सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Elon Musk Predicts AI Will Surpass Humanity’s Collective Intelligence Within 5 Years

WEF: दावोस में एलन मस्क की बड़ी भविष्यवाणी; 5 साल में संपूर्ण मानव जाति से ज्यादा बुद्धिमान हो जाएगा एआई

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Fri, 23 Jan 2026 02:25 PM IST
विज्ञापन
सार

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में एलन मस्क ने एआई के भविष्य को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ती कंप्यूटिंग पावर के कारण आने वाले 5 वर्षों में एआई इंसानों की सामूहिक बुद्धिमत्ता यानी पूरी मानव जाति के ज्ञान से भी आगे निकल सकती है। मस्क के मुताबिक, इस साल के अंत या अगले साल तक ऐसा एआई आ सकता है जो किसी एक इंसान से ज्यादा समझदार हो।

Elon Musk Predicts AI Will Surpass Humanity’s Collective Intelligence Within 5 Years
Elon Musk @WEF - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में एआई के भविष्य को लेकर बड़ा दावा किया है। मस्क के मुताबिक, अगले 5 वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) इंसानों की 'सामूहिक बुद्धिमत्ता' यानी पूरी मानव जाति के ज्ञान से भी आगे निकल सकती है। उन्होंने यह बात ब्लैकरॉक के चेयरमैन और सीईओ लॉरेंस फिंक के साथ बातचीत में कही। मस्क ने बताया कि कंप्यूटिंग ताकत बहुत तेजी से बढ़ रही है और एआई आधारित सिस्टम धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था में शामिल हो रहे हैं।
Trending Videos

1) कब तक होगा यह बड़ा बदलाव?

मस्क का कहना है कि सुपर-ह्यूमन इंटेलिजेंस की दिशा में बदलाव इसी दशक में बहुत तेज रफ्तार से होगा। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक या अगले साल तक ऐसा एआई आ सकता है जो किसी एक इंसान से ज्यादा समझदार हो। और आज से करीब 5 साल बाद, एआई पूरी मानवता से भी ज्यादा बुद्धिमान हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

2) ह्यूमनॉइड रोबोट्स और टेस्ला ऑप्टिमस

मस्क ने बताया कि सिर्फ सॉफ्टवेयर ही नहीं, रोबोटिक्स में भी तेजी से प्रगति हो रही है। टेस्ला का ह्यूमनॉइड रोबोट 'ऑप्टिमस' (Optimus) पहले ही फैक्ट्रियों में छोटे-मोटे काम करना शुरू कर चुका है। मस्क के अनुसार, आने वाले समय में ह्यूमनॉइड रोबोट्स का विकास और भी तेजी से होगा।

3) आम लोगों तक कब पहुंचेंगे ये रोबोट?

मस्क और लॉरेंस फिंक के अनुमान के मुताबिक, ये रोबोट जल्द ही फैक्ट्री से बाहर निकलकर आम ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध हो सकते हैं। पहले ये फैक्ट्रियों में ज्यादा जटिल काम सीखेंगे, फिर कंपनी इन्हें आम लोगों को बेचना शुरू कर सकती है।

4) सुरक्षा होगी सबसे जरूरी

मस्क ने कहा कि रोबोट्स को बाजार में लाने से पहले उनकी सुरक्षा और भरोसेमंद होने पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। जब तक रोबोट बहुत सुरक्षित, विश्वसनीय और काम में सक्षम साबित नहीं हो जाते, तब तक इन्हें आम लोगों के लिए नहीं उतारा जाएगा। उन्होंने इसकी तुलना टेस्ला कारों में सॉफ्टवेयर के विकास से की और कहा कि आगे चलकर आप रोबोट्स को भी 'लगभग कोई भी काम' करने के लिए कह सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed