{"_id":"697337453ea6c6e9520a66b3","slug":"elon-musk-predicts-ai-will-surpass-humanity-s-collective-intelligence-within-5-years-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"WEF: दावोस में एलन मस्क की बड़ी भविष्यवाणी; 5 साल में संपूर्ण मानव जाति से ज्यादा बुद्धिमान हो जाएगा एआई","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
WEF: दावोस में एलन मस्क की बड़ी भविष्यवाणी; 5 साल में संपूर्ण मानव जाति से ज्यादा बुद्धिमान हो जाएगा एआई
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Fri, 23 Jan 2026 02:25 PM IST
विज्ञापन
सार
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में एलन मस्क ने एआई के भविष्य को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ती कंप्यूटिंग पावर के कारण आने वाले 5 वर्षों में एआई इंसानों की सामूहिक बुद्धिमत्ता यानी पूरी मानव जाति के ज्ञान से भी आगे निकल सकती है। मस्क के मुताबिक, इस साल के अंत या अगले साल तक ऐसा एआई आ सकता है जो किसी एक इंसान से ज्यादा समझदार हो।
Elon Musk @WEF
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में एआई के भविष्य को लेकर बड़ा दावा किया है। मस्क के मुताबिक, अगले 5 वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) इंसानों की 'सामूहिक बुद्धिमत्ता' यानी पूरी मानव जाति के ज्ञान से भी आगे निकल सकती है। उन्होंने यह बात ब्लैकरॉक के चेयरमैन और सीईओ लॉरेंस फिंक के साथ बातचीत में कही। मस्क ने बताया कि कंप्यूटिंग ताकत बहुत तेजी से बढ़ रही है और एआई आधारित सिस्टम धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था में शामिल हो रहे हैं।
Trending Videos
1) कब तक होगा यह बड़ा बदलाव?
मस्क का कहना है कि सुपर-ह्यूमन इंटेलिजेंस की दिशा में बदलाव इसी दशक में बहुत तेज रफ्तार से होगा। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक या अगले साल तक ऐसा एआई आ सकता है जो किसी एक इंसान से ज्यादा समझदार हो। और आज से करीब 5 साल बाद, एआई पूरी मानवता से भी ज्यादा बुद्धिमान हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन