Whatsapp Web: वाट्सएप वेब यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी; जल्द ही ब्राउजर से कर सकेंगे ग्रुप वॉयस और वीडियो कॉल
वाट्सएप वेब यूजर्स के लिए जल्द ही एक बड़ा और उपयोगी अपडेट आ सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मेटा 'वाट्सएप वेब' पर ग्रुप वॉयस और वीडियो कॉलिंग सपोर्ट जोड़ने पर काम कर रहा है। WABetaInfo का कहना है कि यह फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और फिलहाल बीटा यूजर्स को भी उपलब्ध नहीं कराया गया है।
विस्तार
वाट्सएप अपने वेब यूजर्स के लिए एक नया और बहुत काम का फीचर लाने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा अब वाट्सएप वेब पर ग्रुप वॉयस और वीडियो कॉलिंग का सपोर्ट जोड़ने पर काम कर रहा है। WABetaInfo के अनुसार यह फीचर अभी अंडर डेवलपमेंट है, यानी फिलहाल यह बीटा यूजर्स को भी नहीं मिला है।
क्यों खास है यह अपडेट?
अभी वाट्सएप वेब पर कॉलिंग की सुविधाएं सीमित हैं लेकिन इस अपडेट के बाद वेब वर्जन भी मोबाइल और डेस्कटॉप एप जैसा हो जाएगा। अब यूजर्स किसी भी डिवाइस से ग्रुप कॉल जॉइन कर पाएंगे। ये ऑफिस या शेयर कंप्यूटर पर ज्यादा फायदेमंद होगा, जहां सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने की परमिशन नहीं होती। वहां सिर्फ ब्राउजर से ही ग्रुप कॉल करना आसान हो जाएगा।
कितने लोग जुड़ पाएंगे?
रिपोर्ट के मुताबिक, वाट्सएप वेब पर 32 लोगों तक ग्रुप कॉल में शामिल होने की सुविधा मिल सकती है। हालांकि शुरुआत में कंपनी इसे 8 या 16 लोगों की लिमिट के साथ लॉन्च कर सकती है और बाद में बढ़ा सकती है।
कौन-कौन से फीचर्स आ सकते हैं?
ग्रुप कॉलिंग के साथ-साथ वाट्सएप वेब में कुछ और कॉलिंग फीचर्स भी आने की संभावना है।
कॉल शेड्यूलिंग: नाम और डिटेल के साथ कॉल पहले से तय कर सकेंगे
बेहतर इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन: वेब पर कॉल आने पर साफ और बेहतर अलर्ट मिलेगा
शेयर करने लायक कॉल लिंक: कॉल लिंक बनाकर दूसरों को आसानी से इनवाइट कर सकेंगे
फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि यह फीचर सभी यूजर्स के लिए कब आएगा, लेकिन इतना तय है कि आने वाले समय में वाट्सएप वेब का अनुभव मोबाइल एप जैसा ज्यादा स्मूथ होने वाला है।