सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   ces 2026 lollipop star bone conduction audio gadget price features

CES 2026: अब हेडफोन की होगी छुट्टी! लॉलीपॉप मुंह में रखते ही बजेगा गाना, पेश हुई अनोखी ऑडियो तकनीक

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Sun, 11 Jan 2026 12:56 PM IST
विज्ञापन
सार

CES 2026 Lolipop Headphone: लास वेगास में चल रहे CES 2026 में Lollipop Star नाम का एक ऐसा गैजेट पेश किया गया है, जो बिना किसी ईयरबड्स या स्पीकर के आपको म्यूजिक सुना सकता है। बस इसे मुंह में रखें और चबाना शुरू करें, आपका पसंदीदा संगीत आपके भीतर गूंजने लगेगा।

ces 2026 lollipop star bone conduction audio gadget price features
लॉलीपॉप स्टार (सांकेतिक) - फोटो : AI जनरेटेड
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभी तक हम संगीत सुनने के लिए कानों में ईयरबड्स लगाते थे या हेडफोन का सहारा लेते थे, लेकिन अब म्यूजिक सुनने का यह पुराना तरीका पूरी तरह बदलने वाला है। लास वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो-2026 (CES 2026) में इस बार एक ऐसा अनोखा गैजेट पेश हुआ जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि टेक्नोलॉजी कितनी अजीब हो सकती है। यह गैजेट एक साधारण लॉलीपॉप जैसा दिखता है, लेकिन इसके भीतर इंजीनियरिंग का कमाल छिपा है। इसमें कोई विजिबल हार्डवेयर या बाहर निकलने वाली ध्वनि नहीं है, फिर भी यूजर को संगीत एकदम साफ सुनाई देता है।
Trending Videos


बिना ईयरबड्स कैसे सुनाई देता है म्यूजिक?
यह अनोखा गैजेट बोन कंडक्शन टेक्नोलॉजी पर आधारित है। लॉलीपॉप के अंदर एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक मॉड्यूल लगा होता है, जिसमें वाइब्रेशन सिस्टम और कंट्रोल बटन मौजूद हैं। जैसे ही यूजर इसे पीछे के दांतों से दबाता या चबाता है, कंपन पैदा होती है। यह कंपन जबड़े की हड्डी के जरिए सीधे अंदरूनी कान तक पहुंचती है और म्यूजिक सुनाई देने लगता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस टेक्नोलॉजी की खास बात यह है कि साउंड ईयरड्रम से होकर नहीं गुजरती। इसका फायदा यह होता है कि यूजर आसपास की आवाजें भी सुन सकता है, जबकि म्यूजिक अंदर ही अंदर साफ और स्पष्ट सुनाई देता है। यानी सड़क पर चलते हुए या भीड़ के शोर में भी आपको गाने सुनने में कोई समस्या नहीं होगी।

फ्लेवर के साथ बदल जाएगा गाना
फिलहाल Lollipop Star को एक प्रोटोटाइप के तौर पर पेश किया गया है, लेकिन यह दिखाता है कि भविष्य में ऑडियो को सिर्फ कानों से नहीं बल्कि शरीर के अन्य अंगों से भी सुना जा सकेगा। कंपनी ने इस गैजेट को सिर्फ तकनीक तक सीमित नहीं रखा है, बल्कि इसे एक 'म्यूजिक एल्बम' की तरह पेश किया है। यह तीन अलग-अलग स्वादों में आता है और हर फ्लेवर के साथ एक खास कलाकार का गाना जुड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed