{"_id":"69746536479fc79a4c028ee4","slug":"whatsapp-testing-recent-history-sharing-feature-to-let-new-group-members-see-past-messages-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"WhatsApp: वाट्सएप का नया फीचर; अब नए ग्रुप मेंबर्स भी देख सकेंगे पुरानी चैट, जानिए क्या है खास","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
WhatsApp: वाट्सएप का नया फीचर; अब नए ग्रुप मेंबर्स भी देख सकेंगे पुरानी चैट, जानिए क्या है खास
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:55 AM IST
विज्ञापन
सार
वाट्सएप ग्रुप चैट को ज्यादा उपयोगी बनाने के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसका नाम 'रिसेंट हिस्ट्री शेयरिंग' बताया जा रहा है। इस फीचर के जरिए ग्रुप के मौजूदा सदस्य नए मेंबर्स के साथ पुरानी चैट का हिस्सा शेयर कर सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें पिछले 14 दिनों के अंदर भेजे गए 100 मैसेज तक शेयर किए जा सकते हैं और ये मैसेज अलग रंग में हाईलाइट होकर दिखेंगे।
वाट्सएप (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
वाट्सएप अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए अपडेट लाता रहता है। इसी कड़ी में, कंपनी एक ऐसे बेहतरीन फीचर की टेस्टिंग कर रही है जो ग्रुप चैट के अनुभव को पूरी तरह बदल देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाट्सएप जल्द ही 'रिसेंट हिस्ट्री शेयरिंग' नाम का एक फीचर ला सकता है। इस फीचर की मदद से ग्रुप के मौजूदा सदस्य, ग्रुप में शामिल होने वाले नए सदस्यों के साथ पुरानी चैट हिस्ट्री शेयर कर सकेंगे।
Trending Videos
क्या है यह 'ग्रुप चैट हिस्ट्री' फीचर?
वर्तमान में, जब आप किसी वाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करते हैं तो आपको केवल वही मैसेज दिखाई देते हैं जो आपके ज्वाइन करने के बाद भेजे गए हैं। पुरानी बातचीत या संदर्भ का पता लगाना मुश्किल होता है। टेलीग्राम जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पर पुरानी चैट देखने की सुविधा पहले से है लेकिन वाट्सएप पर इसकी कमी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार
यह फीचर नए मेंबर्स को ग्रुप का उद्देश्य और पुरानी बातों का संदर्भ समझने में मदद करेगा। इसके तहत पिछले 14 दिनों में भेजे गए 100 मैसेज तक शेयर किए जा सकेंगे। शेयर किए गए ये पुराने मैसेज एक अलग रंग में हाईलाइट होंगे, ताकि नए और पुराने मैसेज में अंतर साफ पता चले।