सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Tips in Hindi ›   These 5 powerful iMessage features like hidden treasures iPhone users you know about them?

Apple Messages: iPhone यूजर्स के लिए छुपे खजाने जैसे हैं iMessage के ये 5 दमदार फीचर्स, जानते हैं आप?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Sun, 18 Jan 2026 04:16 PM IST
विज्ञापन
सार

iMessage Features: अगर आप iPhone यूजर हैं और Apple Messages (iMessage) का इस्तेमाल सिर्फ टेक्स्ट भेजने के लिए कर रहे हैं, तो आप इसके असली पावर से अंजान हैं। पैसे भेजने से लेकर खुद के स्टिकर बनाने और मैसेज शेड्यूल करने तक iMessage अब एक मजबूत मल्टी-टास्किंग प्लेटफॉर्म बन चुका है। जानें वे 5 जादुई टूल्स जो आपके कम्युनिकेशन को बेसिक से नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकते हैं।

 

These 5 powerful iMessage features like hidden treasures iPhone users you know about them?
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एपल का मैसेज एप अब केवल टेक्स्ट मैसेजिंग टूल नहीं रहा, बल्कि ये एक ऑल-इन-वन कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म बन चुका है। आईफोन यूजर्स के लिए स्टिकर बनाने, एपल कैस से पैसे भेजने, मैसेज शेड्यूल करने, ग्रुप पोल, डिजिटल डूडल और सेफ्टी-फोकस्ड चेक इन जैसे फीचर्स इसे व्हाट्सएप और अन्य मैसेजिंग एप्स से अलग बनाते हैं। खास बात ये है कि ये फीचर्स सीधे मैसेज एप में ही इंटीग्रेटेड हैं और आईफोन इकोसिस्टम के भीतर ज्यादा पावरफुल अनुभव देते हैं।  

Trending Videos

1. अपनी फोटो से बनाएं पर्सनल स्टिकर

अब बोरिंग इमोजी छोड़िए और अपने स्टीकर भेजकर बात करें। फोन में स्टीकर बनाना बेहद आसान है। इसके लिए अपनी किसी भी पसंदीदा फोटो के सब्जेक्ट पर उंगली दबाकर रखें, बैकग्राउंड हटते ही एड स्टीकर पर टैप करें। आप इसमें पफी या स्पार्कली जैसे इफेक्ट्स भी जोड़ सकते हैं जो फोन हिलाने पर चमकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

2. सीधे चैट से भेजें कैश मनी

अब पैसे भेजने के लिए Venmo या Zelle जैसे अलग एप्स की जरूरत नहीं है। अगर आपका Apple Cash सेटअप है, तो प्लस मेन्यू से सीधे पैसे भेजें या रिसीव करें। ये पूरी तरह सुरक्षित और झटपट होने वाला प्रोसेस है।

3. सुरक्षा के लिए चेक-इन फीचर

अपनों की सुरक्षा के लिए यह कमाल का टूल है। इसमें अगर आप डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद परिवार को सूचित करना भूल जाते हैं, तो चेक-इन फीचर से आपका iPhone खुद-ब-खुद फैमिली वालों को सूचित कर देगा। इसमें बैटरी लेवल और सिग्नल स्ट्रेंथ जैसी डिटेल्स भी शेयर की जा सकती हैं।

4. भेजें एनिमेटेड डूडल

 आप अपनी उंगलियों से स्क्रीन पर ड्रॉ करके उसे एनिमेटेड रूप में भी भेज सकते हैं। इसमें जिसे मैसेज भेजेंगे उसे आपकी ड्राइंग लाइव बनते हुए दिखाई देगी, और ये साधारण टेक्स्ट से कहीं ज्यादा पर्सनल और मजेदार बनाएगी।

5. थर्ड पार्टी एप्स का इंटीग्रेशन

अब iMessage के अंदर ही आप दूसरों को Starbucks गिफ्ट कार्ड भी भेज सकते हैं। इसके साथ ही Game Pigeon जैसे एप्स के जरिए चैट में ही गेम खेल सकते हैं। जैसे-जैसे आप नए एप्स इंस्टॉल करते हैं। आपके फोन के प्लस मेन्यू में नए विकल्प जुड़ते जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed