Delete Your ChatGPT: चैटजीपीटी एप से डिलीट करना है अकाउंट? जानिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
अगर आप चैटजीपीटी का इस्तेमाल बंद करना चाहते हैं और अपना अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो यह काम आप मोबाइल एप (एंड्रॉयड/आईफोन) से आसानी से कर सकते हैं। अकाउंट डिलीट होने के बाद यह प्रक्रिया पूरी तरह परमानेंट होती है। आपकी चैट हिस्ट्री, अकाउंट डाटा और API से जुड़ी जानकारी हट जाती है और इसे वापस रिकवर नहीं किया जा सकता। इस लेख में हम आपको चैटजीपीटी एप से अकाउंट डिलीट करने के 4 आसान स्टेप्स बताएंगे।
विस्तार
अगर आप अब चैटजीपीटी की सेवाएं इस्तेमाल नहीं करना चाहते और अपना अकाउंट हमेशा के लिए बंद करना चाहते हैं तो यह काम आप चैटजीपीटी मोबाइल एप (एंड्रॉयड या आईफोन) से आसानी से कर सकते हैं। लेकिन शुरू करने से पहले यह समझना जरूरी है कि अकाउंट डिलीट करने का क्या मतलब होता है।
अकाउंट डिलीट करने पर क्या होगा?
अकाउंट डिलीट होना पूरी तरह परमानेंट है। एक बार हटाने के बाद इसे वापस नहीं लाया जा सकता। आपकी चैट हिस्ट्री, API सेवाएं और अकाउंट से जुड़ा डाटा खत्म हो जाएगा। आप उसी ईमेल से दोबारा नया अकाउंट नहीं बना पाएंगे। ओपनएआई के सिस्टम से आपकी चैट और आपकी सेटिंग्स/पसंद हट जाती हैं। हालांकि कानूनी कारणों से कुछ डाटा कुछ समय के लिए रखा जा सकता है।
चैटजीपीटी एप से अकाउंट डिलीट करने के 4 आसान स्टेप्स
स्टेप 1: एप का मेनू खोलें
अपने फोन में चैटजीपीटी एप खोलें। ऊपर बाईं तरफ दो लाइन (मेनू) पर टैप करें।
स्टेप 2: सेटिंग्स में जाएं
मेनू में नीचे स्क्रॉल करें और सबसे नीचे अपनी प्रोफाइल आइकन पर टैप करें। फिर अपने नाम के पास वाले तीन डॉट (⋮) पर टैप करें। इससे सेटिंग्स खुल जाएगी।
स्टेप 3: डाटा कंट्रोल्स चुनें
सेटिंग्स में नीचे जाएं और डाटा कंट्रोल्स सेक्शन ढूंढें।
स्टेप 4: डिलीट अकाउंट करें
डाटा कंट्रोल्स में डिलीट अकाउंट पर टैप करें। अब एक चेतावनी दिखेगी कि यह प्रक्रिया स्थायी है। उसे पढ़कर कंफर्म कर दें।
डिलीट करने से पहले जरूरी बातें
अगर आपके पास चैटजीपीटी प्लस जैसी कोई सब्सक्रिप्शन चालू है तो उसे पहले अलग से कैंसिल करें (खासकर अगर पेमेंट गूगल प्ले स्टोर या एपल एप स्टोर से हो रहा हो)। अपनी जरूरी चैट का बैकअप ले लें। अकाउंट और डाटा पूरी तरह हटने में 30 दिन तक लग सकते हैं।