सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   chatgpt rude prompts better answers claims new research Pennsylvania university

नई रिसर्च में दावा: मीठी बातें नहीं, बदतमीजी से पूछने पर सटीक जवाब देता है AI, खुली ChatGPT की पोल

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Tue, 20 Jan 2026 05:09 PM IST
विज्ञापन
सार

क्या आप भी ChatGPT से 'प्लीज' और 'थैंक यू' कहकर बात करते हैं? नई रिसर्च कहती है कि AI से विनम्रता बरतने पर ज्यादा संभावना है कि आपको गलत जवाब मिल सकता है। जानिए क्या कहती है पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की नई रिसर्च।

chatgpt rude prompts better answers claims new research Pennsylvania university
ChatGPT - फोटो : AI जनरेटेड
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अक्सर हम अपने बच्चों को सिखाते हैं कि किसी से भी शालीनता से बात करें। सिर्फ इंसानों से ही नहीं हम एलेक्सा या सीरी जैसे एआई असिस्टेंट से भी विनम्र भाषा में कमांड देते हैं। टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी अक्सर यही माना जाता रहा है कि अगर आप चैटबॉट से जितनी शिष्टाचार के साथ बात करेंगे वह उतना ही बेहतर रिजल्ट देगा। लेकिन अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर एक नई रिसर्च सामने आई है, जिसने इस सोच को ही पूरी तरह पलट दिया है।
Trending Videos


यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया के दो शोधकर्ताओं द्वारा हाल ही में किए गए एक रिसर्च में सामने आया है कि एआई चैटबॉट से अगर सटीक जवाब चाहिए तो उससे विमम्र नहीं बल्कि अपमानजनक लहजे में सवाल पूछने चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


रिसर्च के हैरान करने वाले आंकड़े
शोधकर्ताओं ने अलग-अलग विषयों से जुड़े 50 मूल सवाल चुने। फिर हर सवाल को पांच अलग-अलग अंदाज में दोबारा लिखा गया, जिसमें बहुत विनम्र से लेकर बेहद बदतमीज लहजे में सवाल पूछे गए थे। एक बेहद रूखा सवाल कुछ ऐसा था, “अरे, तुम्हें यह भी नहीं आता? इसे हल करो।” वहीं विनम्र सवाल इस तरह रखा गया, “कृपया इस समस्या पर विचार करें और उत्तर दें।”

chatgpt rude prompts better answers claims new research Pennsylvania university
ChatGPT - फोटो : X
नतीजे हैरान करने वाले रहे। रिसर्च पेपर के मुताबिक, बहुत विनम्र सवालों की सटीकता करीब 80.8% रही, जबकि बेहद रूखे सवालों में यह बढ़कर 84.8% तक पहुंच गई। सबसे ज्यादा शालीन भाषा वाले सवालों की सटीकता सिर्फ 75.8% पाई गई।

पुराने रिसर्च से अलग है यह नतीजा
हालांकि यह नतीजे पिछली रिसर्च से उलट हैं। 2024 में जापान की RIKEN और वासेदा यूनिवर्सिटी की स्टडी में कहा गया था कि बदतमीज सवाल AI के प्रदर्शन को कमजोर करते हैं। वहीं, Google DeepMind के शोध में पाया गया कि सहयोगी और सकारात्मक भाषा से AI बेहतर प्रदर्शन करता है, खासकर गणित जैसे विषयों में।

पेंसिल्वेनिया के शोधकर्ताओं का कहना है कि सवाल के शब्दों में हल्का सा बदलाव भी AI के जवाबों की गुणवत्ता को काफी बदल सकता है। यही वजह है कि AI की विश्वसनीयता और अनुमान लगाने की क्षमता पर सवाल उठते हैं। फिर भी, रिसर्चर्स साफ करते हैं कि वे AI से बदतमीजी करने की सलाह नहीं दे रहे। उनका मानना है कि अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने से हमारे समाज में बातचीत करने के तरीके खराब हो सकते हैं। इससे यूजर एक्सपीरियंस और भविष्य की तकनीक पर बुरा असर पड़ सकता है। मशीन भले ही कमांड पर काम करे, पर हमें अपनी मानवीय गरिमा नहीं भूलनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed