सब्सक्राइब करें

Camera Tips: सिर्फ फोटो-वीडियो नहीं, कमाल का मल्टीटूल है स्मार्टफोन कैमरा, जानें इसके 5 जबरदस्त इस्तेमाल

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Sat, 17 Jan 2026 09:42 AM IST
सार

Smartphone Camera Uses: अधिकतर स्मार्टफोन यूजर्स कैमरे का उपयोग केवल फोटोग्राफी के लिए करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि ये एक पावरफुल मल्टी-परपज टूल भी है। ये फोटो और वीडियो के अलावा भी तमाम काम कर सकती है। क्या-क्या जानिए इस लेख में...
 

विज्ञापन
5 hidden uses of smartphone camera beyond photography
स्मार्टफोन कैमरा - फोटो : AI

लोग महंगे और हाई-मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन तो खरीद लेते हैं, लेकिन उसके कैमरे की असली ताकत से अंजान रहते हैं। उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं होता कि स्मार्टफोन कैमरा सिर्फ फोटो और वीडियो तक सीमित नहीं है, बल्कि ये एक ऐसा स्मार्ट टूल है जिसकी मदद से आप रिमोट की बैटरी चेक करने से लेकर डॉक्यूमेंट स्कैन, नाप-जोख, रियल टाइम ट्रांसलेशन और किसी भी चीज की जानकारी तुरंत हासिल कर सकते हैं। यहां जानिए फोन कैमरे के ऐसे ही उपयोगी और स्मार्ट फीचर्स, जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बना सकते हैं।

Trending Videos
5 hidden uses of smartphone camera beyond photography
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : freepik

रिमोट की बैटरी और खराबी का पता लगाएं

क्या आपके AC या TV का रिमोट काम नहीं कर रहा? अगर नहीं तो ठोकने-पीटने की जरूरत नहीं है। क्योंकि बहुत आसानी से पता लगाया जा सकता है कि आपका रिमोट सही है या खराब हो चुका है। इसके लिए बस अपने फोन का कैमरा खोलें और रिमोट के आगे वाले हिस्से (IR ब्लास्टर) को कैमरे के सामने रखकर बटन दबाएं। यदि कैमरे की स्क्रीन पर बैंगनी या नीली रोशनी दिखती है, तो रिमोट सही है और बैटरी खत्म है। यदि रोशनी नहीं दिखती, तो रिमोट खराब हो सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
5 hidden uses of smartphone camera beyond photography
Magnifying glass - फोटो : freepik

कैमरा बन सकता है मैग्नीफाइंग ग्लास

आजकल स्मार्टफोन कैमरे का जूम और ऑटोफोकस इतना बेहतर हो गया है कि इसे मैग्नीफाइंग ग्लास की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए अगर आपको दवा के पत्तों या किसी दस्तावेज पर लिखे बेहद बारीक अक्षर पढ़ने में दिक्कत होती है तो आपके फोन का कैमरा आपकी आंखों का सहारा बन सकता है। इसके लिए फोन के कैमरे का जूम और ऑटोफोकस इस्तेमाल करें। फ्लैशलाइट ऑन करके आप इसे एक प्रोफेशनल आवर्धक लेंस (Magnifying Glass) की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

5 hidden uses of smartphone camera beyond photography
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : freepik

बिना स्केल के नाप-जोख करना हुआ आसान

कभी-कभी अचानक किसी चीज की लंबाई या चौड़ाई नापने की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में तुरंत इंची टेप ढूंढना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आपके फोन का कैमरा फीते का काम भी कर सकता है। बस आईफोन में Measure एप और एंड्रॉइड में गूगल के AR Measure जैसे एप्स की मदद से आप कैमरे को घुमाकर किसी भी चीज की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई का सटीक अंदाजा लगा सकते हैं।

विज्ञापन
5 hidden uses of smartphone camera beyond photography
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : freepik

भाषा, जानकारी और स्कैनिंग का ऑल-इन-वन टूल

स्मार्टफोन कैमरा आज सिर्फ तस्वीरें खींचने का जरिया नहीं रहा, बल्कि यह एक ऑल-इन-वन स्मार्ट टूल बन चुका है। अगर आप किसी दूसरी भाषा वाले इलाके में हैं या किसी भाषा में लिखा मेन्यू, बोर्ड या डॉक्यूमेंट समझ नहीं आ रहा, तो कैमरे की मदद से आप रियल टाइम ट्रांसलेशन कर सकते हैं। इसके लिए गूगल ट्रांसलेटर एप खोलकर कैमरा मोड ऑन करें और टेक्स्ट को स्कैन करें। फोन तुरंत उस भाषा को आपकी पसंदीदा भाषा में बदलकर दिखा देगा।

इतना ही नहीं, गूगल लेंस स्मार्टफोन कैमरे को एक पावरफुल सर्च इंजन में बदल देता है। किसी भी चीज की फोटो लेकर गूगल लेंस से स्कैन करने पर उससे जुड़ी पूरी जानकारी कुछ ही सेकंड में सामने आ जाती है। चाहे कपड़े हों, जूते, घड़ी या किसी और चीज की। अब इंटरनेट पर घंटों सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed