{"_id":"69625b6f8a71e30641086161","slug":"bill-gates-warns-ai-bioterrorism-threat-biological-weapons-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bill Gates Warning: क्या एआई बनेगा बायोटेररिज्म का हथियार? बिल गेट्स ने दी विनाशकारी जैविक हमले की चेतावनी","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Bill Gates Warning: क्या एआई बनेगा बायोटेररिज्म का हथियार? बिल गेट्स ने दी विनाशकारी जैविक हमले की चेतावनी
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: जागृति
Updated Sat, 10 Jan 2026 07:32 PM IST
विज्ञापन
सार
Bill Gates AI Warning: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने एआई को लेकर एक बेहद डरावनी संभावना जाहिर की है। इनका मानना है कि जहां एक तरफ एआई कैंसर जैसी बीमारियों का इलाज ढूंढने में मदद कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ ये बायोटेररिज्म (जैविक आतंकवाद) का सबसे घातक जरिया भी बन सकता है। जानें पूरा मामला..
बिल गेट्स
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने चेताया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का गलत इस्तेमाल भविष्य में बायोटेररिज्म को आसान बना सकता है। उनका कहना है कि अगर समय रहते सख्त नियम नहीं बनाए गए, तो एआई की मदद से खतरनाक जैविक हथियार डिजाइन करना छोटे समूहों के लिए भी संभव हो सकता है।
ये भी पढ़े: AI Voice Cloning: न भाई न दोस्त, AI से चुराई आवाज और1 लाख रुपये साफ; जानें कैसे काम करता है ये आवाज का जाल
Trending Videos
क्यों डरे हुए हैं बिल गेट्स?
एक हालिया इंटरव्यू में गेट्स ने स्पष्ट किया कि पहले खतरनाक वायरस या बैक्टीरिया बनाने के लिए करोड़ों डॉलर का बजट, बड़ी प्रयोगशालाएं और दर्जनों वैज्ञानिकों की जरूरत होती थी, लेकिन एआई के बाद ये काफी आसान हो चुका है। एआई ने इस पूरी प्रक्रिया को लोकतांत्रिक बना दिया है। यानी अब बहुत कम संसाधनों वाला एक छोटा सा ग्रुप या सनकी व्यक्ति भी एआई की मदद से खतरनाक वायरस डिजाइन कर सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़े: AI Voice Cloning: न भाई न दोस्त, AI से चुराई आवाज और1 लाख रुपये साफ; जानें कैसे काम करता है ये आवाज का जाल