सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   apple releases update for 13 year old iphone5s

Apple: iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी! एपल ने 13 साल पुराने फोन में फूंकी जान, अब 2027 तक काम करेगा ये मॉडल

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Tue, 27 Jan 2026 03:38 PM IST
विज्ञापन
सार

Apple iOS 12.5.8: आमतौर पर iPhone यूजर तीन-चार साल तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। उसके बाद उससे बोर होने लगते हैं, लेकिन अब नहीं। क्योंकि एपल अब अपने पुराने iPhone को भी अपडेट कर रहा है। जिससे उनमें वर्षों बाद भी कुछ नया होगा। हाल ही में एपल ने 13 साल पुराने iPhone 5s के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर दिया है। जानिए इसमें क्या कुछ खास होगा.. 
 

apple releases update for 13 year old iphone5s
iPhone 5s - फोटो : apple.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एपल ने iPhone 5s के लिए iOS 12.5.8 नाम का स्पेशल अपडेट रिलीज किया है। ये अपडेट उन डिवाइसेस के लिए बनाया गया है जो iOS 12 पर ही अटके हुए थे और नए iOS वर्जन को सपोर्ट नहीं करते। एपल का कहना है कि इस अपडेट के बाद यूजर्स अपने पुराने iPhone को कुछ समय तक और सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल कर सकेंगे।

Trending Videos

किन iPhone मॉडल्स को मिलेगा फायदा?

इस अपडेट का फायदा सिर्फ iPhone 5s को ही नहीं, बल्कि iPhone 5s (लॉन्च: 2013) और iPhone 6 (लॉन्च: 2014) जैसे पुराने iPhones को भी मिलेगा। हालांकि, आज इन स्मार्टफोन्स को कितने लोग इस्तेमाल कर रहे हैं, इसका कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़े: Apple ads update: iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब एपल एप स्टोर पर भर-भर के दिखाएगा विज्ञापन, जानें क्यों

क्यों जरूरी है यह अपडेट?

एपल के अनुसार, iOS 12.5.8 अपडेट में एक महत्वपूर्ण सिस्टम सर्टिफिकेट शामिल है, जो आईफोन, फेसटाइम व अन्य कोर एपल सर्विसेज को सही तरीके से चलाने के लिए जरूरी है। अगर ये अपडेट इंस्टॉल नहीं किया गया, तो ये सेवाएं काम करना बंद कर सकती हैं। बिना इसके आपके फोन में न तो FaceTime चलता और न ही iMessage।

जनवरी 2027 तक मिलती रहेगी सर्विस

एपल ने साफ किया है कि इस अपडेट के बाद iPhone 5s और iPhone 6 पर आईमैसेज और फेसटाइम जैसी कोर सर्विसेज जनवरी 2027 तक काम करती रहेंगी। ये पुराने यूजर्स के लिए बड़ी राहत है। आज की स्मार्टफोन इंडस्ट्री में ज्यादातर कंपनियां 3–4 साल तक अपडेट देती हैं। सैमसंग और गूगल ने हाल ही में 7 साल अपडेट सपोर्ट का एलान है, लेकिन एपल ने 2013 में लॉन्च हुए फोन का 2026 यानी 13 बाद अपडेट दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed