{"_id":"6970aa7adf4bc7df3f0acfae","slug":"5-expert-tips-to-get-better-awnsers-from-chatgpt-gemini-ai-chatbots-prompts-guide-2026-01-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ChatGPT से चाहिए सटीक जवाब? अपनाएं ये 5 प्रो टिप्स और एआई को बनाएं अपना सबसे स्मार्ट साथी","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
ChatGPT से चाहिए सटीक जवाब? अपनाएं ये 5 प्रो टिप्स और एआई को बनाएं अपना सबसे स्मार्ट साथी
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 21 Jan 2026 04:00 PM IST
सार
ChatGPT और Gemini जैसे एआई चैटबॉट्स के जवाब देने का तरीका पारंपरिक सर्च इंजन से बेहद अलग है। चैटबॉट्स आपको काफी पर्सनलाइज्ड और विस्तृत जवाब देते हैं। लेकिन इसके लिए आपको सवाल पूछने का तरीका भी आना चाहिए।
विज्ञापन
1 of 6
प्रो टिप्स से बने चैटजीपीटी में एक्सपर्ट
- फोटो : AI जनरेटेड
Link Copied
एआई के इस दौर में इंटरनेट पर सर्च करने का तरीका अब तेजी से बदल रहा है। पहले जहां हम किसी चीज के बारे में सर्च करने के लिए गूगल या बिंग पर निर्भर थे, वहीं आज सर्च इंजन की जगह एआई चैटबट्स तेजी से ले रहे हैं। अब लोग चैटजीपीटी या जेमिनी जैसे एआई चैटबॉट से किसी टॉपिक के बारे में डिटेल में जानकारी हासिल लेते हैं। एआई चैटबॉट्स एक पारंपरिक सर्च इंजन से बढ़कर कहीं ज्यादा व्यक्तिगत, सटीक और विस्तृत जवाब देते हैं। इसी वजह से कॉलेज स्टूडेंट्स से लेकर प्रोफेशनल्स तक अपने काम में एआई चैटबॉट्स का सहारा ले रहे हैं।
लेकिन इसके लिए आपको इन्हें कमांड देना की कला आनी चाहिए। अगर आप एआई से सवाल पूछने के स्मार्ट तरीके समझ गए तो आपके कई काम चुटकियों में हो सकते हैं। यहां हम आपको ChatGPT और Gemini से बेहतर आउटपुट लेने के लिए ऐसे 5 एक्सपर्ट तरीके बता रहे हैं जो आपके बहुत काम आएंगे:
Trending Videos
2 of 6
ChatGPT
- फोटो : AI
1. रोल प्रॉम्प्टिंग का करें इस्तेमाल
बेहतर जवाब पाने के लिए चैटबॉट को एक किरदार देना बहुत कारगर होता है। अगर आप उससे कहेंगे, "मुझे यह बात 12 साल के बच्चे की तरह समझाओ," तो वह बहुत आसान भाषा का इस्तेमाल करेगा। वहीं, अगर आप उसे कहेंगे कि आपको एक अनुभवी प्रोफेसर की तरह इस विषय का विश्लेषण समझाओ, तो चैटबॉट आपको बहुत गहरा और प्रोफेशनल जवाब देगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
ChatGPT
- फोटो : X
2. उदाहरण देकर समझाएं
चाहे आप ईमेल लिखवा रहे हों या किसी रिपोर्ट का सारांश, उदाहरण देना सबसे अच्छा तरीका है। अगर आप चाहते हैं कि एआई आपके स्टाइल में ईमेल लिखे, तो उसे अपने पुराने लिखे हुए ईमेल का एक सैंपल जरूर दिखाएं। आप जितने ज्यादा उदाहरण देंगे, एआई उतना ही सटीक जवाब तैयार कर पाएगा।
4 of 6
ChatGPT
- फोटो : अमर उजाला
3. संदर्भ बताना न भूलें
चैटबॉट को यह बताना बहुत जरूरी है कि आप कोई सवाल क्यों पूछ रहे हैं। आप क्या पहले से जानते हैं और आपको जवाब से क्या उम्मीद है? क्या आप कोई शोध कर रहे हैं या बस अपनी जिज्ञासा शांत कर रहे हैं? जितना अधिक संदर्भ होगा, एआई उतना ही बेहतर तरीके से आपकी जरूरत को समझ पाएगा।
विज्ञापन
5 of 6
चैटजीपीटी
- फोटो : Social Media
4. जवाब का अंदाज तय करें
आप चाहते हैं कि जवाब सुनने में कैसा लगे? अगर आप कोई नई भाषा सीख रहे हैं, तो आप कह सकते हैं कि जवाब "उत्साहजनक और शिक्षाप्रद" हो। अगर आपको केवल जानकारी चाहिए, तो उसे "छोटा और डेटा पर आधारित" रखने को कहें। आप हास्यप्रद, गंभीर या व्यंग्यात्मक जैसे विशेषणों का उपयोग करके जवाब का लहजा बदल सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।