सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Social Network ›   elon musk x payout update 8 crore rupees prize for oustanding creators details

X Payout: एक्स ने किया बड़ा ऐलान, अगर ये काम जानते हैं तो होगी पैसों की बारिश, मिलेगा 8 करोड़ का ईनाम

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Mon, 19 Jan 2026 11:21 AM IST
विज्ञापन
सार

X Payout Update: एलन मस्क ने साल 2026 को 'क्रिएटर्स का साल' घोषित किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए कमाई के नए नियमों का ऐलान किया है। अब कंपनी बेस्ट आर्टिकल को करोड़ों रुपये का प्राइज भी देगी। जानिए कैसे आप इस सुनहरे मौके का फायदा उठा सकते हैं।

elon musk x payout update 8 crore rupees prize for oustanding creators details
एक्स ने जारी किया नया पेआउट अपडेट - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एलन मस्क अब अपने प्लेटफॉर्म X (पुराना नाम ट्विटर) को लेखकों और पत्रकारों के लिए कमाई का सबसे बड़ा जरिया बनाना चाहते हैं। मस्क ने कहा है कि उनका लक्ष्य X को एक ऐसा मंच बनाना है जहां लोग अपने टैलेंट और कंटेंट के दम पर अपनी पूरी आजीविका चला सकें। प्लेटफॉर्म ने बताया है कि पिछला साल क्रिएटर्स को भुगतान करने के मामले में अब तक का सबसे सफल साल रहा है।
Trending Videos


अब क्रिएटर्स कर सकेंगे ज्यादा कमाई 
@XCreators अकाउंट से 17 जनवरी को किए गए पोस्ट में कंपनी ने बताया कि उसने बीते साल अपने मोनेटाइजेशन प्रोग्राम के लॉन्च के बाद अब तक की सबसे ज्यादा पेआउट दी है। X का कहना है कि वह इस प्रोग्राम को और विस्तार दे रही है, ताकि क्रिएटर्स प्लेटफॉर्म पर ग्रो कर सकें और ज्यादा कमा सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन


X ने बताया कि उसने अपने रेवेन्यू शेयरिंग पूल को दोगुना कर दिया है। यह बढ़ोतरी 2025 में X प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की संख्या बढ़ने के कारण हुई है। कंपनी के मुताबिक, जब प्लेटफॉर्म बढ़ रहा है, तो उसका फायदा क्रिएटर्स को मिलना भी जरूरी है।

लॉन्ग-फॉर्म कंटेंट पर खास फोकस
अब क्रिएटर्स की कमाई का हिसाब थोड़ा बदल गया है। अब क्रिएटर्स की कमाई इस बात पर निर्भर करेगी कि 'प्रीमियम' यूजर्स ने पोस्ट को अपनी होम टाइमलाइन पर कितनी बार देखा है। मस्क का मानना है कि छोटे पोस्ट के मुकाबले लंबे लेख (आर्टिकल) लिखने में ज्यादा मेहनत लगती है, इसलिए अब लंबे आर्टिकल्स को ज्यादा वेटेज दिया जाएगा।

elon musk x payout update 8 crore rupees prize for oustanding creators details
जीत सकते हैं 8 करोड़ का इनाम - फोटो : X
पोस्ट पर जीत सकते हैं 8 करोड़ का इनाम!
X ने सबसे चौंकाने वाला ऐलान $1 मिलियन (करीब 8.3 करोड़ रुपये) के इनाम को लेकर किया है। अगले पेआउट पीरियड के दौरान जिस लेखक का आर्टिकल सबसे शानदार होगा और जो चर्चा का विषय बनेगा, उसे यह भारी-भरकम राशि इनाम में दी जाएगी।
 

इनाम जीतने की शर्तें
  • यूजर का X Premium सब्सक्राइबर होना अनिवार्य है।
  • आर्टिकल पूरी तरह से ओरिजिनल होना चाहिए और कम से कम 1,000 शब्दों का होना चाहिए।
  • विजेता का चुनाव इस आधार पर होगा कि उस आर्टिकल को प्रीमियम यूज़र्स ने कितनी बार देखा और उस पर कितनी चर्चा हुई।
  • फिलहाल यह $1 मिलियन वाला इनाम केवल अमेरिकी यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध है।

क्या नहीं बदला?
प्लेटफॉर्म ने साफ किया है कि ऊंचे प्रीमियम टियर वाले यूजर्स (जैसे Premium+) के व्यूज की कीमत अभी भी छोटे टियर वालों से ज्यादा होगी। साथ ही, फर्जी व्यूज और धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि कोई गलत तरीके से पैसे न कमा सके। जल्द ही क्रिएटर्स के लिए एक नया और विस्तृत 'अर्निग डैशबोर्ड' भी लॉन्च किया जाएगा, जहां वे अपनी पाई-पाई का हिसाब देख सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed