सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   WhatsApp Launches ‘Strict Account Settings’ to Offer Lockdown-Level Security for High-Risk Users

WhatsApp: वाट्सएप में आया सबसे तगड़ा सिक्योरिटी फीचर, साइबर अटैक पर लगेगा ताला, तुरंत ऑन करें ये नई सेटिंग्स

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Wed, 28 Jan 2026 09:35 AM IST
विज्ञापन
सार

Whatsapp Strict Account Setting: वाट्सएप ने यूजर्स की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए नया 'स्ट्रिक्ट अकाउंट सेटिंग्स' फीचर लॉन्च किया है। यह एक लॉकडाउन-स्टाइल सुरक्षा मोड है, जिसे खास तौर पर पत्रकारों, नेताओं और सार्वजनिक हस्तियों जैसे हाई-रिस्क यूजर्स के लिए तैयार किया गया है।

WhatsApp Launches ‘Strict Account Settings’ to Offer Lockdown-Level Security for High-Risk Users
Whatsapp Strict Account Setting - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेटा के एप वॉट्सएप ने अपने यूजर्स की सुरक्षा के लिए एक नया और बेहद सुरक्षित फीचर पेश किया है। हाल ही में प्राइवेसी को लेकर चल रहे विवादों के बीच कंपनी ने 'स्ट्रिक्ट अकाउंट सेटिंग्स' लॉन्च किया है। यह खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जिन्हें साइबर हमलों का सबसे ज्यादा खतरा रहता है, जैसे कि पत्रकार, नेता या मशहूर हस्तियां।

Trending Videos

क्या है 'स्ट्रिक्ट अकाउंट सेटिंग्स' और यह कैसे काम करता है?

कंपनी ने इसे 'लॉकडाउन-स्टाइल' फीचर कहा है। इसे ऑन करते ही आपके अकाउंट पर एक मजबूत सुरक्षा कवच लग जाता है, जिससे हैकर्स या अनजान लोग आपकी जानकारी चोरी नहीं कर पाएंगे। इसे चालू करते ही अनजान नंबरों से आने वाली कॉल खुद-ब-खुद साइलेंट हो जाएंगी और कोई भी अनजान व्यक्ति आपको फोटो, वीडियो या कोई फाइल नहीं भेज पाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन


सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए यह फीचर मैसेज में आने वाले लिंक का प्रीव्यू बंद कर देता है और अनजान लोगों से आने वाले फालतू मैसेज को रोक देता है। इसे ऑन करते ही टू-स्टेप वेरिफिकेशन अपने आप चालू हो जाता है। साथ ही, आपकी प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस जैसी जानकारी सिर्फ आपके जान-पहचान वालों (कॉन्टैक्ट्स) को ही दिखेगी। इसके अलावा, कोई भी अनजान व्यक्ति आपको किसी भी ग्रुप में अपनी मर्जी से ऐड नहीं कर पाएगा।

इसे कैसे चालू करें?

वॉट्सएप के अनुसार, यूजर्स इस नई सुरक्षा सेटिंग को आसानी से सक्रिय कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सबसे पहले सेटिंग्स में जाना होगा, फिर प्राइवेसी और उसके बाद एडवांस्ड विकल्प को चुनकर 'स्ट्रिक्ट अकाउंट सेटिंग्स' को ऑन करना होगा।


हालांकि, कंपनी ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण शर्त भी रखी है। इस सेटिंग को केवल आपके प्राइमरी डिवाइस (स्मार्टफोन) से ही मैनेज किया जा सकता है। यानी आप वॉट्सएप वेब या विंडोज जैसे किसी भी लिंक्ड डिवाइस के जरिए इस सेटिंग में बदलाव नहीं कर पाएंगे।

विवादों के बीच नई सुरक्षा की पेशकश

यह नया फीचर ऐसे समय में आया है जब वॉट्सएप की सुरक्षा को लेकर कोर्ट में एक केस चल रहा है। मेटा पर आरोप लगा है कि वह यूजर्स के पर्सनल मैसेज देख सकती है और उनका विश्लेषण कर सकती है। हालांकि, वॉट्सएप के हेड विल कैथकार्ट ने इन आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि इस केस का कोई आधार नहीं है और यह सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed