सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Tips in Hindi ›   Now you won waste time Shorts! This YouTube feature curb your addiction learn how

Shorts Timer Feature: अब शॉर्ट्स में नहीं जाया होगा आपका वक्त! यूट्यूब का ये फीचर रोकेगा लत, जानें कैसे ?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Sat, 17 Jan 2026 10:45 AM IST
विज्ञापन
सार

YouTube Shorts Feed Limit: यूट्यूब पर एक आखिरी शॉर्ट्स देखने के चक्कर में एक घंटा कब निकल जाता है पता ही नहीं चलता, लेकिन अब यूट्यूब के धमाकेदार फीचर से आप अपना समय बचा सकते हैं। क्योंकि अब समय बचाना आपके हाथ में है न कि यूट्यूब के। 
 

Now you won waste time Shorts! This YouTube feature curb your addiction learn how
YouTube Shorts - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अब यूट्यूब पर Shorts Feed Limit Feature आ गया है। इसे शॉर्ट्स टाइमर या डेली लिमिट भी कहा जा सकता है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अब ये तय कर सकते हैं कि वे रोज कितनी देर तक यूट्यूब शॉर्ट्स देखेंगे। तय समय पूरा होते ही शॉर्ट्स फीड अपने आप पॉज हो जाएगी और स्क्रीन पर रिमाइंडर दिखाई देगा। ये फीचर खास तौर पर बढ़ते स्क्रीन टाइम, डिजिटल एडिक्शन और बच्चों के ऑनलाइन कंटेंट कंट्रोल को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है।

Trending Videos


यूट्यूब का शॉर्ट्स फीड लिमिट फीचर एक ऐसा टूल है जो यूजर्स को शॉर्ट्स वीडियो देखते समय अनलिमिटेड स्क्रॉलिंग से बचाता है। अक्सर लोग बस एक शॉर्ट और कहते-कहते घंटों स्क्रीन पर समय बिता देते हैं। इसी समस्या को रोकने के लिए यूट्यूब ने ये सुविधा शुरू की है, जिसमें यूजर खुद तय कर सकता है कि वह रोज कितनी देर तक Shorts देखेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़े: YouTube Parental Controls: अब अभिभावक तय करेंगे बच्चे कितनी देर देखेंगे शॉर्ट्स, जानिए नए फीचर्स के बारे में

कैसे काम करेगा ये फीचर?

इसपर आपको सबसे पहले यूट्यूब पर टाइमर सेट करना होगा। आप जितना भी समय 15 मिनट, 30 मिनट या 1 घंटे तय करेंगे, वो पूरा होते ही यूट्यूब एप Shorts फीड को पॉज कर देगा। फिर स्क्रीन पर मैसेज आएगा कि Your Shorts feed is paused for today। हालांकि यूजर चाहें तो इसे डिसमिस कर दोबारा देख सकता है, लेकिन यह रिमाइंडर समय का एहसास जरूर कराएगा।


कहां और कैसे मिलेगा ये ऑप्शन?

ये फीचर फिलहाल यूट्यूब के मोबाइल एप (Android और iOS) में उपलब्ध है। यूजर्स को यूट्यूब एप की सेटिंग्स में जाकर General सेक्शन के अंदर शॉर्ट्स लिमिट फीड या शॉर्ट्स डेली लिमिट का विकल्प मिलता है। अगर अभी किसी यूजर को ये ऑप्शन नहीं दिख रहा है, तो वजह फीचर का चरणबद्ध रोलआउट या एप का पुराना वर्जन हो सकता है।


बच्चों और पैरेंट्स के लिए क्यों है खास?

2026 में यूट्यूब  ने पैरेंटल कंट्रोल्स को और सख्त कर दिया है। अब माता-पिता बच्चों के लिए शॉर्ट्स देखने की लिमिट लॉक कर सकते हैं या चाहें तो शॉर्ट्स पूरी तरह बंद भी कर सकते हैं। ये फीचर बच्चों को डिजिटल एडिक्शन से बचाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

ये भी पढ़े: YouTube Shorts: अब यूट्यूब शॉर्ट्स को 'डिसलाइक' करना नहीं होगा आसान, बटन की जगह और काम दोनों बदल रहे

कब हुआ लॉन्च और क्यों है चर्चा में?

यूट्यूब शॉर्ट्स फीड लिमिट फीचर को अक्तूबर 2025 में लॉन्च किया गया था, लेकिन अभी भी बहुत से यूजर्स इस फीचर से अंजान है। ये ज्यादातर यूजर्स तक पहुंच चुका है। बढ़ते स्क्रीन टाइम, सोशल मीडिया की लत और यूजर्स की शिकायतों के बाद ये फीचर लाने की जरूरत पड़ी।

एक्स्ट्रा कंट्रोल के लिए क्या करें?

अगर कोई यूजर और ज्यादा सख्त कंट्रोल चाहता है, तो वह यूट्यूब के अन्य Digital Wellbeing टूल्स जैसे रिमांइड मी टू टेक अ ब्रेक और बेडटाइम रिमांइडर को भी साथ में ऑन कर सकता है। इससे स्क्रीन टाइम पर और बेहतर नियंत्रण मिल सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed