Google Photos: अपनी साधारण फोटो को बनाएं जादुई एआई वीडियो, जानें कैसे काम करता है यह नया फीचर?
Google Photo To Video: गूगल ने अपने गूगल फोटोज एप में नया 'फोटो टू वीडियो' फीचर पेश किया है, जो साधारण तस्वीरों को एआई की मदद से छोटे, एनिमेटेड वीडियो में बदल देता है। इस अपडेट के साथ अब यूजर्स कस्टम टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे वे तय कर पाएंगे कि फोटो में कैसा मूवमेंट, कैमरा एंगल या सिनेमैटिक इफेक्ट चाहिए।
विस्तार
गूगल ने चुपचाप अपने गूगल फोटोज एप में एक ऐसा फीचर पेश किया है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। यह नया अपडेट आपकी साधारण सी गैलरी को एक शक्तिशाली 'मेमोरी क्रिएशन' प्लेटफॉर्म में बदल देता है। इस फीचर का नाम है 'फोटो टू वीडियो', जो यूजर्स को अपनी तस्वीरों को एनिमेट करने और उनमें जान फूंकने के लिए जबरदस्त कंट्रोल और क्रिएटिविटी देता है।
क्या है गूगल फोटोज का 'फोटो टू वीडियो' फीचर?
यह फीचर आपकी एक स्थिर (स्टिल) इमेज को एआई की मदद से एक छोटे वीडियो में बदल देता है। हालांकि, गूगल ने इस फीचर की शुरुआत पिछले साल ही कर दी थी लेकिन तब यह काफी सरल था। पहले इसमें केवल बेसिक मोशन और कुछ प्रीसेट एनिमेशन ही उपलब्ध थे। अब नए अपडेट के बाद इसे पूरी तरह बदल दिया गया है, जिससे आप अपनी पुरानी तस्वीरों को डायनामिक तरीके से बदलकर उन्हें जीवंत कर सकते हैं।
1. कस्टम प्रॉम्ट्स का जादू
इस अपडेट की सबसे बड़ी खासियत इसमें 'टेक्स्ट प्रॉम्ट्स' का जुड़ना है। अब आपको केवल पहले से दिए गए (प्रिसेट) एनिमेशंस तक सीमित नहीं रहना पड़ेगा, बल्कि आप खुद लिखकर यह तय कर पाएंगे कि आपकी फोटो कैसी दिखनी चाहिए। उदाहरण के लिए, आप प्रॉम्ट दे सकते हैं कि "बैकग्राउंड में हल्का मोशन हो" या फिर "सिनेमैटिक कैमरा मूवमेंट" चाहिए। यह फीचर काफी हद तक गूगल के जेमिनी एआई टूल्स की तरह काम करता है, जो सीधे आपकी कल्पना को हकीकत में बदलने की ताकत रखता है।
2. शुरुआती यूजर्स के लिए मददगार
अगर आप एआई प्रॉम्ट्स लिखने में नए हैं तो गूगल आपकी मदद भी करता है। कंपनी कुछ सैंपल प्रॉम्ट्स सुझाती है जिनका उपयोग करके आप अपनी फोटो को वीडियो में बदल सकते हैं। आप इन प्रॉम्ट्स को एडिट कर सकते हैं, उनमें सुधार कर सकते हैं और तब तक एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं जब तक कि आपको मनचाहा रिजल्ट न मिल जाए।
3. इन-बिल्ट ऑडियो
वीडियो तब तक अधूरा है जब तक उसमें आवाज न हो। नए अपडेट में अब ऑटोमैटिक ऑडियो जनरेशन की सुविधा दी गई है। यह आपकी क्लिप्स को इमोशनली और भी प्रभावशाली बनाता है। मोशन और बैकग्राउंड म्यूजिक का यह संगम आपकी स्थिर तस्वीरों को एक छोटी कहानी में बदल देता है।
सीमाएं और उपलब्धता
पहले इस फीचर में काफी पाबंदियां थीं लेकिन कस्टम प्रॉम्ट्स आने के बाद अब यह पूरी तरह काम करती हैं। हालांकि, सुरक्षा और नीतियों के कारण गूगल ने इसमें आयु सीमा लगा रखी है। इस फीचर का इस्तेमाल 18 वर्ष से कम उम्र के यूजर्स नहीं कर पाएंगे।
अन्य नए फीचर्स
गूगल फोटोज लगातार खुद को अपडेट कर रहा है। हाल ही में इसमें 'मीम जनरेटर' जैसा मजेदार टूल भी जोड़ा गया है, जो यूजर्स को क्रिएटिविटी और मनोरंजन का एक नया जरिया देता है। इसके जरिए लोग अपनी फोटो को 'मीम' यानी मजेदार फोटोज में बदल सकेंगे।