SBI Clerk Prelims Result: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट घोषित, 6589 पदों पर होगी भर्ती; जानें अगला चरण
SBI Clerk Prelims Result: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
विस्तार
SBI Clerk Prelims Result 2025 Result: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी अब अपना रिजल्ट SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 20, 21 और 27 सितंबर 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 6589 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिनमें 5180 रेगुलर पद और 1409 बैकलॉग पद शामिल हैं।
श्रेणीवार रिक्तियां
एसबीआई द्वारा क्लर्क पदों पर कुल 6589 रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है। इनमें जनरल कैटेगरी के 2225 पद, EWS के 508 पद, OBC के 1179 पद, अनुसूचित जाति (SC) के 788 पद और अनुसूचित जनजाति (ST) के 450 पद शामिल हैं।
अगला चरण
इस भर्ती की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। सबसे पहले ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) आयोजित की गई, जिसके सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा पास करने के बाद, यदि किसी उम्मीदवार ने 10वीं या 12वीं कक्षा में संबंधित राज्य की स्थानीय भाषा (Local Language) नहीं पढ़ी है, तो उसे उस भाषा में लोकल लैंग्वेज टेस्ट देना होगा।
रिजल्ट चेक करने का तरीका
- सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Careers” (करियर) सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब “SBI Clerk (Junior Associate) Prelims Result 2025” लिंक खोजें।
- उस पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें।
- अब “Submit” पर क्लिक करें।
- इसके बाद, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें।