{"_id":"697305ca87e0fdc16f093996","slug":"amazon-health-ai-one-medical-healthcare-assistant-india-global-2026-01-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अमेजन ने पेश किया Health AI असिस्टेंट: अब चुटकियों में मिलेगी मेडिकल सलाह, 'चैटजीपीटी हेल्थ' से होगी टक्कर","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
अमेजन ने पेश किया Health AI असिस्टेंट: अब चुटकियों में मिलेगी मेडिकल सलाह, 'चैटजीपीटी हेल्थ' से होगी टक्कर
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 23 Jan 2026 10:53 AM IST
विज्ञापन
सार
अमेजन ने अपने 'वन मेडिकल' (One Medical) मेंबर्स के लिए एक क्रांतिकारी 'हेल्थ AI' असिस्टेंट पेश किया है। यह टूल न केवल आपके मेडिकल रिकॉर्ड के आधार पर सलाह देगा, बल्कि अपॉइंटमेंट बुक करने और दवाएं मैनेज करने में भी मदद करेगा। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में यह एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
अमेजन हेल्थ एआई असिस्टेंट
- फोटो : Amazon
विज्ञापन
विस्तार
अमेजन ने अपने हेल्थकेयर बिजनेस को और मजबूत करते हुए नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल, हेल्थ AI (Health AI) लॉन्च कर दिया है। यह खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो अमेजन की प्राइमरी केयर चेन, 'वन मेडिकल' के सदस्य हैं। इस कदम के साथ Amazon, OpenAI और Anthropic जैसी कंपनियों की कतार में शामिल हो गया है, जिन्होंने हाल ही में AI आधारित हेल्थ फीचर्स पेश किए हैं। यह कोई साधारण चैटबॉट नहीं है। यह अमेजन की बेडरॉक सर्विस की एडवांस तकनीक का इस्तेमाल करता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह आपकी पिछली बीमारियों, लैब रिपोर्ट और चल रही दवाओं को समझकर आपको व्यक्तिगत सलाह देता है।
यह टूल आपके लिए क्या-क्या कर सकता है?
कई भरोसेमंद सोर्स से लेता है जानकारी
अमेजन के मुताबिक, हेल्थ एआई के जवाब लाइसेंस प्राप्त और प्रोपाइटरी डेटा, मेडिकल एक्सपर्ट्स द्वारा सत्यापित जानकारी और कुछ मामलों में पब्लिकली उपलब्ध डेटा पर आधारित होते हैं। यह फीचर One Medical एप में दिखाई देता है, जिसे अमेजन ने 2023 में 3.9 अरब डॉलर में खरीदा था।
डॉक्टर का विकल्प नहीं है हेल्थ एआई
अगर आप हेल्थ एआई को डॉक्टर का विकल्प समझ रहे हैं तो ऐसा नहीं है। कंपनी ने साफ किया है कि हेल्थ एआई किसी बीमारी का निदान या इलाज करने के लिए नहीं है और यह डॉक्टर का विकल्प भी नहीं है। अमेजन के मुताबिक, हेल्थ एआई डॉक्टर और मेडिकल टीम की मदद के लिए है, उनकी जगह लेने के लिए नहीं। यह टूल मरीजों के सामान्य सवालों के जवाब दे सकता है और डॉक्टर से बात करने से पहले उन्हें बेहतर तैयारी में मदद कर सकता है।
इसमें ऐसे क्लिनिकल प्रोटोकॉल शामिल हैं, जो गंभीर लक्षणों की स्थिति में मरीज को सीधे डॉक्टर से मिलने की सलाह देते हैं। अमेजन ने यह भी भरोसा दिलाया है कि इस टूल के साथ होने वाली मरीजों की निजी बातचीत को उनके आधिकारिक मेडिकल रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया जाएगा, जिससे डेटा की गोपनीयता पूरी तरह सुरक्षित रहती है।
दूसरे एआई हेल्थ टूल्स से कैसे अलग?
अमेजन का यह नया फीचर सीधे तौर पर ओपन-एआई के ChatGPT Health और एंथ्रोपिक के 'क्लाउड' जैसे एआई फीचर्स को चुनौती दे रहा है। अमेज़न के अनुसार, उनका टूल अन्य विकल्पों की तुलना में अधिक व्यावहारिक है क्योंकि इसमें मरीजों को अलग से कोई फाइल अपलोड करने या बाहरी एप्स जोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती। अमेजन हेल्थ सर्विसेज का मानना है कि जहां अन्य एआई बॉट्स केवल सामान्य जानकारी साझा करते हैं, वहीं उनका हेल्थ एआई मरीज की हेल्थ हिस्ट्री को समझता है और जरूरत के अनुसार वास्तविक कदम उठाने की सलाह देता है। यह तकनीक जवाब देने और वास्तविक देखभाल प्रदान करने के बीच के अंतर को कम करती है।
Trending Videos
यह टूल आपके लिए क्या-क्या कर सकता है?
- हेल्थ एआई अमेजन की बेडरॉक सर्विस पर आधारित लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स का इस्तेमाल करता है।
- यह आपकी सेहत से जुड़े जटिल सवालों के आसान जवाब देगा।
- अगर आपको डॉक्टर से मिलना है, तो यह आपकी ओर से वन मेडिकल के डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट फिक्स कर सकता है।
- यह आपको याद दिलाएगा कि कौन सी दवा कब लेनी है और दवाओं को मैनेज करने में मदद करेगा।
- कंपनी का दावा है कि इसकी जानकारी भरोसेमंद है क्योंकि इसका डेटा मेडिकल एक्सपर्ट्स द्वारा जांचा गया है।
कई भरोसेमंद सोर्स से लेता है जानकारी
अमेजन के मुताबिक, हेल्थ एआई के जवाब लाइसेंस प्राप्त और प्रोपाइटरी डेटा, मेडिकल एक्सपर्ट्स द्वारा सत्यापित जानकारी और कुछ मामलों में पब्लिकली उपलब्ध डेटा पर आधारित होते हैं। यह फीचर One Medical एप में दिखाई देता है, जिसे अमेजन ने 2023 में 3.9 अरब डॉलर में खरीदा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉक्टर का विकल्प नहीं है हेल्थ एआई
अगर आप हेल्थ एआई को डॉक्टर का विकल्प समझ रहे हैं तो ऐसा नहीं है। कंपनी ने साफ किया है कि हेल्थ एआई किसी बीमारी का निदान या इलाज करने के लिए नहीं है और यह डॉक्टर का विकल्प भी नहीं है। अमेजन के मुताबिक, हेल्थ एआई डॉक्टर और मेडिकल टीम की मदद के लिए है, उनकी जगह लेने के लिए नहीं। यह टूल मरीजों के सामान्य सवालों के जवाब दे सकता है और डॉक्टर से बात करने से पहले उन्हें बेहतर तैयारी में मदद कर सकता है।
इसमें ऐसे क्लिनिकल प्रोटोकॉल शामिल हैं, जो गंभीर लक्षणों की स्थिति में मरीज को सीधे डॉक्टर से मिलने की सलाह देते हैं। अमेजन ने यह भी भरोसा दिलाया है कि इस टूल के साथ होने वाली मरीजों की निजी बातचीत को उनके आधिकारिक मेडिकल रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया जाएगा, जिससे डेटा की गोपनीयता पूरी तरह सुरक्षित रहती है।
दूसरे एआई हेल्थ टूल्स से कैसे अलग?
अमेजन का यह नया फीचर सीधे तौर पर ओपन-एआई के ChatGPT Health और एंथ्रोपिक के 'क्लाउड' जैसे एआई फीचर्स को चुनौती दे रहा है। अमेज़न के अनुसार, उनका टूल अन्य विकल्पों की तुलना में अधिक व्यावहारिक है क्योंकि इसमें मरीजों को अलग से कोई फाइल अपलोड करने या बाहरी एप्स जोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती। अमेजन हेल्थ सर्विसेज का मानना है कि जहां अन्य एआई बॉट्स केवल सामान्य जानकारी साझा करते हैं, वहीं उनका हेल्थ एआई मरीज की हेल्थ हिस्ट्री को समझता है और जरूरत के अनुसार वास्तविक कदम उठाने की सलाह देता है। यह तकनीक जवाब देने और वास्तविक देखभाल प्रदान करने के बीच के अंतर को कम करती है।