शराबबंदी कानून को खुली चुनौती देने वाले युवक को दरभंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शराब के नशे में हाथ में बोतल लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मद्य निषेध विभाग हरकत में आ गया और त्वरित कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के कबीरचक गांव निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र अर्जुन यादव के रूप में हुई है। वायरल वीडियो में अर्जुन यादव नेपाल निर्मित ‘सोफिया’ ब्रांड की देसी शराब की बोतल हाथ में लेकर नशे की हालत में शराबबंदी नीति का मजाक उड़ाते और मुख्यमंत्री के खिलाफ गाली-गलौज करते नजर आ रहा था।
ये भी पढ़ें- Bihar: महिला डॉक्टर से गाली-गलौज पर दरोगा निलंबित, एसएसपी की सख्त कार्रवाई; पुलिस अनुशासन को लेकर बड़ा संदेश
वीडियो की पुष्टि के बाद मद्य निषेध विभाग की टीम ने युवक के ठिकाने का पता लगाया और उसे उसके घर से हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह नशे की हालत में था और किसी अन्य व्यक्ति ने उसके हाथ में शराब की बोतल देकर वीडियो बनवाया था। उसने अपनी गलती मानते हुए माफी भी मांगी है।
मद्य निषेध विभाग, दरभंगा के सहायक आयुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।