UPSSSC: यूपीएसएसएससी ने विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम किया घोषित, देखें परीक्षा शेड्यूल और तिथियां
UPSSSC Interview Schedule 2025: आयोग ने विभिन्न पदों के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। साक्षात्कार 18 से 21 नवंबर 2025 तक आयोजित होंगे। अभ्यर्थी अपने पद के अनुसार इंटरव्यू की तारीख और शिफ्ट की जानकारी देख सकते हैं।
विस्तार
UPSSSC: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने पेंटर, सर्वेयर, मैकेनिक ट्रैक्टर, मैकेनिक मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स और सहायक सांख्यिकीय अधिकारी सहित कई पदों के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। इन भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पद के अनुसार इंटरव्यू की तिथियां आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं और उसी के अनुसार अपनी तैयारी कर सकते हैं।
सर्वेयर पदों के लिए 18 अभ्यर्थी हुए शॉर्टलिस्ट
आयोग ने सर्वेयर के दो पदों के लिए साक्षात्कार सूची जारी की है। इनमें एक पद डिप्लोमा/डिग्री धारकों और एक पद एनसीवीटी/एनएसी प्रमाणपत्र धारकों के लिए (दोनों अनारक्षित श्रेणी में) निर्धारित है। इन पदों के लिए कुल 18 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए अर्ह या औपबंधिक रूप से अर्ह पाया गया है।
पेंटर के लिए 75 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए अर्ह घोषित
अनुदेशक (पेंटर) के कुल 6 पदों के लिए 75 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु अर्ह या औपबंधिक रूप से अर्ह पाया है। इनमें 3 पद डिप्लोमा/डिग्री धारकों (अनारक्षित–2, अन्य पिछड़ा वर्ग–1) और 3 पद एनसीवीटी/एनएसी प्रमाणपत्र धारकों (अनारक्षित–1, अनुसूचित जाति–1, अन्य पिछड़ा वर्ग–1) के लिए निर्धारित हैं।
लेदर गुड्स मेकर के लिए 4 अभ्यर्थी पाए गए अर्ह
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेदर गुड्स मेकर के 1 पद (अनारक्षित श्रेणी) के लिए कुल 4 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु अर्ह या औपबंधिक रूप से अर्ह घोषित किया है।
सहायक सांख्यिकीय के लिए 92 अभ्यर्थी पाए गए अर्ह
सहायक सांख्यिकीय अधिकारी के 16 पदों के लिए कुल 92 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए योग्य या औपबंधिक रूप से योग्य पाया गया है। इन पदों की शॉर्टलिस्टिंग (चयन) विज्ञापन में बताई गई अनिवार्य योग्यताओं के आधार पर की गई है:
- उम्मीदवार के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित, गणितीय सांख्यिकी, वाणिज्य, अर्थशास्त्र या सांख्यिकी में स्नातकोत्तर (Post Graduate) डिग्री होनी चाहिए।
- उम्मीदवार के पास DOEACC सोसायटी का ‘O’ लेवल डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से कम से कम एक वर्ष का कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए।
- देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान आवश्यक है।
देखें इंटरव्यू शेड्यूल
आयोग ने विभिन्न तकनीकी और सांख्यिकीय पदों के लिए साक्षात्कार तिथियां घोषित की हैं। उम्मीदवार अपने-अपने पद के अनुसार तय की गई तारीख और शिफ्ट के हिसाब से साक्षात्कार में शामिल होंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार, पेंटर (सामान्य) का इंटरव्यू 18 नवंबर 2025 दोनों शिफ्टों में होगा। सर्वेयर का इंटरव्यू भी 18 नवंबर दूसरी शिफ्ट में होगा। इसके बाद मैकेनिक ट्रैक्टर का इंटरव्यू 19 नवंबर दोनों शिफ्ट में और मैकेनिक मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स का 19 नवंबर दूसरी शिफ्ट में होगा। सहायक सांख्यिकीय अधिकारी का इंटरव्यू 20 नवंबर दोनों शिफ्ट में तथा लेदर गुड्स मेकर का इंटरव्यू 21 नवंबर पहली शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा।