सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Tips in Hindi ›   Smart TV Buy Guide Don just look display consider these hidden features before buying TV otherwise you regret

Smart TV Buying Guide: सिर्फ डिस्प्ले ही नहीं, इन छिपे हुए फीचर्स को देखकर खरीदें टीवी, वरना पछताएंगे!

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Sun, 11 Jan 2026 02:41 PM IST
विज्ञापन
सार

Smart TV Feature: जब भी हम नया स्मार्ट टीवी खरीदने जाते हैं, तो अधिकतर लोगों का ध्यान बड़ी स्क्रीन और कम कीमत पर होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक शानदार डिस्प्ले वाला टीवी भी आपको खराब अनुभव दे सकता है। इस लेख में हम उन फीचर्स की बात करेंगे जिन्हें अक्सर लोग अनदेखा कर देते हैं, लेकिन टीवी का असली मजा उन्हीं में छिपा है। जानिए क्या हैं?
 

Smart TV Buy Guide Don just look display consider these hidden features before buying TV otherwise you regret
स्मार्ट टीवी - फोटो : AdobeStock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज के समय में स्मार्ट टीवी खरीदते वक्त लोग सबसे पहले साइज, ब्रांड और पिक्चर क्वालिटी देखते हैं, लेकिन सिर्फ इन्हीं चीजों पर ध्यान देना काफी नहीं है। टीवी का असली मजा तभी आता है, जब उसमें अच्छी आवाज, आसान कंट्रोल और सही कनेक्टिविटी फीचर्स हों। अगर आप नया स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो यह गाइड आपके लिए बेहद काम की है। 

Trending Videos

स्मार्ट रिमोट देता है बेहतर कंट्रोल का अनुभव

आजकल स्मार्ट टीवी के साथ मिलने वाले रिमोट भी पहले से कहीं ज्यादा एडवांस हो गए हैं। पुराने जमाने के ढेर सारे बटनों वाले रिमोट अब बीते वक्त की बात हो गए हैं। एक आधुनिक स्मार्ट टीवी के साथ मिलने वाला रिमोट इन फीचर्स से लैस होना चाहिए:

विज्ञापन
विज्ञापन


वॉयस कंट्रोल: गूगल असिस्टेंट या एलेक्सा की मदद से आप बोलकर अपनी पसंद की फिल्म खोज सकते हैं।
शॉर्टकट बटन: नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और प्राइम वीडियो जैसे ऐप्स के लिए डायरेक्ट बटन होने से समय बचता है।
टचपैड और एयर माउस: वेब ब्राउजिंग के दौरान स्क्रीन पर कर्सर चलाने में यह बहुत मददगार होते हैं।

टीवी में स्पीकर की जगह क्यों है जरूरी?

अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि टीवी की आवाज साफ नहीं आ रही, क्योंकि आजकल के पतले स्मार्ट टीवी में ज्यादातर स्पीकर नीचे की तरफ लगे होते हैं। इसके काफी नुकसान होते हैं। जैसे आवाज सीधे दर्शक तक नहीं पहुचंती, साउंड फर्श की ओर चला जाता है और आवाज थोड़ी दबी हुई लगी है। इसलिए अगर आप बिना अलग स्पीकर लगाए अच्छी और तेज आवाज चाहते हैं, तो साइड फायरिंग या फ्रंट फायरिंग स्पीकर वाले टीवी चुनें। इससे ज्यादा साउंड क्लियर और दमदार मिलता है। 


बेहतरीन टीवी एक्सपीरियंस के लिए अच्छी आवाज बहुत जरूरी है

थिएटर जैसी आवाज के लिए इसे चुने: सिर्फ वॉल्यूम तेज होना काफी नहीं है, आवाज में गहराई भी होनी चाहिए। इसलिए टीवी खरीदते समय इन टेक्निकल टर्म्स को जरूर चेक करें।  

वॉटएज: कम से कम 20W से 30W के स्पीकर वाले टीवी चुनें। ज्यादा वॉट मतलब ज्यादा दमदार आवाज।
डॉल्बी एटमॉस: ये तकनीक आपको सिनेमा हॉल जैसा सराउंड साउंड अनुभव देती है, जिससे महसूस होता है कि आवाज आपके चारों ओर से आ रही है।
डीटीएस प्रीमियम: यह भी साउंड की क्लैरिटी को बेहतर बनाने का काम करता है।

कनेक्टिविटी पोर्ट्स कितने और कौन-कौन से हैं?

टीवी के पीछे लगे पोर्ट्स ही तय करते हैं कि आप उसे कितनी डिवाइस से जोड़ पाएंगे। इसके लिए इन बातों का ध्यान रखें-

HDMI ARC: अगर आप होम थिएटर कनेक्ट करना चाहते हैं, तो यह पोर्ट अनिवार्य है। कम से कम 3 HDMI पोर्ट वाला टीवी लें।
यूएसबी पोर्ट्स: पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क या वायरलेस कीबोर्ड/माउस जोड़ने के लिए कम से कम 2 USB पोर्ट होने चाहिए।
ब्लूटूथ और वाई-फाई: सुनिश्चित करें कि टीवी में लेटेस्ट डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ सपोर्ट हो ताकि हेडफोन कनेक्ट करने में दिक्कत न आए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed