सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   Apple Services Down Worldwide, India Hit Hard as App Store, iTunes and Apple TV Face Major Outage

Apple Services Outage: दुनिया भर में ठप हुईं एपल की सेवाएं; एप स्टोर और आईक्लाउड डाउन, यूजर्स परेशान

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Wed, 21 Jan 2026 04:36 PM IST
विज्ञापन
सार

एपल यूजर्स के लिए आज सुबह मुश्किलों भरी रही क्योंकि भारत समेत दुनिया भर में एपल की कई प्रमुख सेवाएं अचानक ठप हो गईं। रिपोर्ट्स के अनुसार, यूजर्स को एप स्टोर, आईट्यून्स स्टोर और एपल टीवी जैसी सेवाओं को एक्सेस करने में भारी परेशानी हुई, जिससे न तो नए एप डाउनलोड हो पा रहे हैं और न ही कंटेंट खरीदने या स्ट्रीम करने की सुविधा मिल रही है।

Apple Services Down Worldwide, India Hit Hard as App Store, iTunes and Apple TV Face Major Outage
Apple outage - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एपल यूजर्स के लिए आज की सुबह परेशानियों भरी रही। दुनिया भर में और विशेष रूप से भारत में एपल की कई प्रमुख सेवाएं अचानक ठप हो गई हैं। यूजर्स को एप स्टोर, आईट्यून्स स्टोर और एपल टीवी जैसी सेवाओं को एक्सेस करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजर्स न तो नए एप्स डाउनलोड कर पा रहे हैं और न ही कंटेंट खरीद या स्ट्रीम कर पा रहे हैं। इस आउटेज ने न केवल मनोरंजन बल्कि प्रोडक्टिविटी प्लेटफॉर्म्स को भी प्रभावित किया है।
Trending Videos

कौन-कौन सी सेवाएं हुईं प्रभावित?




एपल के 'सिस्टम स्टेटस पेज' के अनुसार, तकनीकी खामियों की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 5:18 बजे हुई। सबसे पहले एप स्टोर और आईट्यून्स स्टोर में दिक्कतें देखी गईं। इसके तुरंत बाद एपल टीवी और एपल टीवी चैनल्स में भी समस्याएं शुरू हो गईं। इससे यूजर्स अपने पसंदीदा शो और चैनल लोड करने में असमर्थ हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

समस्या का दायरा बढ़ा

भारतीय समयानुसार सुबह करीब 6:45 बजे यह समस्या और गंभीर हो गई और इसने अन्य सेवाओं को भी अपनी चपेट में ले लिया। मनोरंजन के अलावा, अब प्रोडक्टिविटी और नेविगेशन टूल्स भी प्रभावित हुए। प्रभावित हुए एप्स में आईवर्क फॉर आईक्लाउड, एक्सकोड क्लाउड (डेवलपर्स के लिए) और एपल मैप्स ट्रैफिक शामिल हैं। इसका मतलब है कि डेवलपर्स के वर्कफ्लो और आम लोगों की नेविगेशन सेवाओं पर भी इस आउटेज का असर पड़ा है।

भारतीय यूजर्स पर असर




भारत में एपल यूजर्स को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एपल यूजर्स न तो नए एप डाउनलोड कर सकते हैं और न ही पुराने एप्स को अपडेट कर पा रहे हैं। आईक्लाउड पर मौजूद डॉक्यूमेंट्स को एक्सेस करना मुश्किल हो गया है। एपल टीवी की स्ट्रीमिंग सेवाएं बाधित हैं। एक्सकोड क्लाउड में दिक्कतों के कारण एप बिल्डिंग और टेस्टिंग में देरी हो रही है। भले ही एपल ने अभी तक इस आउटेज के सटीक कारण का खुलासा नहीं किया है लेकिन यह स्पष्ट है कि भारत में कई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

एपल का क्या कहना है?

एपल ने अपने बयान में कहा है कि यह समस्या 'रुक-रुक कर' हो रही है। इसका मतलब है कि कुछ यूजर्स शायद सेवाओं का इस्तेमाल कर पाएं, जबकि अन्य को 'एरर' का सामना करना पड़े। कंपनी औपचारिक बयान जारी करने के बजाय अपने सिस्टम स्टेटस पेज को अपडेट कर रही है और समस्या को ठीक करने में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed