सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   what is vibe scamming and how to stay safe tech explained

Tech Explained: AI आपकी मदद नहीं, अब कर रहा है ठगी; जानिए 'वाइब स्कैमिंग' का खतरनाक सच

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Sun, 11 Jan 2026 11:06 AM IST
विज्ञापन
सार

What Is Vibe Scamming: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने जहां काम आसान किया है, वहीं साइबर अपराधियों के हाथ भी मजबूत कर दिए हैं। अब ‘वाइब स्कैमिंग’ नाम का नया खतरा सामने आया है, जो बिना तकनीकी ज्ञान के भी लोगों को ठगने का जरिया बन रहा है।

what is vibe scamming and how to stay safe tech explained
क्या है वाइब स्कैमिंग? - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एआई के तेजी से बढ़ते इस्तेमाल ने हमारी जिंदगी को आसान बनाया है, लेकिन इसका दूसरा पहलू भी उतना ही खतरनाक है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में अब तक आपने 'वाइब कोडिंग' की तारीफ सुनी होगी, लेकिन अब इसकी एक काली परछाई 'वाइब स्कैमिंग' (What Is Vibe Scamming) के रूप में सामने आई है। साइबर अपराधी अब बिना किसी टेक्निकल नॉलेज के सिर्फ AI को प्रॉम्प्ट देकर खतरनाक फिशिंग जाल बुन रहे हैं। यह स्कैम करने का इतना स्मार्ट तरीका है कि साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स भी इसे लेकर चिंतित हैं। जानिए क्या है यह नया खतरा और आप इससे कैसे बच सकते हैं।
Trending Videos


क्या है वाइब स्कैमिंग?
वाइब स्कैमिंग दरअसल एआई की मदद से किए जाने वाले ऑनलाइन फ्रॉड का नया तरीका है। इसमें स्कैमर एडवांस एआई टूल्स का इस्तेमाल कर ऐसे नकली वेब पेज, फिशिंग ईमेल और वेबसाइट तैयार करते हैं, जो दिखने में पूरी तरह असली लगते हैं। यूजर इन्हें असली समझकर लॉगिन डिटेल्स या पर्सनल जानकारी डाल देता है और यही डेटा सीधे स्कैमर्स तक पहुंच जाता है। खास बात यह है कि इसमें स्कैमर को किसी खास टेक्निकल स्किल की जरूरत नहीं होती। बस सही तरह का प्रॉम्प्ट दिया जाता है और एआई खुद ही फर्जी कंटेंट तैयार कर देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: क्या एआई बनेगा बायोटेररिज्म का हथियार? बिल गेट्स ने दी विनाशकारी जैविक हमले की चेतावनी

वाइब कोडिंग से कैसे अलग है वाइब स्कैमिंग?
वाइब कोडिंग एक सकारात्मक तकनीक है, जिसमें एआई मॉडल को अपनी जरूरत या समस्या बताने पर वह खुद कोड लिखकर एप या सॉफ्टवेयर बना देता है। यानी बिना प्रोग्रामिंग सीखे भी डेवलपमेंट संभव हो जाता है। वहीं वाइब स्कैमिंग इसी कॉन्सेप्ट का गलत इस्तेमाल है। इसमें एआई से नकली वेबसाइट, फिशिंग पेज और स्कैम कैंपेन डिजाइन करवाए जाते हैं, जो इतने रियलिस्टिक होते हैं कि असली-नकली में फर्क करना मुश्किल हो जाता है।

कैसे काम करती है वाइब स्कैमिंग?
इस स्कैम की शुरुआत एक साधारण सवाल या प्रॉम्प्ट से होती है। स्कैमर एआई से किसी साइबर अटैक या सिक्योरिटी सिस्टम की जानकारी हासिल करता है। इसके बाद उसी जानकारी के आधार पर वह ऐसे फिशिंग पेज या मालवेयर तैयार करता है, जो डिवाइस की सुरक्षा को चकमा दे सकें। पिछले साल अगस्त में एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जब एआई की मदद से बनाई गई फुल-स्टैक फिशिंग साइट लंबे समय तक पकड़ में ही नहीं आई।

यह भी पढ़ें: CES 2026: दुनिया के सबसे अनोखे रोबोट्स; कोई खेल रहा पिंग-पोंग, तो कोई कर रहा बॉक्सिंग

एआई टूल्स ऐसा क्यों करने देते हैं?
हालांकि ChatGPT, Gemini जैसे एआई प्लेटफॉर्म्स में सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं, लेकिन ये पूरी तरह अचूक नहीं हैं। रिसर्च में सामने आ चुका है कि साइबर अपराधी इन टूल्स का इस्तेमाल मालवेयर बनाने, स्कैम रिसर्च करने और फर्जी कंटेंट तैयार करने में कर रहे हैं। कुछ एआई मॉडल्स को ‘जेलब्रेक’ करके उनसे गैरकानूनी कंटेंट भी बनवाया जा सकता है।

वाइब स्कैमिंग से बचाव कैसे करें?
  • ऑनलाइन ब्राउजिंग के दौरान किसी भी लिंक या वेबसाइट के URL को ध्यान से जांचें।
  • जहां संभव हो, मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जरूर एक्टिव रखें।
  • अगर कोई ईमेल, कॉल या मैसेज डर दिखाकर तुरंत एक्शन लेने को कहे, तो सतर्क हो जाएं।
  • डिवाइस में भरोसेमंद एंटी-वायरस इस्तेमाल करें और सिस्टम को हमेशा अपडेट रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed