{"_id":"6969d63ef51387342a0f6f77","slug":"whatsapp-to-bring-profile-cover-photo-feature-like-facebook-2026-01-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"WhatsApp: अब व्हाट्सएप प्रोफाइल में भी लगा सकेंगे कवर फोटो, जल्द आने वाले हैं नए अपडेट","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
WhatsApp: अब व्हाट्सएप प्रोफाइल में भी लगा सकेंगे कवर फोटो, जल्द आने वाले हैं नए अपडेट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 16 Jan 2026 11:40 AM IST
विज्ञापन
सार
WhatsApp Profile Cover Image: व्हाट्सएप जल्द ही एक जबरदस्त फीचर लाने जा रहा है, जिससे आपकी प्रोफाइल पूरी तरह बदल जाएगी। अब यूजर्स फेसबुक की तरह अपनी प्रोफाइल पर कवर फोटो लगा सकेंगे। यह फीचर अभी टेस्टिंग मोड में है और जल्द ही आपके फोन तक पहुंच सकता है।
व्हाट्सएप जल्द लाएगा फेसबुक जैसा फीचर
- फोटो : AI जनरेटेड
विज्ञापन
विस्तार
WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के प्रोफाइल अनुभव को और बेहतर बनाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स अपने WhatsApp प्रोफाइल में कवर फोटो जोड़ सकेंगे। यह फीचर Facebook पर पहले से मौजूद है और अब इसे WhatsApp के iOS और Android दोनों वर्जन के लिए डेवलप किया जा रहा है। फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग स्टेज में है।
प्रोफाइल में कवर इमेज लगा सकेंगे यूजर्स
अगर यह अपडेट रोलआउट होता है, तो प्रोफाइल सेक्शन का लेआउट बदल जाएगा। यूजर्स को प्रोफाइल फोटो, नाम और About सेक्शन के ऊपर एक अलग स्पेस मिलेगा, जहां वे वाइड कवर इमेज लगा सकेंगे। यह फोटो सीधे मोबाइल की गैलरी से चुनी जा सकेगी और जरूरत पड़ने पर इसे कभी भी हटाने का विकल्प भी होगा।
यह भी पढ़ें: अकेले रहने वाले युवाओं के बीच क्यों वायरल हो रहा है यह अनोखा एप? जानें कैसे करता है काम
सेफ्टी का भी रखा गया है ध्यान
इसके साथ ही WhatsApp कवर फोटो के लिए नए प्राइवेसी कंट्रोल्स भी तैयार कर रहा है। ये सेटिंग्स उसी तरह काम करेंगी, जैसे अभी प्रोफाइल फोटो, स्टेटस और लास्ट सीन के लिए होती हैं। यूजर्स तय कर सकेंगे कि उनकी कवर फोटो सभी देख सकें, सिर्फ सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स देखें या फिर कोई भी न देख पाए।
इतना ही नहीं, WhatsApp एक ऐसा विकल्प भी देने वाला है, जिसमें यूजर कुछ खास कॉन्टैक्ट्स को कवर फोटो देखने से रोक सकता है, जबकि बाकी लोगों के लिए यह दिखाई देती रहे। इससे यूजर्स को अपनी प्रोफाइल को लेकर ज्यादा नियंत्रण मिलेगा।
यह भी पढ़ें: हैकर्स के निशाने पर 1.75 करोड़ अकाउंट्स, सेफ रहना है तो 5 बातों की बांध लें गांठ
फिलहाल यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं कराया गया है। कंपनी अभी इसे बेहतर बनाने में जुटी है। उम्मीद है कि पहले इसे बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया जाएगा और फिर धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा।
Trending Videos
प्रोफाइल में कवर इमेज लगा सकेंगे यूजर्स
अगर यह अपडेट रोलआउट होता है, तो प्रोफाइल सेक्शन का लेआउट बदल जाएगा। यूजर्स को प्रोफाइल फोटो, नाम और About सेक्शन के ऊपर एक अलग स्पेस मिलेगा, जहां वे वाइड कवर इमेज लगा सकेंगे। यह फोटो सीधे मोबाइल की गैलरी से चुनी जा सकेगी और जरूरत पड़ने पर इसे कभी भी हटाने का विकल्प भी होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: अकेले रहने वाले युवाओं के बीच क्यों वायरल हो रहा है यह अनोखा एप? जानें कैसे करता है काम
सेफ्टी का भी रखा गया है ध्यान
इसके साथ ही WhatsApp कवर फोटो के लिए नए प्राइवेसी कंट्रोल्स भी तैयार कर रहा है। ये सेटिंग्स उसी तरह काम करेंगी, जैसे अभी प्रोफाइल फोटो, स्टेटस और लास्ट सीन के लिए होती हैं। यूजर्स तय कर सकेंगे कि उनकी कवर फोटो सभी देख सकें, सिर्फ सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स देखें या फिर कोई भी न देख पाए।
इतना ही नहीं, WhatsApp एक ऐसा विकल्प भी देने वाला है, जिसमें यूजर कुछ खास कॉन्टैक्ट्स को कवर फोटो देखने से रोक सकता है, जबकि बाकी लोगों के लिए यह दिखाई देती रहे। इससे यूजर्स को अपनी प्रोफाइल को लेकर ज्यादा नियंत्रण मिलेगा।
यह भी पढ़ें: हैकर्स के निशाने पर 1.75 करोड़ अकाउंट्स, सेफ रहना है तो 5 बातों की बांध लें गांठ
फिलहाल यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं कराया गया है। कंपनी अभी इसे बेहतर बनाने में जुटी है। उम्मीद है कि पहले इसे बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया जाएगा और फिर धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा।