{"_id":"6970d795f1512ec029069e33","slug":"netflix-to-bring-reels-like-vertical-video-feed-feature-to-rival-instagram-youtube-2026-01-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"इंस्टाग्राम-यूट्यूब से टक्कर लेगा नेटफ्लिक्स: ला रहा है 'रील्स' वाला फीचर, एप पर एंगेजमेंट बढ़ाना लक्ष्य","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
इंस्टाग्राम-यूट्यूब से टक्कर लेगा नेटफ्लिक्स: ला रहा है 'रील्स' वाला फीचर, एप पर एंगेजमेंट बढ़ाना लक्ष्य
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 21 Jan 2026 07:12 PM IST
विज्ञापन
सार
Netflix Vertical Video Feed: नेटफ्लिक्स अपने मोबाइल एप में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। इंस्टाग्राम और यूट्यूब को टक्कर देने के लिए कंपनी 2026 में नया वर्टिकल वीडियो फीड और वीडियो पॉडकास्ट फीचर लाएगी, जिससे यूजर्स के लिए नई फिल्में और शो खोजना अब काफी रोमांचक और आसान हो जाएगा।
नेटफ्लिक्स
- फोटो : AI जनरेटेड
विज्ञापन
विस्तार
दुनिया की सबसे बड़ी स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स (Netflix) ने अपने मोबाइल एप के कायाकल्प की तैयारी कर ली है। कंपनी अब टिक-टॉक और इंस्टाग्राम की तरह एक वर्टिकल वीडियो फीड लाने जा रही है। इसका मतलब है कि अब आपको फिल्में या वेब सीरीज ढूंढने के लिए केवल थंबनेल पर निर्भर नहीं रहना होगा, बल्कि आप छोटे वीडियो क्लिप्स को स्वाइप करके अपनी पसंद का कंटेंट चुन सकेंगे। कंपनी का लक्ष्य 2026 के अंत तक इस नए डिजाइन को सभी यूजर्स के लिए पेश करना है।
सीईओ ने दी बदलाव की जानकारी
इस बड़े बदलाव की जानकारी कंपनी ने अपनी चौथी तिमाही की अर्निंग कॉल के दौरान दी। नेटफ्लिक्स के को-CEO ग्रेग पीटर्स के मुताबिक, नया मोबाइल एप 2026 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज लोग मोबाइल पर जिस तरह वीडियो देखते हैं, यह अपडेट उसी व्यवहार को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है।
अब तक नेटफ्लिक्स ट्रेलर और थंबनेल के जरिए कंटेंट दिखाता रहा है, लेकिन कंपनी मानती है कि शॉर्ट क्लिप्स के जरिए दर्शकों को लंबे कंटेंट तक लाना ज्यादा असरदार हो सकता है। इसी सोच के तहत वर्टिकल वीडियो फीड को एप के रीडिजाइन का केंद्र बनाया गया है। यह फॉर्मेट उन लोगों को जाना-पहचाना लगेगा जो पहले से Instagram, TikTok या YouTube Shorts इस्तेमाल करते हैं। Netflix मई से इस आइडिया की टेस्टिंग कर रहा है, जहां यूजर्स को शोज़ और फिल्मों के छोटे क्लिप्स दिखाए गए। अब कंपनी इसे और आगे बढ़ाने की तैयारी में है।
वीडियो पॉडकास्ट की दुनिया में नेटफ्लिक्स की एंट्री
नए वर्टिकल फीड में वीडियो पॉडकास्ट जैसे नए फॉर्मेट्स का कंटेंट भी शामिल किया जाएगा। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने वीडियो पॉडकास्ट की दुनिया में कदम रखा है, जहां अब तक YouTube का दबदबा रहा है। पिछले हफ्ते Netflix ने अपने पहले ओरिजिनल वीडियो पॉडकास्ट लॉन्च किए, जिनमें जाने-माने चेहरे शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी ने बड़े पॉडकास्ट प्लेटफॉर्म्स से साझेदारी कर उनके मौजूदा वीडियो पॉडकास्ट कंटेंट को भी Netflix पर लाने की शुरुआत की है। ऐसे में वर्टिकल वीडियो फीड यूजर्स के लिए इस नए कंटेंट को ढूंढना आसान बना देगा।
नेटफ्लिक्स ने कहा है कि कंपनी खुद को सोशल मीडिया एप में बदलना नहीं चाहती। कंपनी के मुताबिक, यह कदम नकल करने के लिए नहीं, बल्कि नए प्रयोग और बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए उठाया जा रहा है।
कंपनी ने जारी किया रेवेन्यू
साल 2025 में नेटफ्लिक्स का रेवेन्यू 45.2 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जिसमें विज्ञापन से होने वाली कमाई 1.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा रही। इसके अलावा, चौथी तिमाही में नेटफ्लिक्स के पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या 325 मिलियन के पार पहुंच गई, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बना हुआ है।
Trending Videos
सीईओ ने दी बदलाव की जानकारी
इस बड़े बदलाव की जानकारी कंपनी ने अपनी चौथी तिमाही की अर्निंग कॉल के दौरान दी। नेटफ्लिक्स के को-CEO ग्रेग पीटर्स के मुताबिक, नया मोबाइल एप 2026 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज लोग मोबाइल पर जिस तरह वीडियो देखते हैं, यह अपडेट उसी व्यवहार को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब तक नेटफ्लिक्स ट्रेलर और थंबनेल के जरिए कंटेंट दिखाता रहा है, लेकिन कंपनी मानती है कि शॉर्ट क्लिप्स के जरिए दर्शकों को लंबे कंटेंट तक लाना ज्यादा असरदार हो सकता है। इसी सोच के तहत वर्टिकल वीडियो फीड को एप के रीडिजाइन का केंद्र बनाया गया है। यह फॉर्मेट उन लोगों को जाना-पहचाना लगेगा जो पहले से Instagram, TikTok या YouTube Shorts इस्तेमाल करते हैं। Netflix मई से इस आइडिया की टेस्टिंग कर रहा है, जहां यूजर्स को शोज़ और फिल्मों के छोटे क्लिप्स दिखाए गए। अब कंपनी इसे और आगे बढ़ाने की तैयारी में है।
वीडियो पॉडकास्ट की दुनिया में नेटफ्लिक्स की एंट्री
नए वर्टिकल फीड में वीडियो पॉडकास्ट जैसे नए फॉर्मेट्स का कंटेंट भी शामिल किया जाएगा। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने वीडियो पॉडकास्ट की दुनिया में कदम रखा है, जहां अब तक YouTube का दबदबा रहा है। पिछले हफ्ते Netflix ने अपने पहले ओरिजिनल वीडियो पॉडकास्ट लॉन्च किए, जिनमें जाने-माने चेहरे शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी ने बड़े पॉडकास्ट प्लेटफॉर्म्स से साझेदारी कर उनके मौजूदा वीडियो पॉडकास्ट कंटेंट को भी Netflix पर लाने की शुरुआत की है। ऐसे में वर्टिकल वीडियो फीड यूजर्स के लिए इस नए कंटेंट को ढूंढना आसान बना देगा।
नेटफ्लिक्स ने कहा है कि कंपनी खुद को सोशल मीडिया एप में बदलना नहीं चाहती। कंपनी के मुताबिक, यह कदम नकल करने के लिए नहीं, बल्कि नए प्रयोग और बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए उठाया जा रहा है।
कंपनी ने जारी किया रेवेन्यू
साल 2025 में नेटफ्लिक्स का रेवेन्यू 45.2 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जिसमें विज्ञापन से होने वाली कमाई 1.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा रही। इसके अलावा, चौथी तिमाही में नेटफ्लिक्स के पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या 325 मिलियन के पार पहुंच गई, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बना हुआ है।