{"_id":"695cc5d548f29f370a0ecf2d","slug":"clicks-communicator-keypad-smartphone-ces-2026-blackberry-style-2026-01-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CES 2026: टेक शो में दिखा कीपैड वाला स्मार्टफोन, BlackBerry फैन्स की पुरानी यादें हुईं ताजा","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
CES 2026: टेक शो में दिखा कीपैड वाला स्मार्टफोन, BlackBerry फैन्स की पुरानी यादें हुईं ताजा
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Tue, 06 Jan 2026 01:51 PM IST
विज्ञापन
सार
Keypad Smartphone In CES 2026: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2026) में एक से बढ़कर एक टेक प्रोडक्ट्स पेश हो रहे हैं। इसी बीच एक ऐसा स्मार्टफोन पेश हुआ जिसने लोगों की पुरानी यादें ताजा कर दी।
क्लिक्स कम्यूनिकेटर
- फोटो : Clicks
विज्ञापन
विस्तार
लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2026) में जहां एक ओर फोल्डेबल और AI स्मार्टफोन्स की चर्चा है, वहीं ब्रिटिश कंपनी Clicks ने कुछ अलग पेश कर सबका ध्यान खींच लिया है। कंपनी ने Clicks Communicator नाम का ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो पुराने BlackBerry फोन की यादें ताजा कर देता है।
2016 से पहले कीपैड वाले BlackBerry फोन प्रोफेशनल यूज़र्स की पहली पसंद हुआ करते थे। उस दौर में कीपैड फोन को स्टाइल और क्लास का प्रतीक माना जाता था। बाद में टचस्क्रीन Android और iPhone के बढ़ते चलन के साथ BlackBerry बाजार से लगभग गायब हो गया। अब करीब 10 साल बाद, कीपैड वाला स्मार्टफोन एक नए अवतार में लौट आया है।
कीपैड के साथ स्मार्टफोन एक्सपीरियंस
Clicks Communicator कोई साधारण फीचर फोन नहीं है। इसमें फिजिकल कीबोर्ड के साथ वो सभी खूबियां मिलती हैं, जो एक मॉडर्न स्मार्टफोन से उम्मीद की जाती हैं। यह फोन Android 16 पर चलता है और कंपनी इसके लिए 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने का दावा कर रही है।
Trending Videos
2016 से पहले कीपैड वाले BlackBerry फोन प्रोफेशनल यूज़र्स की पहली पसंद हुआ करते थे। उस दौर में कीपैड फोन को स्टाइल और क्लास का प्रतीक माना जाता था। बाद में टचस्क्रीन Android और iPhone के बढ़ते चलन के साथ BlackBerry बाजार से लगभग गायब हो गया। अब करीब 10 साल बाद, कीपैड वाला स्मार्टफोन एक नए अवतार में लौट आया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कीपैड के साथ स्मार्टफोन एक्सपीरियंस
Clicks Communicator कोई साधारण फीचर फोन नहीं है। इसमें फिजिकल कीबोर्ड के साथ वो सभी खूबियां मिलती हैं, जो एक मॉडर्न स्मार्टफोन से उम्मीद की जाती हैं। यह फोन Android 16 पर चलता है और कंपनी इसके लिए 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने का दावा कर रही है।
AMOLED डिस्प्ले से लैस है फोन
- फोटो : Clicks
फोन के कुछ खास फीचर्स
Clicks Communicator फोन में 4.03-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके कर्व्ड कॉर्नर्स इसे प्रीमियम लुक देते हैं। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, जिससे स्क्रॉलिंग और एनिमेशन काफी स्मूद रहते हैं।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसमें OIS सपोर्ट मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है।
आसान कर सकता है ऑफिस का काम
यह स्मार्टफोन WhatsApp, Gmail, Slack और Telegram जैसे सभी जरूरी एप्स को सपोर्ट करता है। जिन यूजर्स को टचस्क्रीन से ज्यादा फिजिकल कीबोर्ड पर टाइप करना पसंद है, उनके लिए यह फोन बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। तेज टाइपिंग और ऑफिशियल काम को आसान बनाने के लिए इसे खास तौर पर डिजाइन किया गया है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट भी मौजूद है।
Clicks Communicator उन लोगों के लिए एक खास विकल्प बनकर उभरा है, जो पुराने BlackBerry स्टाइल को आज के स्मार्टफोन फीचर्स के साथ फिर से जीना चाहते हैं।
Clicks Communicator फोन में 4.03-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके कर्व्ड कॉर्नर्स इसे प्रीमियम लुक देते हैं। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, जिससे स्क्रॉलिंग और एनिमेशन काफी स्मूद रहते हैं।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसमें OIS सपोर्ट मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है।
आसान कर सकता है ऑफिस का काम
यह स्मार्टफोन WhatsApp, Gmail, Slack और Telegram जैसे सभी जरूरी एप्स को सपोर्ट करता है। जिन यूजर्स को टचस्क्रीन से ज्यादा फिजिकल कीबोर्ड पर टाइप करना पसंद है, उनके लिए यह फोन बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। तेज टाइपिंग और ऑफिशियल काम को आसान बनाने के लिए इसे खास तौर पर डिजाइन किया गया है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट भी मौजूद है।
Clicks Communicator उन लोगों के लिए एक खास विकल्प बनकर उभरा है, जो पुराने BlackBerry स्टाइल को आज के स्मार्टफोन फीचर्स के साथ फिर से जीना चाहते हैं।