सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   ces 2026 yukai engineering baby fufu stroller fan for babies

CES 2026: बच्चों के लिए आया खास 'बेबी फूफू' फैन, स्ट्रोलर से जुड़कर देगा ठंडी हवा

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 07 Jan 2026 05:46 PM IST
विज्ञापन
सार

Baby FuFu Unveiled At CES 2026: लास वेगास के टेक शो CES 2026 में बेबी फूफू नाम का एक पोर्टेबल बेबी फैन पेश किया गया है। यह खास तौर पर बच्चों के स्ट्रॉलर के लिए डिजाइन किया गया है। बिल्ली जैसा दिखने वाला यह पंखा न केवल क्यूट है।

ces 2026 yukai engineering baby fufu stroller fan for babies
बेबी फूफू फैन - फोटो : Yukai Engineering
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

CES 2026 में अजीब लेकिन प्यारे गैजेट्स के लिए मशहूर यूकाई इंजिनीयरिंग ने इस बार बच्चों के लिए एक खास प्रोडक्ट पेश किया है। कंपनी ने एक नया डिवाइस Baby FuFu पेश किया है जो एक पोर्टेबल बेबी फैन है, जिसे आसानी से स्ट्रोलर पर लगाया जा सकता है।
Trending Videos


बच्चों के लिए पेश हुआ बेबी फूफू फैन
बेबी फूफू (Baby FuFu) को कंपनी के पहले ड्रिंक-कूलिंग गैजेट निकोजीता फूफू से प्रेरणा लेकर डिजाइन किया गया है। यूकाई इंजिनीयरिंग के सीईओ शुन्सुके आओकी के मुताबिक, कई यूजर्स ने बताया कि उनके बच्चे फूड कूलिंग फैन से खेलना पसंद करते थे, जिससे बच्चों के लिए अलग फैन बनाने का विचार आया।
विज्ञापन
विज्ञापन


सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस फैन के ब्लेड पूरी तरह ढके हुए हैं। इसमें एक स्लिट प्लेट दी गई है, जिससे छोटे से छोटे बच्चे की उंगलियां भी अंदर नहीं जा सकतीं। बिल्ली जैसी डिजाइन वाला यह फैन अपने हाथ और पैर के जरिए स्ट्रोलर के हैंडल से मजबूती से जुड़ जाता है।

आसान है ऑपरेट करना
पैरेंट्स बेबी फूफू का एंगल आसानी से बदल सकते हैं, ताकि हवा सीधे बच्चे के चेहरे या जरूरत के हिसाब से किसी और दिशा में दी जा सके। इसमें तीन एयरफ्लो मोड दिए गए हैं, जिन्हें एक ही बटन से कंट्रोल किया जा सकता है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट मिलता है।

यूकाई इंजिनीयरिंग की योजना बेबी फूफू को मिड-2026 में लॉन्च करने की है। यह प्रोडक्ट कंपनी के मीरीयम रोबोट की लाइनअप में शामिल होगा, जिसके लिए कंपनी ने क्राउडफंडिंग के जरिए अब तक 2.5 लाख डॉलर से ज्यादा की फंडिंग जुटा ली है। टेक शो CES 2026 में जहां सैमसंग और एनवीडिया जैसी कंपनियां बड़े-बड़े एआई प्रोजेक्ट्स दिखा रही हैं, वहीं युकाई इंजीनियरिंग के ये छोटे और क्यूट गैजेट्स लोगों का दिल जीत रहे हैं।

CES 2026 का आयोजन लास वेगास में 4 से 9 जनवरी तक किया जा रहा है, जहां दुनिया भर की टेक कंपनियां अपने नए और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स पेश कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed