सुपर स्मार्ट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 08 Jan 2026 01:45 PM IST
विज्ञापन
सार
Smart Home Gadgets: साल 2026 में नए घर में शिफ्ट होना केवल जगह बदलने जैसा नहीं है, बल्कि यह मौका है अपने घर को स्मार्ट होम में बदलने का। अगर इस साल नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं, तो घर में ये 5 स्मार्ट गैजेट्स जरूर लगवाएं।
स्मार्ट होम गैजेट्स
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
2026 में नए घर में शिफ्ट होना सिर्फ एड्रेस बदलने का नहीं, बल्कि लाइफस्टाइल अपग्रेड करने का मौका भी है। स्मार्ट होम का मतलब है ऐसे डिवाइस जो आपकी आदतों को समझें और बिना कहे काम करें। अगर आप भी नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं तो ये 5 गैजेट्स सबसे ज्यादा काम के साबित हो सकते हैं।
AI-पावर्ड स्मार्ट लॉक
घर की सुरक्षा सबसे पहली जरूरत होती है। नए AI स्मार्ट लॉक अब आपके बिहेवियर पैटर्न या हथेली की नसों से पहचान करते हैं। ये पूरी तरह टच-फ्री एंट्री देते हैं और अंधेरे में भी काम करते हैं।
रोबोट वैक्यूम और मॉप
घरेलू सफाई में समय बचाने के लिए नई जनरेशन के रोबोट क्लीनर काफी एडवांस हो चुके हैं। स्मार्ट रोबोट वैक्यूम क्लीनर पावरफुल सक्शन के साथ आते हैं। ये खुद ड्राइ रख सकते हैं और फर्श पर पड़े खिलौने या चाबियां पहचानने की क्षमता भी रखते हैं।
लोकल कंट्रोल वाला स्मार्ट हब या डिस्प्ले
स्मार्ट होम का कंट्रोल सेंटर Google Nest Hub Max या Amazon Echo Show 11 जैसे डिवाइस हो सकते हैं। 2026 में ऐसे हब ज्यादा फायदेमंद हैं जो “लोकल कंट्रोल” को प्राथमिकता देते हैं। इससे ऑटोमेशन इंटरनेट पर निर्भर नहीं रहता, प्राइवेसी सुरक्षित रहती है और नेटवर्क डाउन होने पर भी सिस्टम काम करता है।
लोकल कंट्रोल वाला स्मार्ट हब
स्मार्ट हब घर में लगे सभी उपकरनो को कंट्रोल कर सकते हैं। इससे आपको ये फायदा होता है कि डिवासेज को अलग-अलग कंट्रोल करने की जरूरत नहीं पड़ती। आप बस एक जगह से कमांड देकर इन्हें कंट्रोल कर सकते हैं। ऐसे हब चुनें जो 'लोकल कंट्रोल' को प्राथमिकता देते हैं। इसका मतलब है कि अगर घर का इंटरनेट बंद भी हो जाए, तो भी आप घर के उपकरणों को कंट्रोल कर सकेंगे और आपका डेटा भी क्लाउड के बजाय घर में ही सुरक्षित रहेगा।
प्रेजेंस-सेंसिंग स्मार्ट लाइटिंग
पुराने जमाने के टाइमर वाली लाइटें अब आउटडेट हो चुकी हैं। नई तकनीक वाले नए प्रेजेंस सेंसर्स लाइट इतने सटीक हैं कि वे आपके सांस लेने की हल्की सी हरकत को भी पहचान लेते हैं। जब तक आप कमरे में बैठकर किताब पढ़ रहे हैं, लाइट जलती रहेगी और आपके कमरे से निकलते ही खुद बंद हो जाएगी।
Trending Videos
AI-पावर्ड स्मार्ट लॉक
घर की सुरक्षा सबसे पहली जरूरत होती है। नए AI स्मार्ट लॉक अब आपके बिहेवियर पैटर्न या हथेली की नसों से पहचान करते हैं। ये पूरी तरह टच-फ्री एंट्री देते हैं और अंधेरे में भी काम करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोबोट वैक्यूम और मॉप
घरेलू सफाई में समय बचाने के लिए नई जनरेशन के रोबोट क्लीनर काफी एडवांस हो चुके हैं। स्मार्ट रोबोट वैक्यूम क्लीनर पावरफुल सक्शन के साथ आते हैं। ये खुद ड्राइ रख सकते हैं और फर्श पर पड़े खिलौने या चाबियां पहचानने की क्षमता भी रखते हैं।
लोकल कंट्रोल वाला स्मार्ट हब या डिस्प्ले
स्मार्ट होम का कंट्रोल सेंटर Google Nest Hub Max या Amazon Echo Show 11 जैसे डिवाइस हो सकते हैं। 2026 में ऐसे हब ज्यादा फायदेमंद हैं जो “लोकल कंट्रोल” को प्राथमिकता देते हैं। इससे ऑटोमेशन इंटरनेट पर निर्भर नहीं रहता, प्राइवेसी सुरक्षित रहती है और नेटवर्क डाउन होने पर भी सिस्टम काम करता है।
लोकल कंट्रोल वाला स्मार्ट हब
स्मार्ट हब घर में लगे सभी उपकरनो को कंट्रोल कर सकते हैं। इससे आपको ये फायदा होता है कि डिवासेज को अलग-अलग कंट्रोल करने की जरूरत नहीं पड़ती। आप बस एक जगह से कमांड देकर इन्हें कंट्रोल कर सकते हैं। ऐसे हब चुनें जो 'लोकल कंट्रोल' को प्राथमिकता देते हैं। इसका मतलब है कि अगर घर का इंटरनेट बंद भी हो जाए, तो भी आप घर के उपकरणों को कंट्रोल कर सकेंगे और आपका डेटा भी क्लाउड के बजाय घर में ही सुरक्षित रहेगा।
प्रेजेंस-सेंसिंग स्मार्ट लाइटिंग
पुराने जमाने के टाइमर वाली लाइटें अब आउटडेट हो चुकी हैं। नई तकनीक वाले नए प्रेजेंस सेंसर्स लाइट इतने सटीक हैं कि वे आपके सांस लेने की हल्की सी हरकत को भी पहचान लेते हैं। जब तक आप कमरे में बैठकर किताब पढ़ रहे हैं, लाइट जलती रहेगी और आपके कमरे से निकलते ही खुद बंद हो जाएगी।