{"_id":"6969eba9679e055cfb0cacba","slug":"top-7-must-have-smart-travel-gadgets-you-should-carry-2026-01-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Travel Gadgets: घूमने-फिरने का है शौक? तो सफर पर निकलने से पहले बैग में जरूर रखें ये 7 गैजेट्स","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Travel Gadgets: घूमने-फिरने का है शौक? तो सफर पर निकलने से पहले बैग में जरूर रखें ये 7 गैजेट्स
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 16 Jan 2026 01:11 PM IST
विज्ञापन
सार
Smart Travel Gadgets: अगर आप ट्रैवल के शौकीन हैं, तो सही गैजेट्स आपकी यात्रा को आसान, सुरक्षित और यादगार बना सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे 7 जरूरी ट्रैवल गैजेट्स के बारे में, जो हर घूमने वाले के बैग में होने चाहिए।
स्मार्ट ट्रैवल गैजेट्स
- फोटो : AI जनरेटेड
विज्ञापन
विस्तार
घूमने-फिरने का शौक किसे नहीं होता? नई जगहें, नया खाना और नए अनुभव, यही तो जिंदगी का असली मजा है। लेकिन, कई बार छोटी-छोटी परेशानियां, जैसे फोन की बैटरी खत्म होना, गलत प्लग की वजह से लैपटॉप चार्ज न कर पाना, या फ्लाइट में बच्चों के रोने की आवाज, आपके ट्रिप का सारा मजा किरकिरा कर सकती हैं। आज के डिजिटल दौर में, स्मार्ट ट्रैवलिंग का मतलब सिर्फ सस्ती टिकट बुक करना नहीं है, बल्कि अपने साथ सही चीजों को साथ में रखना भी है। अगर आप अपनी अगली यात्रा को बिना किसी तनाव के यादगार बनाना चाहते हैं, तो अपने बैकपैक में इन 7 गैजेट्स को जगह जरूर दें।
1. चार्जिंग स्टेशन (Charging Station)
होटल के कमरों में अक्सर प्लग पॉइंट्स की कमी होती है। एक पोर्टेबल चार्जिंग स्टेशन के जरिए आप एक साथ अपने फोन, लैपटॉप, वॉच और कैमरा को चार्ज कर सकते हैं। यह उलझती तारों से भी छुटकारा दिलाता है।
2. पावरबैंक (Powerbank)
सफर में मैप्स देखने या फोटो खींचने से फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। ऐसे में एक हाई-कैपेसिटी पावरबैंक आपका सबसे बड़ा सहारा बनता है। अनजान जगह पर फोन बंद हो जाना बड़ी मुसीबत बन सकता है, जिससे पावरबैंक आपको बचाता है।
यह भी पढ़ें: क्या होता है USB कंडोम, फायदे जान गए तो कहेंगे- वाह क्या चीज है!
3. गिम्बल और सेल्फी स्टिक (Gimbal and Selfie Stick)
अगर आप अपनी यात्रा की बेहतरीन वीडियो और फोटो बनाना चाहते हैं, तो एक गिम्बल काफी मददगार साबित हो सकता है। यह वीडियो में आने वाले झटकों को रोककर उसे प्रोफेशनल लुक देता है। वहीं, एक अच्छी सेल्फी स्टिक ग्रुप फोटोज के लिए परफेक्ट है।
4. स्मार्ट लगेज ट्रैकर (Smart Luggage Tracker)
एयरपोर्ट पर सामान खो जाने का डर सबको सताता है। अपने बैग में एक छोटा सा एयरटैग (AirTag) या स्मार्ट ट्रैकर डाल दें। इससे आप अपने फोन पर अपने सामान की सटीक लोकेशन देख पाएंगे और बेफिक्र होकर घूम सकेंगे।
5. पोर्टेबल सोलर चार्जर (Portable Solar Charger)
अगर आप ट्रेकिंग या कैंपिंग के शौकीन हैं जहां बिजली मिलना मुश्किल है, तो सोलर चार्जर आपके बड़े काम आएगा। इसे बस धूप में रखें और यह आपके डिवाइसेज को चार्ज करने के लिए बिजली बनाना शुरू कर देगा।
यह भी पढ़ें: कार नई हो या पुरानी, जरूर लगवाएं ये 5 स्मार्ट गैजेट्स, हर सफर होना आसान
6. नॉइस-केंसलिंग हेडफोन (Noise-Cancelling Headphones)
फ्लाइट के शोर या बस में लोगों की बात-चीत और रोते हुए बच्चों की आवाज से काफी डिस्टर्बेंस होती है। अगर आपके पास नॉइज-कैंसलिंग हेडफोन होगा तो आप इस परेशानी से बच सकते हैं। हेडफोन पर म्यूजिक शुरु करते ही यह बाहर की आवाजों को पूरी तरह रोक देता है।
7. ई-रीडर या टैबलेट (E-Reader or Tablet)
सफर के दौरान भारी-भरकम किताबें ले जाना मुश्किल होता है। एक ई-रीडर (जैसे Kindle) या टैबलेट में आप हजारों किताबें और फिल्में लोड कर सकते हैं। यह हल्का होता है और लंबे सफर में बोरियत दूर करने का सबसे अच्छा साधन है।
Trending Videos
1. चार्जिंग स्टेशन (Charging Station)
होटल के कमरों में अक्सर प्लग पॉइंट्स की कमी होती है। एक पोर्टेबल चार्जिंग स्टेशन के जरिए आप एक साथ अपने फोन, लैपटॉप, वॉच और कैमरा को चार्ज कर सकते हैं। यह उलझती तारों से भी छुटकारा दिलाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
2. पावरबैंक (Powerbank)
सफर में मैप्स देखने या फोटो खींचने से फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। ऐसे में एक हाई-कैपेसिटी पावरबैंक आपका सबसे बड़ा सहारा बनता है। अनजान जगह पर फोन बंद हो जाना बड़ी मुसीबत बन सकता है, जिससे पावरबैंक आपको बचाता है।
यह भी पढ़ें: क्या होता है USB कंडोम, फायदे जान गए तो कहेंगे- वाह क्या चीज है!
3. गिम्बल और सेल्फी स्टिक (Gimbal and Selfie Stick)
अगर आप अपनी यात्रा की बेहतरीन वीडियो और फोटो बनाना चाहते हैं, तो एक गिम्बल काफी मददगार साबित हो सकता है। यह वीडियो में आने वाले झटकों को रोककर उसे प्रोफेशनल लुक देता है। वहीं, एक अच्छी सेल्फी स्टिक ग्रुप फोटोज के लिए परफेक्ट है।
4. स्मार्ट लगेज ट्रैकर (Smart Luggage Tracker)
एयरपोर्ट पर सामान खो जाने का डर सबको सताता है। अपने बैग में एक छोटा सा एयरटैग (AirTag) या स्मार्ट ट्रैकर डाल दें। इससे आप अपने फोन पर अपने सामान की सटीक लोकेशन देख पाएंगे और बेफिक्र होकर घूम सकेंगे।
5. पोर्टेबल सोलर चार्जर (Portable Solar Charger)
अगर आप ट्रेकिंग या कैंपिंग के शौकीन हैं जहां बिजली मिलना मुश्किल है, तो सोलर चार्जर आपके बड़े काम आएगा। इसे बस धूप में रखें और यह आपके डिवाइसेज को चार्ज करने के लिए बिजली बनाना शुरू कर देगा।
यह भी पढ़ें: कार नई हो या पुरानी, जरूर लगवाएं ये 5 स्मार्ट गैजेट्स, हर सफर होना आसान
6. नॉइस-केंसलिंग हेडफोन (Noise-Cancelling Headphones)
फ्लाइट के शोर या बस में लोगों की बात-चीत और रोते हुए बच्चों की आवाज से काफी डिस्टर्बेंस होती है। अगर आपके पास नॉइज-कैंसलिंग हेडफोन होगा तो आप इस परेशानी से बच सकते हैं। हेडफोन पर म्यूजिक शुरु करते ही यह बाहर की आवाजों को पूरी तरह रोक देता है।
7. ई-रीडर या टैबलेट (E-Reader or Tablet)
सफर के दौरान भारी-भरकम किताबें ले जाना मुश्किल होता है। एक ई-रीडर (जैसे Kindle) या टैबलेट में आप हजारों किताबें और फिल्में लोड कर सकते हैं। यह हल्का होता है और लंबे सफर में बोरियत दूर करने का सबसे अच्छा साधन है।