सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Top 10 Tourist Cities With the Fastest Mobile Internet Speeds: Doha Leads the List

Mobile Internet Speeds: क्या आप जानते हैं दुनिया में सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट कहां मिलता है? देखिए टॉप 10 लिस्ट

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Thu, 22 Jan 2026 09:26 AM IST
विज्ञापन
सार

आज के समय में ट्रैवल के दौरान तेज मोबाइल इंटरनेट होना बेहद जरूरी हो गया है। सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो शेयर करने से लेकर मैप्स के जरिए रास्ता ढूंढने तक, अच्छी कनेक्टिविटी यात्रा को आसान बनाती है। इस लेख में हम आपको दुनिया के टॉप 10 पर्यटक शहरों के बारे में बताएंगे जहां यात्रियों को सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट स्पीड मिलती है। 

Top 10 Tourist Cities With the Fastest Mobile Internet Speeds: Doha Leads the List
Best Countries with Mobile Internet - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज के दौर में यात्रा करते समय अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी होना बेहद जरूरी है। चाहे सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करना हो या रास्ता खोजने के लिए मैप का इस्तेमाल करना हो, तेज इंटरनेट सफर को आसान बना देता है। इस लेख में हम आपको दुनिया के उन शीर्ष 10 पर्यटक शहरों की सूची बताने वाले हैं जहां आपको सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट स्पीड मिलती है। दोहा से लेकर बीजिंग तक इन शहरों की इंटरनेट स्पीड आपको चौंका देगी।
Trending Videos

1. दोहा, कतर




दोहा 354.5 Mbps की जबरदस्त स्पीड के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। यहां पर्यटकों को स्ट्रीमिंग, नेविगेशन और सोशल मीडिया शेयरिंग के लिए बेहद शानदार और बेरोक-टोक कनेक्टिविटी मिलती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

2. दुबई, यूएई 




दुबई 351.8 Mbps की स्पीड के साथ दूसरे स्थान पर है। शहर के किसी भी आकर्षण पर घूमते समय यात्रियों के लिए ऑनलाइन जुड़े रहना यहां बहुत आसान है।

3. अबू धाबी, यूएई 




यूएई की राजधानी अबू धाबी में 325.9 Mbps की स्पीड मिलती है, जो पर्यटकों को शहर घूमते वक्त एक बेहतरीन ऑनलाइन अनुभव सुनिश्चित करती है।

4. रियाद, सऊदी अरब 




रियाद में औसतन 273.7 Mbps की स्पीड मिलती है, जिससे पर्यटरों को पूरे शहर में बिना किसी रुकावट के इंटरनेट इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है।

5. कोपेनहेगन, डेनमार्क 




कोपेनहेगन 255.9 Mbps की स्पीड मुहैया कराता है, जिससे यात्रियों को मैप्स, स्ट्रीमिंग और अन्य ऑनलाइन सेवाओं तक तुरंत पहुंच मिलती है।

6. पोर्टो, पुर्तगाल 




पोर्टो में 243.6 Mbps की स्पीड रिकॉर्ड की गई है, जो पर्यटकों को शहर में नेविगेट करने और ऑनलाइन कंटेंट का कुशलतापूर्वक आनंद लेने में मदद करती है।

7. ओस्लो, नॉर्वे 




ओस्लो 240.7 Mbps की स्पीड देता है, जो चलते-फिरते स्ट्रीमिंग, ब्राउजिंग और सोशल मीडिया के उपयोग के लिए एकदम सही है।

8. लिस्बन, पुर्तगाल 




लिस्बन 218.0 Mbps की स्पीड प्रदान करता है, जिससे यात्री बिना किसी देरी के अपने एप्स और मनोरंजन का उपयोग कर सकते हैं।

9. शंघाई, चीन 




शंघाई 214.1 Mbps की स्पीड ऑफर करता है, जिससे पर्यटकों के लिए शहर को एक्सप्लोर करते समय ऑनलाइन रहना सुविधाजनक हो जाता है।

10. बीजिंग, चीन 




बीजिंग में 202.5 Mbps की स्पीड रिकॉर्ड की गई है, जो नेविगेशन, स्ट्रीमिंग और संचार के लिए एक विश्वसनीय मोबाइल इंटरनेट अनुभव सुनिश्चित करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed