{"_id":"6970b1e63066d57de300ae65","slug":"apple-services-down-worldwide-india-hit-hard-as-app-store-itunes-and-apple-tv-face-major-outage-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Apple Services Outage: दुनिया भर में ठप हुईं एपल की सेवाएं; एप स्टोर और आईक्लाउड डाउन, यूजर्स परेशान","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
Apple Services Outage: दुनिया भर में ठप हुईं एपल की सेवाएं; एप स्टोर और आईक्लाउड डाउन, यूजर्स परेशान
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Wed, 21 Jan 2026 04:36 PM IST
विज्ञापन
सार
एपल यूजर्स के लिए आज सुबह मुश्किलों भरी रही क्योंकि भारत समेत दुनिया भर में एपल की कई प्रमुख सेवाएं अचानक ठप हो गईं। रिपोर्ट्स के अनुसार, यूजर्स को एप स्टोर, आईट्यून्स स्टोर और एपल टीवी जैसी सेवाओं को एक्सेस करने में भारी परेशानी हुई, जिससे न तो नए एप डाउनलोड हो पा रहे हैं और न ही कंटेंट खरीदने या स्ट्रीम करने की सुविधा मिल रही है।
Apple outage
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
एपल यूजर्स के लिए आज की सुबह परेशानियों भरी रही। दुनिया भर में और विशेष रूप से भारत में एपल की कई प्रमुख सेवाएं अचानक ठप हो गई हैं। यूजर्स को एप स्टोर, आईट्यून्स स्टोर और एपल टीवी जैसी सेवाओं को एक्सेस करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजर्स न तो नए एप्स डाउनलोड कर पा रहे हैं और न ही कंटेंट खरीद या स्ट्रीम कर पा रहे हैं। इस आउटेज ने न केवल मनोरंजन बल्कि प्रोडक्टिविटी प्लेटफॉर्म्स को भी प्रभावित किया है।
एपल के 'सिस्टम स्टेटस पेज' के अनुसार, तकनीकी खामियों की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 5:18 बजे हुई। सबसे पहले एप स्टोर और आईट्यून्स स्टोर में दिक्कतें देखी गईं। इसके तुरंत बाद एपल टीवी और एपल टीवी चैनल्स में भी समस्याएं शुरू हो गईं। इससे यूजर्स अपने पसंदीदा शो और चैनल लोड करने में असमर्थ हो गए।
भारत में एपल यूजर्स को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एपल यूजर्स न तो नए एप डाउनलोड कर सकते हैं और न ही पुराने एप्स को अपडेट कर पा रहे हैं। आईक्लाउड पर मौजूद डॉक्यूमेंट्स को एक्सेस करना मुश्किल हो गया है। एपल टीवी की स्ट्रीमिंग सेवाएं बाधित हैं। एक्सकोड क्लाउड में दिक्कतों के कारण एप बिल्डिंग और टेस्टिंग में देरी हो रही है। भले ही एपल ने अभी तक इस आउटेज के सटीक कारण का खुलासा नहीं किया है लेकिन यह स्पष्ट है कि भारत में कई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।
Trending Videos
कौन-कौन सी सेवाएं हुईं प्रभावित?
एपल के 'सिस्टम स्टेटस पेज' के अनुसार, तकनीकी खामियों की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 5:18 बजे हुई। सबसे पहले एप स्टोर और आईट्यून्स स्टोर में दिक्कतें देखी गईं। इसके तुरंत बाद एपल टीवी और एपल टीवी चैनल्स में भी समस्याएं शुरू हो गईं। इससे यूजर्स अपने पसंदीदा शो और चैनल लोड करने में असमर्थ हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
समस्या का दायरा बढ़ा
भारतीय समयानुसार सुबह करीब 6:45 बजे यह समस्या और गंभीर हो गई और इसने अन्य सेवाओं को भी अपनी चपेट में ले लिया। मनोरंजन के अलावा, अब प्रोडक्टिविटी और नेविगेशन टूल्स भी प्रभावित हुए। प्रभावित हुए एप्स में आईवर्क फॉर आईक्लाउड, एक्सकोड क्लाउड (डेवलपर्स के लिए) और एपल मैप्स ट्रैफिक शामिल हैं। इसका मतलब है कि डेवलपर्स के वर्कफ्लो और आम लोगों की नेविगेशन सेवाओं पर भी इस आउटेज का असर पड़ा है।भारतीय यूजर्स पर असर
भारत में एपल यूजर्स को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एपल यूजर्स न तो नए एप डाउनलोड कर सकते हैं और न ही पुराने एप्स को अपडेट कर पा रहे हैं। आईक्लाउड पर मौजूद डॉक्यूमेंट्स को एक्सेस करना मुश्किल हो गया है। एपल टीवी की स्ट्रीमिंग सेवाएं बाधित हैं। एक्सकोड क्लाउड में दिक्कतों के कारण एप बिल्डिंग और टेस्टिंग में देरी हो रही है। भले ही एपल ने अभी तक इस आउटेज के सटीक कारण का खुलासा नहीं किया है लेकिन यह स्पष्ट है कि भारत में कई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।