सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   OpenAI May Launch Its First Screenless AI Device in 2026, Built with Jony Ive: Report

OpenAI: ओपनएआई का बड़ा एलान; 2026 में लॉन्च होगा पहला फिजिकल एआई डिवाइस, एपल के पूर्व डिजाइनर से मिलाया हाथ

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Tue, 20 Jan 2026 04:05 PM IST
विज्ञापन
सार

चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई अब एआई सॉफ्टवेयर के बाद हार्डवेयर की दुनिया में भी कदम रखने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 2026 की दूसरी छमाही में अपना पहला फिजिकल एआई डिवाइस लॉन्च कर सकती है, जिसकी सबसे खास बात यह होगी कि इसमें स्क्रीन नहीं होगी और यह पूरी तरह वॉयस कमांड पर काम करेगा।

OpenAI May Launch Its First Screenless AI Device in 2026, Built with Jony Ive: Report
OpenAI (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से दुनिया बदलने के बाद अब चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई स्मार्टफोन और हार्डवेयर की दुनिया में भी उतरने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओपनएआई 2026 की दूसरी छमाही में अपना पहला फिजिकल एआई डिवाइस लॉन्च कर सकती है। खास बात यह है कि यह डिवाइस बिना स्क्रीन के होगा और पूरी तरह वॉयस कमांड पर चलेगा।
Trending Videos

एपल के मशहूर डिजाइनर जॉनी आइव के साथ पार्टनरशिप

ओपनएआई ने इस नए डिवाइस के लिए एपल के पूर्व चीफ डिजाइनर जॉनी आइव के साथ साझेदारी की है। जॉनी आइव वही डिजाइनर हैं जिन्होंने आईफोन, आईपैड और आईपॉड जैसे बड़े प्रोडक्ट्स का डिजाइन बनाया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, ओपनएआई ने 2025 में आइव के हार्डवेयर स्टार्टअप 'आईओ' को करीब 6.5 अरब डॉलर में खरीद लिया था। इस डिवाइस को कंपनी के अंदर 'गमड्रॉप' और 'स्वीटपी' जैसे कोडनेम दिए गए हैं। मकसद है एक ऐसा डिवाइस बनाना जो स्मार्ट भी हो और इस्तेमाल में बहुत आसान भी।
विज्ञापन
विज्ञापन

कैसा होगा ओपनएआई का नया डिवाइस?

अभी तक इसकी कोई आधिकारिक फोटो नहीं आई है लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन जैसा नहीं होगा। इसमें स्क्रीन नहीं होगी और यह एआई और आवाज के जरिए काम करेगा। यह बहुत छोटा और हल्का हो सकता है, जिसका वजन लगभग 10 से 15 ग्राम बताया जा रहा है। इसका डिजाइन पेन या छोटे पॉड जैसा हो सकता है, जिसे आप जेब में रख सकते हैं, कपड़ों पर क्लिप कर सकते हैं या गले में पहन सकते हैं।

इसमें क्या-क्या फीचर्स हो सकते हैं?

इस डिवाइस का फोकस 'एम्बिएंट कम्यूटिंग' पर होगा, यानी यह आपके आसपास के माहौल को समझकर काम करेगा। इसके लिए इसमें कैमरा और माइक्रोफोन दिए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स का कहना है कि यह हाथ से लिखे नोट्स को टेक्स्ट में बदलकर सीधे आपके चैटजीपीटी अकाउंट में सिंक कर सकता है। यानी एप खोलने की जरूरत नहीं, बस आप बोलकर काम करवा पाएंगे।

एक सहायक डिवाइस होगा ओपनएआई का नया डिवाइस

ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इसे 'शॉकिंगली सिंपल' (चौंकाने वाला सरल) डिवाइस बताया है। उनका कहना है कि यह स्मार्टफोन को रिप्लेस नहीं करेगा बल्कि फोन और लैपटॉप के साथ मिलकर एक सहायक डिवाइस की तरह काम करेगा। कंपनी इसे मिनिमल डिजाइन में रखना चाहती है ताकि यह यूजर्स की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए मदद कर सके।

क्या हैं लॉन्च और मैन्युफैक्चरिंग प्लान?

ओपनएआई ने इस डिवाइस को बनाने के लिए फॉक्सकॉन को अपना एक्सक्लूसिव मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर चुना है। कंपनी चीन की लक्सशेयर (Luxshare) पर निर्भरता कम करके अब वियतनाम या अमेरिका में फैक्ट्री लगाने की योजना बना रही है। शुरुआती लक्ष्य 10 करोड़ यूनिट्स बनाने का है। उम्मीद है कि यह डिवाइस 2026 के अंत तक बाजार में आ सकता है, जबकि इसकी पूरी उपलब्धता 2027 तक हो सकती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed