सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Tips in Hindi ›   For better performance you need change your new phone settings immediately

Smartphone Setup: नया फोन सेटअप करते समय न करें ये चूक, इन खास सेटिंग्स से अनलॉक करें अपने फोन की असली पावर

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Sat, 10 Jan 2026 01:09 PM IST
विज्ञापन
सार

Why Your Phone Is Slow: अक्सर लोग नया स्मार्टफोन खरीदने के बाद जल्दबाजी में सेटअप तो कर लेते हैं, लेकिन कुछ जरूरी सेटिंग्स को ध्यान नहीं देते। इसका नतीजा ये होता है कि कुछ ही दिनों में फोन स्लो लगने लगता है। इसलिए अगर आपने हाल ही में नया फोन लिया है या लेने का सोच रहे हैं, तो कुछ जरूरी सेटिंग्स बदलकर आप फोन की स्पीड, बैटरी और डिस्प्ले एक्सपीरियंस काफी बेहतर बना सकते हैं। जानिए  पूरी सेटिंग्स स्टेप बाय स्टेप..
 

For better performance you need change your new phone settings immediately
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अगर आपके नए फोन का डिस्प्ले वैसा स्मूद नहीं दिखता जैसा होना चाहिए, तो जरूरी नहीं है कि फोन में ही कोई खराबी हो। क्योंकि जब भी हम कोई नया स्मार्टफोन खरीदते हैं, तो हमारा ध्यान उसके डिजाइन, कैमरा और रैम जैसे भारी-भरकम स्पेसिफिकेशन्स पर होता है, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि महंगा फोन भी कुछ महीनें बाद अपनी कीमत के अनुसार अनुभव नहीं देता। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ज्यादातर लोग नया फोन हाथ में आते ही उसे जल्दबाजी में सेटअप करते हैं और Next-Next करके डिफॉल्ट सेटिंग्स पर ही फोन चलाना शुरू कर देते हैं। 

Trending Videos


स्मार्टफोन कंपनियां अपने डिवाइस को बॉक्स से बाहर निकालते समय ऐसी सेटिंग्स पर रखती हैं जो बैटरी बचाने के लिए होती हैं, न कि बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए। इस वजह से एक पावरफुल प्रोसेसर और शानदार डिस्प्ले होने के बावजूद आप उसका केवल 60-70 प्रतशित पोटेंशियल ही इस्तेमाल कर पाते हैं, लेकिन कुछ जरूरी बदलाव करके आप अपने फोन को न केवल तेज बना सकते हैं, बल्कि उसे अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं उन सेटिंग्स के बारे में जिन्हें फोन खरीदते ही तुरंत बदल लेना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

 1. ज्यादा स्मूद करने के लिए जेस्चर नेविगेशन ऑन करें

नया फोन सेटअप करते समय स्मार्टफोन आमतौर पर यूजर को थ्री-बटन नेविगेशन और जेस्चर नेविगेशन में से एक चुनने का विकल्प देता है। ज्यादातर लोग पुराने अनुभव के कारण थ्री-बटन लेआउट चुन लेते हैं, लेकिन अगर आप फोन को स्मूद और फास्ट इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो जेस्चर नेविगेशन बेहतर विकल्प है।


जेस्चर नेविगेशन से स्क्रीन के नीचे तीन बटन जगह नहीं घेरते और फोन को स्वाइप जेस्चर से आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। किनारों से स्वाइप कर बैक जाना, नीचे से ऊपर स्वाइप कर हाल में खुले एप्स देखना और ऊपर से नीचे स्वाइप कर क्विक सेटिंग्स खोलना । ये सभी फोन को तेज और आसान बनाते हैं। इसके लिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं। फिर सिस्टम में जाकर जेस्चर के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर सिस्टम नेविगेशन में जाकर जेस्चर नेविगेशन ऑन कर दें। 

ये भी पढ़े: CES 2026: इन 5 अनोखे गैजेट्स ने दुनिया को चौंकाया, इनको देखकर दंग रह जाएंगे आप

 2. फालतू प्री-इंस्टॉल एप्स हटाएं

नया फोन खरीदते समय कई ऐसे एप्स पहले से इंस्टॉल होते हैं, जिनकी जरूरत ज्यादातर यूजर्स को नहीं होती। सेटअप के दौरान इन्हें इंस्टॉल न करने का विकल्प भी मिलता है, लेकिन लोग अक्सर उसे नजरअंदाज कर देते हैं। ये फालतू एप्स बैकग्राउंड में चलकर प्रोसेसर और रैम पर लोड डालते हैं, जिससे फोन स्लो होने लगता है और बैटरी भी जल्दी खत्म होती है। इसलिए फोन सेटअप करने के बाद सबसे पहले उन एप्स को अनइंस्टॉल या डिसेबल करें, जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते। इससे फोन हल्का रहेगा और परफॉर्मेंस में साफ फर्क दिखेगा।

3. डिस्प्ले रिफ्रेश रेट हाई पर सेट करें

आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन्स में 90Hz, 120Hz या उससे ज्यादा हाई रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है, लेकिन डिफॉल्ट रूप से फोन इसे लो या ऑटो मोड पर सेट रखता है। इससे फोन खुद तय करता है कि कहां ज्यादा और कहां कम रिफ्रेश रेट इस्तेमाल करना है। अगर आप फोन में ज्यादा स्मूद स्क्रॉलिंग और बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो डिस्प्ले सेटिंग्स में जाकर रिफ्रेश रेट को हाई पर सेट कर दें। इससे सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग, गेमिंग और एप ट्रांजिशन ज्यादा फ्लूइड लगते हैं।

 4. स्क्रीन रेजोल्यूशन को फुल क्वालिटी पर करें सेट

रिफ्रेश रेट की तरह ही फोन की डिस्प्ले रेजोल्यूशन भी अक्सर डिफॉल्ट रूप से लो पर सेट होती है। इसका मकसद बैटरी बचाना होता है, लेकिन इससे डिस्प्ले की असली क्वालिटी सामने नहीं आ पाती। अगर आप वीडियो देखने, गेम खेलने या फोटो ब्राउज करने का पूरा मजा लेना चाहते हैं, तो डिस्प्ले सेटिंग्स में जाकर स्क्रीन रेजोल्यूशन  को हाई पर सेट करें। कुछ फोन्स में इसे एचडी, एफएचडी, क्यूएचडी या यूएचडी के नाम से दिया जाता है। सबसे ऊंचा विकल्प चुनने पर आपको फोन की डिस्प्ले का पूरा पोटेंशियल देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़े: D2M: बिना इंटरनेट, बिना डेटा पैक 2000 रुपये के फोन पर भी चलेगा टीवी! जानिए D2M सर्विस कैसे बदल देगा खेल?

5. अपने जरूरत के हिसाब से बैटरी बदलें 

कई स्मार्टफोन्स में डिफॉल्ट रूप से बैटरी सेविंग या बैलेंस्ड मोड ऑन रहता है, जिससे बैटरी तो बचती है लेकिन फोन की परफॉर्मेंस थोड़ी सीमित हो जाती है। अगर आपके लिए ज्यादा बैटरी बैकअप जरूरी है, तो यह सेटिंग ठीक है, लेकिन अगर आप गेमिंग, मल्टीटास्किंग या हाई परफॉर्मेंस चाहते हैं, तो बैटरी सेटिंग्स में जाकर परफॉर्मेंस परफॉर्मेंस मोड या  बूस्ट मोड को चुन सकते हैं। इससे प्रोसेसर पूरी क्षमता से काम करता है और फोन ज्यादा तेज महसूस होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed