{"_id":"695e91515b525062ed029bb4","slug":"ces-2026-ipolish-smart-color-changing-nails-2026-01-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CES 2026 में आई कमाल की टेक्नोलॉजी: एक बटन दबाते ही बदल जाएगा नेल पॉलिश का रंग, देखें ये खास गैजेट","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
CES 2026 में आई कमाल की टेक्नोलॉजी: एक बटन दबाते ही बदल जाएगा नेल पॉलिश का रंग, देखें ये खास गैजेट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 08 Jan 2026 07:01 AM IST
विज्ञापन
सार
Colour Changing Nails: लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2026) में iPolish ने कमाल कर दिया है। कंपनी ने ऐसे जादुई नाखून पेश किए हैं जो बिजली के एक हल्के झटके से अपना रंग बदल लेते हैं। अब आपको हर ड्रेस के साथ अलग नेल पॉलिश लगाने या बार-बार पार्लर जाने की जरूरत नहीं होगी।
सीईएस-2026 लास वेगास
- फोटो : CES 2026
विज्ञापन
विस्तार
क्या आपने कभी सोचा था कि आप अपने नाखूनों का रंग वैसे ही बदल पाएंगे जैसे टीवी का चैनल बदलते हैं? iPolish ने इस कल्पना को सच कर दिखाया है। कंपनी ने ऐसे एक्रिलिक नाखून पेश किए हैं जो बिजली की मदद से अपना रंग बदल सकते हैं। इस प्रोडक्ट को तकनीक का करिश्मा बताया जा रहा है।
कैसे काम करती है यह जादुई तकनीक?
इन नेल्स को इस्तेमाल करने के लिए एक खास वैंड दिया जाता है, जिसे स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जाता है। यूजर पहले एप में मनचाहा रंग चुनता है और फिर नेल के सिरे को वैंड में डालता है। इसके बाद डिवाइस हल्का सा इलेक्ट्रिक चार्ज भेजता है, जिससे करीब पांच सेकंड में नेल का रंग बदल जाता है। हालांकि, कंपनी ने इस प्रक्रिया की पूरी तकनीकी जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें इलेक्ट्रोकेमिकल रिएक्शन का इस्तेमाल होता है।
Trending Videos
कैसे काम करती है यह जादुई तकनीक?
इन नेल्स को इस्तेमाल करने के लिए एक खास वैंड दिया जाता है, जिसे स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जाता है। यूजर पहले एप में मनचाहा रंग चुनता है और फिर नेल के सिरे को वैंड में डालता है। इसके बाद डिवाइस हल्का सा इलेक्ट्रिक चार्ज भेजता है, जिससे करीब पांच सेकंड में नेल का रंग बदल जाता है। हालांकि, कंपनी ने इस प्रक्रिया की पूरी तकनीकी जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें इलेक्ट्रोकेमिकल रिएक्शन का इस्तेमाल होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक नेल में भर सकता है 400 प्रकार के रंग
- फोटो : iPolish
एक नाखून में भर सकते हैं 400 रंग!
iPolish की सबसे बड़ी खासियत इसकी वैरायटी है। हर एक नाखून लगभग 400 अलग-अलग रंगों को डिस्प्ले कर सकता है। आप जितनी बार चाहें उतनी बार रंग बदल सकते हैं। सुबह ऑफिस के लिए न्यूड शेड और शाम की पार्टी के लिए ब्राइट रेड, सब कुछ कुछ ही सेकंड्स में। इसका स्टार्टर सेट $95 (लगभग 8,000 रुपये) का है, जिसमें नाखूनों के दो अलग-अलग शेप मिलते हैं।
कीमत और उपलब्धता
अगर आपका कोई नाखून टूट जाता है या खो जाता है, तो आप मात्र $6.50 (करीब 550 रुपये) में नया नाखून खरीद सकते हैं। कंपनी का कहना है कि वे इन स्मार्ट नाखूनों की डिलीवरी जून 2026 से शुरू करेंगे। हालांकि, यह तकनीक अभी नई है, इसलिए इसकी मजबूती और क्वालिटी को लेकर एक्सपर्ट्स की राय आना अभी बाकी है। ब्यूटी इंडस्ट्री के लिए यह एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है, जो भविष्य में मैनीक्योर और नेल आर्ट के तरीके को पूरी तरह बदल सकता है।
iPolish की सबसे बड़ी खासियत इसकी वैरायटी है। हर एक नाखून लगभग 400 अलग-अलग रंगों को डिस्प्ले कर सकता है। आप जितनी बार चाहें उतनी बार रंग बदल सकते हैं। सुबह ऑफिस के लिए न्यूड शेड और शाम की पार्टी के लिए ब्राइट रेड, सब कुछ कुछ ही सेकंड्स में। इसका स्टार्टर सेट $95 (लगभग 8,000 रुपये) का है, जिसमें नाखूनों के दो अलग-अलग शेप मिलते हैं।
कीमत और उपलब्धता
अगर आपका कोई नाखून टूट जाता है या खो जाता है, तो आप मात्र $6.50 (करीब 550 रुपये) में नया नाखून खरीद सकते हैं। कंपनी का कहना है कि वे इन स्मार्ट नाखूनों की डिलीवरी जून 2026 से शुरू करेंगे। हालांकि, यह तकनीक अभी नई है, इसलिए इसकी मजबूती और क्वालिटी को लेकर एक्सपर्ट्स की राय आना अभी बाकी है। ब्यूटी इंडस्ट्री के लिए यह एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है, जो भविष्य में मैनीक्योर और नेल आर्ट के तरीके को पूरी तरह बदल सकता है।