{"_id":"697a05697b1ec7fedf028a8e","slug":"google-photos-launches-help-me-edit-ai-feature-speak-or-write-to-make-changes-2026-01-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Google Photos: फोन में बोलकर एडिट होंगी तस्वीरें, गूगल ने लॉन्च किया कमाल का फोटो एडिटिंग फीचर","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
Google Photos: फोन में बोलकर एडिट होंगी तस्वीरें, गूगल ने लॉन्च किया कमाल का फोटो एडिटिंग फीचर
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 28 Jan 2026 06:17 PM IST
विज्ञापन
सार
Google ने भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया फोटो एडिटिंग फीचर लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स सिर्फ बोलकर या लिखकर तस्वीरों में मनचाहा एडिटिंग सकेंगे। जानिए कैसे काम करता है ये नया फीचर।
गूगल फोटोज
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
हमारे साथ अक्सर ये होता है कि हम दोस्तों के साथ कोई फोटो खिंचवाते हैं, लेकिन ऐन वक्त पर फोटो डार्क खिंच जाती है, या हाथ हिलने से फोटो धुंधली आ जाती है। कई बार फोटो में रोशनी की रिफ्लेक्शन या ज्यादा धूप के वजह से तस्वीरें ओवर एक्सपोज्ड हो जाती हैं। फोटो खराब आने के कारण आपका सारा मजा किरकिरा हो जाता है। इन तस्वीरों को आप सोशल मीडिया पर शेयर करने से भी बचते हैं। ऐसी तस्वीरों को देखकर दोस्त भी नाराज हो जाते हैं और कहते हैं- ये कैसी फोटो खींच ली यार?
लेकिन क्या हो अगर आप तस्वीरों में अपने मन मुताबिक सारे बदलाव कर सकें और उसे महज कुछ सकेंड में एकदम परफेक्ट बना दें? दरअसल, गूगल ने अपने Photos एप में ये काम बिल्कुल आसान कर दिया है। अब आपको बस एप को बोलकर ये बताना है कि आपको फोटो में क्या चेंज करना है और एप खुद-ब-खुद सारे काम कर देगा।
Google Photos में बोलकर एडिट करें तस्वीरें
गूगल ने भारत में अपनी लोकप्रिय 'गूगल फोटोज' एप के लिए एक जबरदस्त अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है। गूगल ने इसकी जानकारी अपने एक ब्लॉग पोस्ट में दी है। इस नए फीचर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब यूजर्स को फोटो एडिट करने के लिए कन्फ्यूज करने वाले टूल्स या सेटिंग्स के साथ जूझने की जरूरत नहीं होगी। अब आप बोलकर या टेक्स्ट के जरिए सीधे बता सकते हैं कि आप तस्वीर में क्या बदलाव देखना चाहते हैं। यह सब गूगल के सबसे पावरफुल एआई मॉडल 'जेमिनी' (Gemini) की मदद से संभव हो पाया है। यूजर जैसे ही कहेगा कि फोटो में क्या बदलना है, AI उस निर्देश को समझकर तुरंत एडिट तैयार कर देगा।
फोटो एडिटिंग होगी सेफ
एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों की शिकायत रहती है कि डिफॉल्ट गैलरी एप में फोटो एडिटिंग के ज्यादा ऑप्शन नहीं मिलते हैं। ऐसे में मजबूरन थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल करना पड़ता है। थर्ड पार्टी एप्स न केवल आपके तस्वीरों को स्टोर कर लेते हैं, बल्कि फर्जी एप्स से आपके डेटा का गलत इस्तेमाल होने का खतरा भी रहता है। ऐसे में गूगल ने यूजर्स की एक बड़ी समस्या हल कर दी है। Google Photos यह फीचर यूजर की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। AI, आपके निजी फेस ग्रुप्स में मौजूद तस्वीरों का इस्तेमाल करके ज्यादा सटीक और पर्सनल एडिट्स करता है। इससे फोटो में दिख रहे लोगों के चेहरे और भाव स्वाभाविक बने रहते हैं।
किन लोगों को मिलेगा यह फीचर?
Google के मुताबिक, यह नया AI एडिटिंग फीचर भारत में Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसके लिए फोन में कम से कम 4GB RAM और Android 8.0 या उससे ऊपर का वर्जन होना जरूरी है। फिलहाल यह फीचर अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल, मराठी, तेलुगु, बंगाली और गुजराती भाषाओं में काम कर रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा भारतीय यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकें।
AI फोटो पर लगेगा डिजिटल लेबल
AI से एडिट की गई तस्वीरों को लेकर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए Google ने C2PA कंटेंट क्रिडेंशियल का सपोर्ट भी जोड़ा है। इसके तहत हर AI-एडिटेड फोटो पर एक स्थायी डिजिटल लेबल लगेगा, जिसमें यह जानकारी होगी कि तस्वीर में बदलाव किया गया है और उसका सोर्स क्या है। Google का यह नया कदम दिखाता है कि कंपनी फोटो एडिटिंग को आम यूजर्स के लिए कितना आसान बनाना चाहती है। अब तकनीकी जानकारी के बिना भी लोग अपनी तस्वीरों को प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं। Google का मानना है कि इस अपडेट से फोटो एडिटिंग तेज, सरल और ज्यादा सहज अनुभव बन जाएगी।
कैसे कर सकते हैं फोटो एडिट?
Trending Videos
लेकिन क्या हो अगर आप तस्वीरों में अपने मन मुताबिक सारे बदलाव कर सकें और उसे महज कुछ सकेंड में एकदम परफेक्ट बना दें? दरअसल, गूगल ने अपने Photos एप में ये काम बिल्कुल आसान कर दिया है। अब आपको बस एप को बोलकर ये बताना है कि आपको फोटो में क्या चेंज करना है और एप खुद-ब-खुद सारे काम कर देगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Google Photos में बोलकर एडिट करें तस्वीरें
गूगल ने भारत में अपनी लोकप्रिय 'गूगल फोटोज' एप के लिए एक जबरदस्त अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है। गूगल ने इसकी जानकारी अपने एक ब्लॉग पोस्ट में दी है। इस नए फीचर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब यूजर्स को फोटो एडिट करने के लिए कन्फ्यूज करने वाले टूल्स या सेटिंग्स के साथ जूझने की जरूरत नहीं होगी। अब आप बोलकर या टेक्स्ट के जरिए सीधे बता सकते हैं कि आप तस्वीर में क्या बदलाव देखना चाहते हैं। यह सब गूगल के सबसे पावरफुल एआई मॉडल 'जेमिनी' (Gemini) की मदद से संभव हो पाया है। यूजर जैसे ही कहेगा कि फोटो में क्या बदलना है, AI उस निर्देश को समझकर तुरंत एडिट तैयार कर देगा।
फोटो एडिटिंग होगी सेफ
एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों की शिकायत रहती है कि डिफॉल्ट गैलरी एप में फोटो एडिटिंग के ज्यादा ऑप्शन नहीं मिलते हैं। ऐसे में मजबूरन थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल करना पड़ता है। थर्ड पार्टी एप्स न केवल आपके तस्वीरों को स्टोर कर लेते हैं, बल्कि फर्जी एप्स से आपके डेटा का गलत इस्तेमाल होने का खतरा भी रहता है। ऐसे में गूगल ने यूजर्स की एक बड़ी समस्या हल कर दी है। Google Photos यह फीचर यूजर की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। AI, आपके निजी फेस ग्रुप्स में मौजूद तस्वीरों का इस्तेमाल करके ज्यादा सटीक और पर्सनल एडिट्स करता है। इससे फोटो में दिख रहे लोगों के चेहरे और भाव स्वाभाविक बने रहते हैं।
किन लोगों को मिलेगा यह फीचर?
Google के मुताबिक, यह नया AI एडिटिंग फीचर भारत में Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसके लिए फोन में कम से कम 4GB RAM और Android 8.0 या उससे ऊपर का वर्जन होना जरूरी है। फिलहाल यह फीचर अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल, मराठी, तेलुगु, बंगाली और गुजराती भाषाओं में काम कर रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा भारतीय यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकें।
AI फोटो पर लगेगा डिजिटल लेबल
AI से एडिट की गई तस्वीरों को लेकर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए Google ने C2PA कंटेंट क्रिडेंशियल का सपोर्ट भी जोड़ा है। इसके तहत हर AI-एडिटेड फोटो पर एक स्थायी डिजिटल लेबल लगेगा, जिसमें यह जानकारी होगी कि तस्वीर में बदलाव किया गया है और उसका सोर्स क्या है। Google का यह नया कदम दिखाता है कि कंपनी फोटो एडिटिंग को आम यूजर्स के लिए कितना आसान बनाना चाहती है। अब तकनीकी जानकारी के बिना भी लोग अपनी तस्वीरों को प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं। Google का मानना है कि इस अपडेट से फोटो एडिटिंग तेज, सरल और ज्यादा सहज अनुभव बन जाएगी।
कैसे कर सकते हैं फोटो एडिट?
- Google Photos के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले एप को अपडेट करना होगा।
- एप ओपन करने के बाद आपको उस तस्वीर को सिलेक्ट करना होगा जिसे आप एडिट करना चाहते हैं।
- इसके बाद Edit ऑप्शन में जाकर आपको "Help me edit" पर टैप करना होगा।
- यहां आपको बोलकर या लिखकर बता सकते हैं कि आपको फोटो में क्या बदलाव करने हैं। इसके बाद आप नई फोटो को Save कर सकते हैं।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.
विज्ञापन
विज्ञापन