Apple Messages: iPhone यूजर्स के लिए छुपे खजाने जैसे हैं iMessage के ये 5 दमदार फीचर्स, जानते हैं आप?
iMessage Features: अगर आप iPhone यूजर हैं और Apple Messages (iMessage) का इस्तेमाल सिर्फ टेक्स्ट भेजने के लिए कर रहे हैं, तो आप इसके असली पावर से अंजान हैं। पैसे भेजने से लेकर खुद के स्टिकर बनाने और मैसेज शेड्यूल करने तक iMessage अब एक मजबूत मल्टी-टास्किंग प्लेटफॉर्म बन चुका है। जानें वे 5 जादुई टूल्स जो आपके कम्युनिकेशन को बेसिक से नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकते हैं।
विस्तार
एपल का मैसेज एप अब केवल टेक्स्ट मैसेजिंग टूल नहीं रहा, बल्कि ये एक ऑल-इन-वन कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म बन चुका है। आईफोन यूजर्स के लिए स्टिकर बनाने, एपल कैस से पैसे भेजने, मैसेज शेड्यूल करने, ग्रुप पोल, डिजिटल डूडल और सेफ्टी-फोकस्ड चेक इन जैसे फीचर्स इसे व्हाट्सएप और अन्य मैसेजिंग एप्स से अलग बनाते हैं। खास बात ये है कि ये फीचर्स सीधे मैसेज एप में ही इंटीग्रेटेड हैं और आईफोन इकोसिस्टम के भीतर ज्यादा पावरफुल अनुभव देते हैं।
1. अपनी फोटो से बनाएं पर्सनल स्टिकर
अब बोरिंग इमोजी छोड़िए और अपने स्टीकर भेजकर बात करें। फोन में स्टीकर बनाना बेहद आसान है। इसके लिए अपनी किसी भी पसंदीदा फोटो के सब्जेक्ट पर उंगली दबाकर रखें, बैकग्राउंड हटते ही एड स्टीकर पर टैप करें। आप इसमें पफी या स्पार्कली जैसे इफेक्ट्स भी जोड़ सकते हैं जो फोन हिलाने पर चमकते हैं।
2. सीधे चैट से भेजें कैश मनी
अब पैसे भेजने के लिए Venmo या Zelle जैसे अलग एप्स की जरूरत नहीं है। अगर आपका Apple Cash सेटअप है, तो प्लस मेन्यू से सीधे पैसे भेजें या रिसीव करें। ये पूरी तरह सुरक्षित और झटपट होने वाला प्रोसेस है।
3. सुरक्षा के लिए चेक-इन फीचर
अपनों की सुरक्षा के लिए यह कमाल का टूल है। इसमें अगर आप डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद परिवार को सूचित करना भूल जाते हैं, तो चेक-इन फीचर से आपका iPhone खुद-ब-खुद फैमिली वालों को सूचित कर देगा। इसमें बैटरी लेवल और सिग्नल स्ट्रेंथ जैसी डिटेल्स भी शेयर की जा सकती हैं।
4. भेजें एनिमेटेड डूडल
आप अपनी उंगलियों से स्क्रीन पर ड्रॉ करके उसे एनिमेटेड रूप में भी भेज सकते हैं। इसमें जिसे मैसेज भेजेंगे उसे आपकी ड्राइंग लाइव बनते हुए दिखाई देगी, और ये साधारण टेक्स्ट से कहीं ज्यादा पर्सनल और मजेदार बनाएगी।
5. थर्ड पार्टी एप्स का इंटीग्रेशन
अब iMessage के अंदर ही आप दूसरों को Starbucks गिफ्ट कार्ड भी भेज सकते हैं। इसके साथ ही Game Pigeon जैसे एप्स के जरिए चैट में ही गेम खेल सकते हैं। जैसे-जैसे आप नए एप्स इंस्टॉल करते हैं। आपके फोन के प्लस मेन्यू में नए विकल्प जुड़ते जाएंगे।