सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   1.75 crore Instagram users Data leaked Is your account affected Change your settings immediately

Data Leak: 1.75 करोड़ इंस्टाग्राम यूजर्स का डेटा लीक! कहीं आपका अकाउंट भी तो नहीं? तुरंत बदलें सेटिंग्स

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Sun, 11 Jan 2026 12:09 PM IST
विज्ञापन
सार

Instagram Data Leak: इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक साइबर अलर्ट सामने आया है। दुनियाभर में 1.75 करोड़ इंस्टाग्राम यूजर्स का पर्सनल डेटा लीक होने का दावा किया गया है। जानिए आप अपने अकाउंट को ठगों से कैसे बचा सकते हैं।
 

1.75 crore Instagram users Data leaked Is your account affected Change your settings immediately
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जानी-मानी साइबर सिक्योरिटी कंपनी Malwarebytes की एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसने सोशल मीडिया यूजर्स की चिंता बढ़ा दी है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 1.75 करोड़ इंस्टाग्राम यूजर्स का निजी डेटा हैकर्स के हाथ लग गया है। साइबर सुरक्षा फर्म मालवेयर बाइट्स ने दावा किया है कि यह डेटा Breach Forums प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक कर दिया गया है, जिससे बड़े पैमाने पर फिशिंग और साइबर हमलों का खतरा बढ़ गया है।

Trending Videos


टेक एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस डेटा लीक के पीछे सोलोनिक नाम के हैकर का हाथ बताया जा रहा है। Malwarebytes ने अपनी रूटीन डार्क वेब स्कैनिंग के दौरान पाया कि सात जनवरी 2026 को बड़ी JSON और TXT फाइलें अपलोड की गई थीं। माना जा रहा है कि यह डेटा 2024 में इंस्टाग्राम एपीआई (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) में हुई। स्कैमर्स ने इसी खामी का फायदा उठाया और डेटा चुरा लिया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

लीक हुए डेटा में क्या-क्या शामिल है?

राहत की बात यह है कि इस लीक में पासवर्ड शामिल नहीं हैं, लेकिन हैकर्स के पास आपकी पहचान चोरी करने के लिए पर्याप्त जानकारी पहुंच चुकी है। लीक हुए डेटासेट में यूजरनेम, ईमेल एड्रेस, फोन नंबर और फिजिकल एड्रेस जैसी कुछ जानकारियां शामिल हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पासवर्ड न होने के बावजूद ये डेटा हैकर्स के लिए बेहद उपयोगी है। ईमेल एड्रेस और फोन नंबर के जरिए हैकर्स टारगेटेड फिशिंग अटैक कर सकते हैं। वे खुद को इंस्टाग्राम या मेटा का प्रतिनिधि बताकर फर्जी ईमेल, मैसेज या लिंक भेज सकते हैं। इसके अलावा पासवर्ड रीसेट या अकाउंट वेरिफिकेशन के बहाने यूजर्स को धोखे में डालकर उनके अकाउंट की पूरी पहुंच हासिल की जा सकती है। 

ये भी पढ़े: Tech Explained: AI आपकी मदद नहीं, अब कर रहा है ठगी; जानिए 'वाइब स्कैमिंग' का खतरनाक सच

अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए तुरंत करें ये 5 काम

यदि आप भी इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं, तो बिना देरी किए इन सुरक्षा उपायों को अपना ले। 

  • टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) ऑन करें: सिर्फ SMS के भरोसे न रहें, गूगल ऑनटेंटिकेशन या   माइक्रोसॉफ्ट ऑनटेंटिकेशन जैसे एप का उपयोग करके 2FA सक्रिय करें।
  • पासवर्ड बदलें: अपने अकाउंट को हैकिंग से बचाने के लिए एक मजबूत और यूनिक पासवर्ड सेट करें जिसमें अक्षर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर का मिश्रण हो।
  • संदिग्ध लिंक से बचें: अगर आपको कोई ईमेल या मैसेज आता है जिसमें अकाउंट वेरिफिकेशन या में कॉपीराइट उल्लंघन का दावा किया गया हो, तो उस पर क्लिक न करें।
  • लॉगिन एक्टिविटी चेक करें: इंस्टाग्राम सेटिंग्स में जाकर लॉगिन एक्टिविटी चेक करें कि कहीं कोई अंजान डिवाइस आपके अकाउंट में लॉग-इन तो नहीं है।
  • ईमेल की प्रामाणिकता जांचें: अगर आपको इंस्टाग्राम से ओटीपी या पासवर्ड रीसेट करने का ईमेल आया है, तो उस ईमेल पर आएं लिंक पर क्लिक न करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed