{"_id":"696f596c1f6c60fa5d08fefc","slug":"openai-may-launch-its-first-screenless-ai-device-in-2026-built-with-jony-ive-report-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"OpenAI: ओपनएआई का बड़ा एलान; 2026 में लॉन्च होगा पहला फिजिकल एआई डिवाइस, एपल के पूर्व डिजाइनर से मिलाया हाथ","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
OpenAI: ओपनएआई का बड़ा एलान; 2026 में लॉन्च होगा पहला फिजिकल एआई डिवाइस, एपल के पूर्व डिजाइनर से मिलाया हाथ
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Tue, 20 Jan 2026 04:05 PM IST
विज्ञापन
सार
चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई अब एआई सॉफ्टवेयर के बाद हार्डवेयर की दुनिया में भी कदम रखने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 2026 की दूसरी छमाही में अपना पहला फिजिकल एआई डिवाइस लॉन्च कर सकती है, जिसकी सबसे खास बात यह होगी कि इसमें स्क्रीन नहीं होगी और यह पूरी तरह वॉयस कमांड पर काम करेगा।
OpenAI (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से दुनिया बदलने के बाद अब चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई स्मार्टफोन और हार्डवेयर की दुनिया में भी उतरने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओपनएआई 2026 की दूसरी छमाही में अपना पहला फिजिकल एआई डिवाइस लॉन्च कर सकती है। खास बात यह है कि यह डिवाइस बिना स्क्रीन के होगा और पूरी तरह वॉयस कमांड पर चलेगा।
Trending Videos
एपल के मशहूर डिजाइनर जॉनी आइव के साथ पार्टनरशिप
ओपनएआई ने इस नए डिवाइस के लिए एपल के पूर्व चीफ डिजाइनर जॉनी आइव के साथ साझेदारी की है। जॉनी आइव वही डिजाइनर हैं जिन्होंने आईफोन, आईपैड और आईपॉड जैसे बड़े प्रोडक्ट्स का डिजाइन बनाया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, ओपनएआई ने 2025 में आइव के हार्डवेयर स्टार्टअप 'आईओ' को करीब 6.5 अरब डॉलर में खरीद लिया था। इस डिवाइस को कंपनी के अंदर 'गमड्रॉप' और 'स्वीटपी' जैसे कोडनेम दिए गए हैं। मकसद है एक ऐसा डिवाइस बनाना जो स्मार्ट भी हो और इस्तेमाल में बहुत आसान भी।
विज्ञापन
विज्ञापन