सब्सक्राइब करें

AI के खेल से एक्सपर्ट हुए हैरान: YouTube को डॉक्टर मान रहा गूगल, बीमारी के लिए सजेस्ट कर रहा वीडियो

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Sun, 25 Jan 2026 05:37 PM IST
सार

गूगल पर किसी बीमारी के बारे में पता करते समय AI का जवाब कितनी हद तक भरोसेमंद है? एक नई स्टडी ने इस सवाल को और गहरा कर दिया है। रिपोर्ट बताती है कि हेल्थ से जुड़े सवालों में Google AI Overviews सबसे ज्यादा YouTube का सहारा ले रहा है।

विज्ञापन
google ai overview suggesting youtube videos for health related searches study claims
एआई ओवर व्यू - फोटो : Google
आज के डिजिटल युग में जब भी हमें अपनी सेहत को लेकर कोई छोटी सी उलझन होती है, तो हमारी उंगलियां सबसे पहले फोन के सर्च इंजन की ओर दौड़ती हैं। तकनीक की दुनिया में इस भरोसे को और पुख्ता करने के लिए गूगल ने अपना नया ‘AI ओवरव्यू’ फीचर पेश किया है, जो हर महीने अरबों लोगों के सवालों के जवाब चुटकियों में दे रहा है। लेकिन इस तकनीकी चमक के पीछे एक ऐसी सच्चाई छिपी है, जो आपकी सेहत के साथ-साथ आपके भरोसे को भी हिला सकती है।


गूगल दे रहा यूट्यूब कंटेंट का हवाला
हाल ही में बर्लिन में हुए एक रिसर्च ने तकनीक की दुनिया में खलबली मचा दी है। एसई रैंकिंग (SE Ranking) के शोधकर्ताओं ने गूगल पर स्वास्थ्य से जुड़े 50,000 से अधिक सवालों का विश्लेषण किया। इस रिसर्च का उद्देश्य यह जानना था कि गूगल का AI आधारित फीचर बीमारियों के जवाब देने के लिए किन स्रोतों का उपयोग करता है। परिणाम उम्मीद के बिल्कुल उलट थे। शोध में पाया गया कि गूगल का यह टूल चिकित्सा संबंधी सटीक जानकारी देने के लिए किसी प्रतिष्ठित अस्पताल या सरकारी स्वास्थ्य पोर्टल के बजाय सबसे ज्यादा यूट्यूब (YouTube) पर निर्भर है।
Trending Videos
google ai overview suggesting youtube videos for health related searches study claims
Google Search AI Mode - फोटो : Google
क्या कहते हैं आंकड़े?
स्टडी के मुताबिक, कुल AI Overviews सजेशन में से 4.43% यूट्यूब से थे। यह संख्या किसी भी अस्पताल नेटवर्क, सरकारी हेल्थ पोर्टल, मेडिकल एसोसिएशन या अकादमिक संस्थान से कहीं ज्यादा थी। कुल 4.65 लाख से ज्यादा सजेशन में से 20,621 बार यूट्यूब को रेफर किया गया। इसके बाद जर्मनी का पब्लिक ब्रॉडकास्टर NDR.de और मेडिकल रेफरेंस साइट एमएसडी मैनुअल्स जैसे प्लेटफॉर्म रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
google ai overview suggesting youtube videos for health related searches study claims
Google Search AI Mode - फोटो : Google
YouTube को लेकर चिंता क्यों?
रिसर्चर्स का कहना है कि यूट्यूब कोई मेडिकल पब्लिशर नहीं है। यह एक ओपन वीडियो प्लेटफॉर्म है, जहां कोई भी कंटेंट अपलोड कर सकता है। इसमें डॉक्टर और अस्पताल चैनल भी होते हैं, लेकिन साथ ही बिना मेडिकल ट्रेनिंग वाले इंफ्लुएंसर्स और क्रिएटर्स भी मौजूद हैं। यही वजह है कि हेल्थ से जुड़ी जानकारी के लिए यूट्यूब पर ज्यादा निर्भरता को जोखिम भरा माना जा रहा है। ऐसे में केवल लोकप्रियता के आधार पर दी गई सलाह किसी मरीज के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।
google ai overview suggesting youtube videos for health related searches study claims
यूट्यूब - फोटो : AI
गूगल ने दी सफाई
गूगल ने कहा है कि एआई ओवरव्यू का मकसद फॉर्मेट की परवाह किए बिना हाई-क्वालिटी और भरोसेमंद कंटेंट दिखाना है। कंपनी के मुताबिक, यूट्यूब पर कई लाइसेंस प्राप्त डॉक्टर, अस्पताल और हेल्थ ऑर्गनाइजेशन भी कंटेंट बनाते हैं। गूगल ने यह भी कहा कि यह स्टडी सिर्फ जर्मनी में किए गए जर्मन भाषा के सर्च पर आधारित है, इसलिए इसके नतीजों को दूसरे देशों पर सीधे लागू नहीं किया जा सकता। गूगल का दावा है कि शोध में शामिल 25 यूट्यूब वीडियो में से 96 प्रतिशत मेडिकल चैनलों से जुड़े थे। हालांकि, शोधकर्ताओं ने आगाह किया है कि ये वीडियो एआई द्वारा दिए गए कुल यूट्यूब लिंक का एक प्रतिशत से भी कम हिस्सा हैं, और बाकी बचे 99 प्रतिशत वीडियो की गुणवत्ता पर सवालिया निशान बने हुए हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed